December 29, 2010

क्या आप को नहीं लगता की एक ब्लॉग अख़बार की जरुरत है - - - - - - - mangopeople

                                            ब्लॉग जगत में यदि किसी चीज की बड़ी शिद्दत से कमी महसूस हो रही है तो वो है एक अदद ब्लॉग समाचारपत्र की, क्यों ? देखिये किसी समाचार पत्र की जरुरत क्यों होती है निश्चित रूप से ये जानने के लिए की कहा क्या हो रहा है अब हमारा हिंदी ब्लॉग जगत भी इतना बड़ा हो चूका है की हमें कभी कभी पता ही नहीं चलता है की हम जिन ब्लोगों पर जाते है उनके आलावा दूसरे ब्लोगों पर क्या हो रहा है कही दूर किसी ऐसे ब्लॉग पर जहा हम कभी गये ही नहीं या जहा ज्यादा लोग जाते ही नहीं वहा भी कुछ अच्छा बुरा हो सकता है वहा की हमें तो खबर ही नहीं लगती है | वहा की खबर लगे तो क्या पता कुछ और अच्छे पाठक हमें मिल जाये या कुछ ऐसे पाठक मिल जाये जो हमारे विचारो से मेल खाते हो और कुछ तारीफ वाली टिप्पणिया भी मिले इन विरिधियो के सवालो का जवाब दे देकर तो अब तंग आ चुके है या कुछ नया और अच्छा पढ़ने को मिले |
                                                      कई बार तो ये भी होता है की हम दो चार दिन के लिए ब्लोगिंग से दूर रहे और उसके बाद आये तो पता ही नहीं चलता है की हमारे पीछे क्या क्या हो गया और कोई जोरदार बहस चल रही होती है और हम अनाड़ियो की तरह तब पुछते है की क्या हुआ भाई हमें तो प्रसंग का पता ही नहीं चला जबकि बाकि धुरंधर दे दना दन एक से एक टिप्पणिया वहा दे कर महफ़िल लुट चुके होते है और हम अज्ञानियों की तरह बस सबको पढ़ने के सिवा कुछ नहीं कर पाते है , और कभी कभी किसी ब्लॉग पर कोई झन्नाटेदार विषय पर टिप्पणियों की बारिश हो रही होगी और हम उस पर तब पहुचते है जब मेले का डेरा तम्बू उखड रहा होता है तब लगता है की अब टिप्पणी देने से क्या फायदा काश की हमें पहले ही पता होता की यहाँ पर ये हो रहा है तो हम भी आग में थोडा घी डालते या नमक छिड़कते | अब क्या फायदा सारे बाजीगर तो अपनी बाजीगरी दिखा कर जा चुके है अब तो दर्शक भी नहीं मिलेंगे  अब मेरी बाजीगरी कौन देखेगा  या कभी लगता है की अरे इतने अच्छे विषय का भी लोगों ने विरोध किया है और सबके विरोध  से डर कर अकेला बेचारा लिखने वाला ब्लोगर सबसे माफ़ी मांगे जा रहा है या कुछ घिसा पीटा सा सफाई दे रहा है , तो लगता है की हाय हम यहाँ होते तो लेखक का भरपूर साथ देते और सभी विरोध करने वालो की अकेले बैंड बजा देते और कभी कभी तो ये भी होता है की बेचारा कोई ब्लोगर किसी एक पोस्ट पर आहात हो कर एक अपनी पोस्ट डाल देता है " आज मन बड़ा उदास है " टाईप और पढ़ने वाले बेचारे अपना सर नोचते रहते है की भाई बताया नहीं की हुआ क्या और बस मन उदास है बताओगे की मन क्यों उदास है तब तो कुछ कहा जाये |
                                       मतलब की ये की इस तरह की ढेरो ऐसे कारण है जिसके लिए लगता है की एक ऐसा समाचारपत्र  ब्लॉग जगत में तो होना ही चाहिए जो हम सभी को पूरे ब्लॉग जगत की खबर दे जैसे घर बैठे ही अखबार हमें पूरी दुनिया की खबर देते है | बस उस ब्लॉग अखबार पर जाओ और हमें पता चल जाये की कहा कहा कुछ खास हो रहा है कहा जोरदार बहस हो रही है, कहा लड़ाई हो रही है, कहा पर सब मिल कर एक को धो रहे है, कहा पर कुछ गासिप चल रही है और कहा किस चीज के मजे लिए जा रहे है , ताकि हम भी समय रहते वहा जा कर अपनी टिप्पणियों की आहुति दे सके और पूरे प्रसंग का मजा उठा सके | जरूरत हुआ तो बहती गंगा में हाथ धो लेंगे या कोई पुराना हिसाब चुकता कर लेंगे या चुप चुप मजे ले कर चल देंगे, ब्लॉग जगत में हम से कुछ भी छूटे नहीं |
                                 भाई आज कल संचार का खबरों का जमाना है वो दिन गये जब लोग कहा करते थे की जिस गांव जाना नहीं वहा का पता क्या पूछना | अब तो लोग ढूंढ़ ढूंढ़ कर पिपिली जैसे गांव के बारे में भी खबर रखते है | भाई ऐसा ना हो की विद्वानों की कोई सभा हो और हम कहे की जी हमें पता ही नहीं की मल्लिका शेरावत कौन है | कभी रेखा के दीवाने रहे लोगों को आज भले पता ना हो की रेखा कहा क्या कर रही है पर मल्लिका ,राखी कैटरीना कहा क्या कर रही है सभी को पता रहती है भाई खबरे रखने का जमाना है | खबरे काम आती है क्या कहा ई खबरे कहा काम आती है अब ई भी हम ही बताये|
                                        अपना ब्लॉग जगत अब इतना बड़ा हो गया है की किसी साप्ताहिक पत्रिका से काम नहीं चलेगा इसके लिए तो रोज का एक बुलेटिन चाहिए | जहा तक मेरी समझ है एक बार रोज का बुलेटिन शुरू तो हो जाये कुछे दिन में उसको दिन में दो बार अप डेट करने की नौबत आ जायेगी | ई ना सोचे की मैटेरियल की कमी है भरपूर मैटेरियल यहाँ मिल जायेगा बल्कि लगता है की एक बार शुरू तो हो उसके बाद फिर देखिएगा कैसे धड़ा धड पेज बढाना पड़ेगा | दो चार दिन में ही सभी को इसके फायदे नजर आने लगेंगे | आज की ताजा खबर फलाने के ब्लॉग पर कल दोपहर से एक जोरदार बहस चालू है समाचार लिखे जाने तक टिप्पणियों की संख्या ६० के पार पंहुच चुकी थी | लो जी अख़बार निकने के दो घंटे बाद है टिप्पणियों की संख्या १०० के पार | बहस शुरू करने वाला ब्लोगर सीना फुलाए कहेगा वहा आज तो मेरा ब्लॉग फ्रंट पेज पर था |
                         कुछ और मुख्य समाचार ऐसे होंगे की फला ब्लॉगर ने हास्य  के फुहारों से सभी को भिंगो दिया या ढेकाने ब्लॉग पर का और ख के बीच घमासान छिड़ा हुआ है ,या जनानियों के ब्लॉग पर दो जनानियों और एक जन आपस में भिड़े पड़े है या इस ब्लॉग पर इनकी टिप्पणी से ये आहात हुए या उनका उपहास उड़ाया गया या फिर उनकी टिप्पणी से आहत हो उन्होंने एक पूरी पोस्ट ही दे मारी ,या आज तीसरे दिन भी दोनों ब्लोगरो में पोस्ट प्रति पोस्ट जारी है और अब तो उसमे ई ई ब्लोगर भी शामिल हो कर एक ही विषय में चार और पोस्ट ठेल दी है पाठक झेल सके तो झेल ले , ये हास्य के राजा फला ब्लोगर ने सभी को हंसा हंसा कर लोट पोट कर दिया | अब देखिये कैसे बहस ,वाद विवाद, झगड़ो ,हास परिहास और व्यंग्य से दूर भागने वाले और सार्थक निरर्थक बहस पोस्ट पर बहस करने वाले  ब्लोगर भी कैसे इस तरह की पोस्ट के इंतजाम में लग जायेंगे जिसमे अच्छी खासी बहस झगड़े की गुन्जाईस हो | तब लोग इस बात पर बुरा नहीं मानेगे की आप को बहस की आदत है तब लोग कहेंगे की आप की आदत बड़ी ख़राब है आप बहस नहीं करते है | यदि ये नहीं करेंगे तो साहित्य की सेवा कैसे करेंगे विषय को ऊपर कैसे उठाएंगे |
                                            अब जब बात फ्रंट पेज की हुई है तो पेज थ्री की बात ना हो हो ही नहीं सकता है कोई भी अख़बार बिना पेज थ्री के पूरी हो सकती है क्या | पेज थ्री पर होगा ब्लोगर मिट की फोटो और उससे जुड़े मजेदार चटकारी खबरे | अब ये मत पूछियेगा की चटकारी खबरे क्यों ???? तो पता दू पेज थ्री लोग चटखारी खबरों और रंगीन फोटो के लिए ही देखे उप्स पढ़े जाते है | कई बार ये भी होता है कि कही कोई ब्लोगर मिट हो जाती है और कुछ लोग बेचारे जो काफी दोनों से इसकी बाट जोह रहे होते है उनको पता ही नहीं चलता है | उन बेचारो को तब पता चलता है जब मिट पर पोस्टे आने लगती है | समाचार पत्र निकालने से ये भी फायदा होगा की एक कालम इसके लिए बुक रहेगा जिसपे सिर्फ ये बताया जायेगा की देश के किस हिस्से में कहा कब कोई ब्लोगर मिट होने वाला है | जिसे भी ब्लोगर मिट में जाने की ज्यादा इच्छा है वो इस कालम को पढ़ पढ़ कर सभी मिटो में लोगों से मिट कर सकता है वैसे ब्लॉग जगत में ऐसे मिटनसार लोगों की कोई कमी नहीं है , उनके लिए ये बड़ा काम का होगा और बोनस में फोटो छपेगी वो अलग | बस आप को अपने मिट को कुछ मजेदार चटकारेदार बनाना होगा और कुछ खास बड़का, महान, विवादित ब्लोगरो को बुलाना होगा ताकि खबर भी बने और फोटो देखने को सभी ब्लोगर उत्सुक भी  रहे | यदि ई सब माल मसाला आप के ब्लोगर मिट में नहीं होगा तो आप के मिट को डाल दिया जायेगा कही किसी पीछे के पेज पर | सोचिये ब्लॉग अखबार प्रकाशित होने के बाद होने वाले ब्लोगर मिट कितने धमाकेदार हुआ करेंगे | भाई पेज थ्री पर आने का मजा ही कुछ और होता है | 
                         अब अख़बार है तो कुछ एक्सक्लूसिव खबरे भी होंगी ही जैसे कई बार ये भी होता है की टिप्पणी देने के बाद उस पर विवाद होता है और टिप्पणी और कभी कभी तो पूरी पोस्ट ही हटा दी जाती है | बेचारे बाद में आये पाठको को पता ही नहीं चलता की क्या कहा गया किसने क्या क्या कहा बेचारे मन मसोस कर रह जाते है की एक मजेदार धमाकेदार जानदार और जितने भी दार वाली पोस्ट और टिप्पणी को पढ़ने से वंचित रह गए | तो ये अखबार ऐसी पोस्टो को संभाल कर रखेगा एक एक टिप्पणी सहित | ब्रेकिंग न्यूज फलाने की हटाई गई विवादित टिप्पणी और पोस्ट पूरी की पूरी एक्सक्लूसिव पोस्ट हमारे पास है | बच्चे, महिलाओ और सभ्य, परिवार वाले शाकाहारियो के लिए रात ११ के पहले फ़िल्टर वर्जन बीप के साथ पढ़े और ज्यादा मनोरंजन चाहने वाले मासाहार पसंद करने वालो के लिए रात ११ के बाद पूरी पोस्ट और टिप्पणी लेकिन अपने रिस्क पर पढ़े |
           फिर कुछ लोगों को ये चिंता रहेगी की यहाँ भी गुटबाजी होगी अपने लोगों को अखबार में ज्यादा जगह दी जाएगी | तो फिर उसके जवाब में कुछ और नए अखबार निकलेंगे प्रतियोगिता बढ़ेगी ज्यादा से ज्यादा ब्लोगों को अपने अखबार में जगह दे कर पाठक अपनी तरफ खीचा जायेगा और हम ब्लोगरो की बल्ले बल्ले हो जाएगी | फिर तो किसी के आगे हाथ पैर नहीं जोड़ने पड़ेंगे की भईया ब्लॉग अग्रीगेटर चालू करो चालू करो | अखबार होगा तो विज्ञापन भी मिलेगा और कमाई भी होगी फिर ना कोई बस ऐवे ही एक दिन सब बंद बूंद कर चल देगा |
                अब रही बात की खबर लाने के लिए रिपोर्टर कहा से आयेंगे सारे ब्लोगों पर नजर रखेगा कौन तो मुझे नहीं लगता है की अखबार निकालने वालो को संवाददाता की कमी होगी अरे भाई हर ब्लोगर खुद रिपोर्टर होगा और अपनी खबरे खुद अख़बार मालिक तक पहुचायेगा जितनी मजेदार, धमाकेदार, झन्नाटेदार  ब्लॉग होगा उसे ज्यादा जगह मिलेगी | कम से कम ब्लॉग जगत से थोड़ी नीरसता चली जाएगी जो कुछ कुछ समय बाद वापस आ जाती है ना कोई ढंग का विवाद ना कोई बहस ना कोई ढंग का झगडा और सबसे बुरी बात काफी समय से कोई ढंग का लफडा भी नहीं सुना | ब्लॉग अखबार इस बोझिलता नीरसता को दूर करेगी |
              बोलिये आप का क्या ख्याल है |

38 comments:

  1. waah...tab to maza aa jayega...mera naam bhi chhap jayega isi bahane...waise bikri bhi achhi khasi hogi...:) to kab shuru kar rahi hain ???
    ha ha ha...

    ReplyDelete
  2. हम आपसे पूरी तरह से सहमत हैं !

    ReplyDelete
  3. आइडिया तो कबीले गौर है :)

    ReplyDelete
  4. कबीले को काबिले पढ़ा जाये ....सॉरी .

    ReplyDelete
  5. बहुत सख्‍त जरूरत है

    आपने सुझाया है

    आप ही अमली जामा पहनाइये

    आप ही संपादक और प्रकाशक बन जाइये

    विज्ञापन भी आप और फाइनेंसर भी जिम्‍मेदारी आपकी

    हम तो पढ़ने को रोज ही तैयार मिलेंगे

    और हां
    अंशुमाला जी

    देरी काहे
    की

    गया साल

    आया साल

    एक जनवरी से ही शुरू कर दीजिए

    ब्‍लॉग अखबार हिन्‍दी का

    प्‍याजो की जवानी
    को मत भूलिएगा

    ReplyDelete
  6. nice
    http://loksangharsha.blogspot.com/2010/12/blog-post_170.html

    ReplyDelete
  7. ख्याल एकदम नेक है जी।

    एक कहावत है "जो बोले वो ही कुंडी खोले।" खोलो अब कुंडी आप, शुरू करो अखबार। हमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं। एक ब्लैकमेलर की रिपोर्ट हम भी भेजेंगे:))

    ReplyDelete
  8. .
    .
    .
    अंशुमाला जी,

    अखबार तो नहीं परंतु ऐसी एक ब्लॉग-जीन (ब्लॉग मैगजीन) तो बनी थी पर २००८ से अपडेट नहीं हो रही...

    'इन(in)' थिंग्स पर और गॉसिप पर अनियमित पोस्ट तो आप भी डाल ही सकती हैं अच्छा आइडिया है...

    मैंने एक बार कुछ ऐसा ही किया भी था... देखियेगा...


    ...

    ReplyDelete
  9. बढ़िया व्यंग ....कब शुरू हो रहा है ?

    ReplyDelete
  10. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  11. शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  12. आईडिया बुरा नहीं है

    ReplyDelete
  13. बडा ही नेक ख्याल है जी...
    नूतन वर्ष आपके लिये शुभ और मंगलमय हो...

    ReplyDelete
  14. अमली जामा तो पहनाया जा सकता है। बस जरा कोशिश करनी होगी और सबको आगे आना होगा। पर जरा कोई सीरियस भी तो हो।

    ReplyDelete
  15. हमारीवाणी इस तरह के प्रयास पर काफी दिनों से काम कर रहा है, ब्लॉग पत्रिका के प्रिंट तथा ऑनलाइन संस्करण पर कार्य चल रहा है. ऑनलाइन संस्करण (जो की अभी डिजाईनिंग के चरण में है) के लिए यहाँ चटका (click) लगा कर देख सकते हैं.

    ई-पत्रिका हमारीवाणी
    http://news.hamarivani.com

    ReplyDelete
  16. गहन शोधपूर्ण प्रॉजेक्ट रिपोर्ट है,इसे प्रारम्भ कर ही दिजिए।
    आपका यह श्रम व्यर्थ न जाए।
    अधीरता से प्रतिक्षा रहेगी,'समचारो' की।
    शुभेच्छा।

    ReplyDelete
  17. :) अच्छा रहा व्यंग...
    वैसे शुरू जब हो तो मुझे इन्फोर्म करना नहीं भूलें :) :)

    ReplyDelete
  18. kya gahan soch hai aapki..........:)
    lage haatho sach me shuru kar hi dijiye...
    sayad kabhi hamra photu bhi chhap jaye...aur akbaar me naam ka jo soch man me daba kar rakhe hain, wo purn ho jaye...:D


    jaldi kariye na...
    aur haan hame ek sticker de dijiyega bike pe lagane ke liye, jaise chhutbhaiye patrakar lagate hain PRESS....waise hai ham bhi lagayenge BLOGGER..........:d

    ReplyDelete
  19. आप की बात में दम तो है...बिल्ली की गले में घंटी बांधेगा कौन?

    नीरज

    ReplyDelete
  20. करिये... शुरू करिये... हम आपके साथ हैं.

    ReplyDelete
  21. कंसेप्ट तो तैयार है....बस अब नियुक्ति शुरू करें...प्रधान सम्पादक का पद तो आप ही संभालें...
    बल्कि नेक्स्ट पोस्ट में बाकायदा अलग-अलग पदों के लिए विज्ञापन निकाल दें...देखिए कितने ही अभिच्छु हाज़िर हो जाएंगे..अर्जी लिए..एकदम हिट आइडिया है.:)

    ReplyDelete
  22. rashmi wrote all that i wanted to write
    start it any tech help i am there !!!!!!!!!!!!

    ReplyDelete
  23. फाइनांस की कोनो चिंता न कीजै
    सतीशवाणी है न

    ReplyDelete
  24. @ शेखर जी

    अब क्या पता बड़का बड़का ब्लोगर के नाम छपने के बाद हम लोग जैसे नयके ब्लोगरो के लिए जगह होगी की नही और मैने कब कहा की मै प्रकाशित करने वाली हु मै तो बस लोगों के दिमाग में आइडिया डाल रही हु |


    @ सुरेश जी

    धन्यवाद | अख़बार में एक कार्टूनिस्ट की भी जरुरत होती है आप को तो एक और काम भी मिल जायेगा |


    @ शिखा जी

    देखते है की किसने ज्यादा गौर से बढ़ा |


    @ अविनाश जी

    ये मेरे बस की बात नहीं है मुझे तो ब्लोगिंग में आये अभी साल भी नहीं हुआ | मै तो खुद आप लोगों की तरफ ही देख रही हु | प्याजो की जवानी तो पढ़ ली बोलिये अखबार पढ़ने कब आऊ |

    ReplyDelete
  25. @ सुमन जी

    धन्यवाद |

    @ संजय जी
    लो जी गांव बसा नहीं लुटेरे पहले ही आ गये , ये कहावत आप के ही ब्लॉग पर पढ़ा था | ब्लैकमेलर पर कोई रिपोर्ट बना कर कही रखी है तो संभल जाइये, मुझे तो भविष्य दिख रहा है कलमाड़ी की घर की तरह आप के कंप्यूटर पर wife श्री की रेड पड़ी और कलमाड़ी की तरह ही ब्लैकमेलिंग की सीडी और पत्र की तरह आप की रिपोर्ट भी हाथ आ गया सीधा रेडीमेड सबूत ज्यादा जाँच पड़ताल की जरूरत नहीं कलमाड़ी को पर आपकी तो दी गई एक एक टिप्पणी की जाँच होगी | फिर क्या शिकारी खुद यहाँ शिकार हो गया | फिर देते रहिएगा वैफ को सफाई उम्र भर अब ये ना कहियेगा की देखी जाएगी क्योकि फिर उसके बाद देखने के लिए कुछ बचेगा ही नहीं :))))

    @ प्रवीण जी

    यही तो परेशानी है शुरू तो होता है पर बंद होते भी ज्यादा समय नहीं लगता है | गॉसिप वाली पोस्ट और मै काहे ओखली में मेरा सर डलवा रहे है आप की गॉसिप वाली पोस्ट पढ़ चुकी हु आप मुझसे अच्छा ये काम कर सकते है और सच कहु तो आप की ये पोस्ट ही मेरे ध्यान में थी जब मैंने रात ११ बजे के बाद वाली लाईन लिखी थी | पहली बार हिन्दीवाली गलियों को कही साफ लिखा हुआ पढ़ा था |


    @ संगीता जी

    धन्यवाद |

    ReplyDelete
  26. @ सतीश जी

    धन्यवाद | पढ़ा अविनाश जी ने दूसरी टिप्पणी में क्या कहा है | हम लोग आप के जवाब का इंतजार करेंगे |


    @ पाबला जी

    धन्यवाद | पर कोई सुने तब तो काम बने |



    @ सुशील जी

    धन्यवाद | नया साल आप को भी मुबारक हो |


    @ boletobindas जी

    लो जी आप तो खुद अख़बार वाले है शुरू तो कीजिये मैंने तो पहले ही लिखा है रिपोर्टरों की कोई कमी नहीं होगी |


    @ हमारीवाणी जी

    बहुत बहुत धन्यवाद जी आप ने तो काम भी शुरू कर दिया हम सभी को उसका इंतजार होगा |


    @ सुज्ञ जी

    वही तो मै भी कह रही हु की मेरा श्रम बेकार ना जाये कोई तो काम शुरू करे |

    ReplyDelete
  27. जाते हुए साल में इस धमाकेदार विचार के लिए बधाई। नए साल की शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  28. ब्‍लाग एग्रीगेटर समाचार पत्र के समान ही हैं। लेकिन आपका व्‍यंग्‍य अच्‍छा है।

    ReplyDelete
  29. मुझे आपका व्यंग अच्छा लगा पर लोगों की टिप्पणियों से लगता है की ये एक गंभीर प्रयास है. अब आप ही बेहतर बता पाएंगी की आप इस अखबार को कितनी गंभीरता से ले रही हैं. मैं तो कहीं भी लुडक जाऊंगा थाली के बैगन की तरह.

    ReplyDelete
  30. @ अभी जी

    जैसे ही मुझे पता चलेगा आप को बता दुँगी |


    @ मुकेश जी

    लीजिये जी सब मेरे ही गले में घंटी क्यों बांधे जा रहे है | हा ये अपनी गाड़ी पर प्रेस लिखने वाला आईडिया तो आप ने खूब बताया अब तो हम भी उतावले हो रहे है अपनी कार पर प्रेस लिखने के लिए | आप को भी नए साल की शुभकामनाये |


    @ नीरज जी

    धन्यवाद | लोग मेरे गले में बांध रहे है और मै दूसरा गला ढूंढ़ रही हु |



    @ મલખાન સિંહ जी

    साथ देने के लिए धन्यवाद |


    @ रश्मि जी

    मै तो प्रधान संपादक का पद आप को देने के लिए तन मन से तैयार हु बोलिये पदभार कब से ग्रहण कर रही है बाकि नियुक्तिया आप के जिम्मे |


    @ रचना जी

    बच्ची की जान लेने का इरादा है क्या इतना मुसर सर पर पड़ेगा की खुद क चेहरा और नाम भी याद नहीं रहेगा |

    ReplyDelete
  31. @ अविनाश जी

    सही कहा, खबर पहुचाइए उन तक |


    @ रजनीश जी

    आप सच में पूछ रहे है |


    @ राजेश जी

    विशेष धन्यवाद | आज भी कोई मुझे मजाक में ही सही पत्रकार कह देता है तो ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता है |


    @ अजित जी

    एग्रीगेटर में चटखारेदार मजेदार रिपोर्ट तो नहीं होती ना असली मजा तो उसी में है |


    @ दीप जी

    एग्रीगेटरो का और ब्लॉग के इतिहास भूगोल लिखने का दावा करने वाली पोस्टो का क्या हर्स होता है आप ने नहीं देखा है क्या | उसे देखते हुए तो ब्लॉग अख़बार ओखली में सर देने जैसा होगा | किन्तु प्रोफेशनल लोगों की कमी नहीं है
    जिनका हर काम बहुत ही सीधा और सपाट होता है ,जिस दिन इस धंधे में पैसा आ जायेगा उस दिन ये मुश्किल काम नहीं होगा | बस उस दिन का इंतजार कीजिये |

    ReplyDelete
  32. अंशुमाला जी,
    इस पोस्ट पर तो ब्लोगर लोगों के ही सुझाव आने चाहिये थे सो हम जान बूझकर चुप रहे हमको तो आप अखबार का नाम फाइनल हो तो खबर कर दीजिएगा चाहे तो नाम मे 'खबर हर कीमत पर'टाईप का कोई पुछल्ला जोड सकते है .अलग ही असर पडता है(लीजिए मैं तो सुझाव देने लगा).बहरहाल
    आपको व आपके सभी पाठकों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाऐं

    ReplyDelete
  33. आपकी भाषा देख कर हम तो एकदम खुश हो गए...:) अपनी बोली वार्तालाप में एक अलग मिठास और अपनापन जोड़ देती है...
    वैसे आप हैं कहाँ की ???

    ReplyDelete
  34. अरे हाँ, एकदम दिमागे से उतर गया था...:)
    और जिन्हें जहर बुझा तीर लगता है तो लगे हमें क्या...:)

    ReplyDelete
  35. आप को सपरिवार नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं .

    ReplyDelete