January 20, 2011

बधाई हो आज से देश में नेता , मंत्री पोर्टेबिलिटी की सुविधा सुरु हो गई है - - - - - - - mangopeople

बधाई हो आज से देश में नेता , मंत्री  पोर्टेबिलिटी की सुविधा सुरु हो गई है |
 क्या मंत्री जी अपने विभाग से खुश नहीं है ?
 क्या वो अपने विभाग से परेशान हो गये है ?
 क्या मंत्री जी को अपना विभाग मलाईदार नहीं लग रहा है ?
 क्या मंत्री जी को अपने विभाग से ज्यादा दूसरे विभाग में ज्यादा मलाई दिख रही है ?
 क्या मंत्री जी अब अपने विभाग के सारी मलाई चट कर चुके है और अब वो अपनी भूख मिटाने के लिए दूसरे विभागों की और        नजरे गडाए है ?
 क्या अब मंत्री जी राज्य मंत्री रहते कैबिनेट मंत्री की झूठन खा खा कर उब चुके है अब उन्हें ताजा मलाई खानी है ?
 क्या नेता जी नेतागिरी कर कर थक चुके है अब उन्हें मंत्री बनने की इच्छा जागृत हुई है ?
 क्या मंत्री जी की इच्छा हर विभाग की मलाई खाने की है ?
   तो सभी मंत्रियो और नेताओ के लिए खुशखबरी है देश में अब नेता ,मंत्री पोर्टेबिलिटी सुविधा शुरू हो गई है | नेता वही मंत्री वही बस विभाग बदलिए और काम पर चलिए | अब मंत्री जी को सारी परेशानिया सहते हुए उसी विभाग में पड़े रहने की जरुरत नहीं है वो इस  सुविधा का लाभ उठाये और नेता मंत्री रहते हुए बस अपना विभाग बदल लीजिये |
 बस कॉल कीजिये १० जनपथ पर वहा से एक कोड मिलेगा उसे सीधे मन्नू जी को जा कर दिखाइये और अपनी सारी समस्याओ से निजात पाइये और अपना विभाग बदल डालिए |
पहले ये सुविधा नहीं होने से मंत्री नेताओ को काफी परेशानी होती थी एक बार जब मंत्री पद मिल गया तो मिला गया जो विभाग दिये उसे ही संभालो विभाग बदलने की चेष्टा में आप का मंत्री पद भी जा सकता था और मंत्री जी को परेशानी हो सकती थी किस किस को उन्होंने अपने मंत्री होने का नंबर दे रखा था पुराना कीमती पद चला जायेगा इस डर से मंत्री बेचारे सब सहते हुए उसी विभाग में पड़े रहते थे | पर अब ऐसा नहीं है कुछ भी कीजिये मंत्री पद जाने का कोई डर नहींअब आप को अपने विभागों के ख़राब कमाई से दो चार होने की जरुरत नहीं है तुरंत इस सेवा का लाभ उठाइए और मंत्री रहते अपना विभाग बदलिए |
 अपडेट - - - - -
मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की शुभारंभ तो प्रधान मंत्री आज करेंगे पर मंत्री पोर्टेबिलिटी सुविधा का शुभारंभ तो उन्होंने कल ही कर दिया और केन्द्रीय मंत्री परिषद के विस्तार के नाम पर बस मंत्रियो के विभाग ऐसे बदल दिया जैसे ताश के पत्तो को फेट दिया हो | जिन्हें मंत्री मंडल से निकाल देना चाहिए था उनके बस विभाग भर बदले | अब इसे मंत्री पोर्टेबिलिटी सुविधा ना कहे तो क्या कहे |

36 comments:

  1. क्‍या अंदाज है? आनन्‍द आ गया। अपने पास तो कोई नम्‍बर ही नहीं है तो अब क्‍या करें?

    ReplyDelete
  2. MNP की तर्ज़ पर लिख हुआ आपका यह व्यंग्य बेहद धांसू लगा !

    लगे रहिये ...!

    ReplyDelete
  3. uff..........dhnya hain ham jo aapko follow karte hain.......kahan se dimag paya aapne...!! :P

    ReplyDelete
  4. पोर्टेबिलिटी सुविधा का बेहतरीन परिवर्तन.

    ReplyDelete
  5. मेहरबानी है जी आपकी जो आपने मंत्री को ये सुविधा प्रदान कर दी, सच मे मंत्री जी बहुत परेशान थे।
    बहुत बहुत बढिया लेख
    शुभकामनाये

    ReplyDelete
  6. बेहतरीन कटाक्ष... सच बात तो यह है की नेता के द्वारा अब बस खून चूसना बाकी रह गया है... बाकी हदें तो यह कब की पार कर चुकें हैं...

    ReplyDelete
  7. ये ,,बात....जबर्दस्त्त तीर मारा है एकदम निशाने पर...बेहतरीन व्यंग.सटीक और रोचक.

    ReplyDelete
  8. बहुत ही बढ़िया व्यंग्य लिखा है...तुष्टिकरण की नीति ही अपना रखी है, सबने...विरोध का कोई स्वर ना उठे...सबको खुश रखो...और अपना उल्लू सीधा करो...बस.

    ReplyDelete
  9. baap re baap.....sachmuch is kachot bhare vyangya se dil bhar gayaa....!!

    ReplyDelete
  10. धाँसू व्यंग्य मारा है आपने.
    ये बताइये जनता के लिए सरकार
    पोर्टेबिलिटी की कोई सुविधा नहीं है क्या?

    ReplyDelete
  11. @ अजित जी

    धन्यवाद |



    @ शिवम जी

    ये व्यंग्य नहीं सच्चाई है कल का मंत्री परिषद का विस्तार तो यही बता रहा है |


    @ मुकेश जी

    हमें भी आप को फालो करके बहुत अच्छा लगा इतनी अच्छी अच्छी कविताये करने के लिए कहा से इतनी सुन्दर सोच पाया है आप ने |


    @ रचना जी

    धन्यवाद | आम आदमी हँसने के सिवा कर ही क्या सकता है |



    @ सुशील जी

    धन्यवाद | ये तो हमारे PM का किया है |


    @ दीपक सैनी जी

    जी ये हमने नहीं मैडम ने और PM ने प्रदान की है |

    ReplyDelete
  12. @ शाह नवाज़ जी

    खुशनसीब है जो आप का खून अभी तक नहीं चूसा है बाकियों को तो इन्होने नहीं छोड़ा है |


    @ शिखा जी

    क्या फायदा ऐसे तीर से एक भी नेता नहीं मरा |


    @ रश्मि जी

    सब कुछ नेताओ के ख़ुशी और उनकी संतुष्टि के लिए हो रहा है जनता की ख़ुशी संतुष्टि तो सरकार के लिस्ट में है ही नहीं |


    @ रजनीश जी

    धन्यवाद |


    @ राजीव जी

    धन्यवाद | पर इन नेताओ का पेट और मन कभी नहीं भरेगा :)



    @ सोमेश सक्सेना जी

    ओपेरटर बदलिए नंबर वही,

    विभाग बदलिए नेता वही ,

    हर पांच साल बाद सरकार बदलिए नेता बदलिए पर भ्रष्टाचार वही घोटाला वही |

    ReplyDelete
  13. ज़बरदस्त कटाक्ष .....आखिर इन्हें सिर्फ अपनी सुविधा और असुविधा की ही तो सोचनी है.....

    ReplyDelete
  14. मन्नू जी की तो मोजां हो गई जी, बहुत खुब मजा आ गया

    ReplyDelete
  15. गज़ब साम्य ढूँढ निकाला है आपने, बहुत ही जोरदार कटाक्ष। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि पी.एम.साहब का कद एक दो इंच तो और बढ़ ही गया होगा, आई मीन खिंच गया होगा। वैसे बैंकों में एक जॉब रोटेशन का नियम होता है, उसका उद्देश्य अलबत्ता अलग होता है, लेकिन हमारे मैनेजर साहब, सॉरी एक्स गवर्नर साहब, सॉरी अगेन वर्तमान पी.एम. साहब ने भी जॉब रोटेशन कर ही दिया आखिर।
    आपकी कलम की धार दिनों-दिन पैनी हो रही है, शार्पनर को धन्यवाद पहुंचाईयेगा। सच में बहुत अच्छा लिखा है आपने।

    ReplyDelete
  16. :) :) :)
    इतनी स्माइलीज़ के बाद एक और बात... इस पोर्टेबिलिटी में एक और सुविधा भी है... यहाँ पर 2G (स्टेट मिनिस्टर)के लिए 3G अपग्रेडेशन (कैबिनेट बर्थ)का विकल्प भी उपलब्ध है!!
    अच्छा है जी! मन्नू भाई मोटर चली पम पम पम!!

    ReplyDelete
  17. .
    .
    .
    हा हा हा हा,
    जबरदस्त लपेटा है आपने... बेचारे मन्नू जी...
    अच्छा व्यंग्य!


    ...

    ReplyDelete

  18. बेहतरीन पोस्ट लेखन के लिए बधाई !

    आशा है कि अपने सार्थक लेखन से, आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

    आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है - पधारें - नयी दुनिया - गरीब सांसदों को सस्ता भोजन - ब्लॉग 4 वार्ता - शिवम् मिश्रा

    ReplyDelete
  19. बहुत ही बढ़िया व्यंग है.बधाई.

    ReplyDelete
  20. बहुत बढ़िया कटाक्ष ....ताश के पत्तों की तरह फेंट दिए विभाग

    ReplyDelete
  21. @ मोनिका जी

    जिस दिन हमारे बारे में सोचने लगे समझिये राम राज आ गया |



    @ मासूम जी

    धन्यवाद | ????


    @ राज भाटिया जी

    मन्नू जी क्या सभी मंत्रियो की मौजां हो गई है |


    @ संजय जी

    सुना है अब बैंक में बड़े अधिकारियो को कुछ दिन की छुट्टी पर जाना जरुरी किया जा रहा है ताकि उनके गैर हजारी में पता लगाया जाये की वो बिना छुट्टी इतनी तन्मयता से कौन सा गबन कर रहे है यही नियम हर साल मंत्रियो पर भी लागु करना चाहिए | शार्पनर तो अपना ही था बस उसमे चार साल से पड़े पड़े जंग लग गया था उसे ही धार दे रही हु |

    ReplyDelete
  22. @ सलिल जी

    मन्नू भाई मोटर चली पम पम पम

    मंत्री बन जायेंगे घोटाले करते जायेंगे

    घोटाले कर कर पैसा बनायेंगे

    हल्ला मचाएंगे, गुल्ला मचाएंगे

    विपक्षी सारे नेता संसद सर पर उठाएंगे |

    :) :० ;)


    @ प्रवीण जी

    बेचारे ??????? कौन वो या हम |


    @ शिवम जी

    अपनी वार्ता में मेरी पोस्ट शामिल करने के लिए धन्यवाद |


    @ sagabob ji

    धन्यवाद |


    @ रविन्द्र जी

    धन्यवाद |


    @ संगीता जी

    पता नहीं किसे फेटा विभागों को या मंत्रियो को |

    ReplyDelete
  23. मंत्री पोर्टेबिलिटी ... हा हा हा
    एकदम फ़ोन सरीखी, दोनों में ही qualitative change न होने की पक्की गारंटी...

    ReplyDelete
  24. राज-काज की बातें पहेली सी उलझी-सुलझी.

    ReplyDelete
  25. आम जनता क्या जाने ?ताश के पत्ते फेंटना? वो तो जुआरी? ही अच्छे से फेंट सकते है और फेंटना भी क्या? पत्ते उनके खिलाडी उनके ?

    ReplyDelete
  26. बहुत खूब !सुन्दर व्यंग्य। आभार।

    ReplyDelete
  27. मंत्रियों के विभाग मोबाईल नेटवर्क जैसे ही हैं। सीमलेस रोमिंग की सुविधा नहीं मिल पा रही।

    ReplyDelete
  28. कडा व्यंग्य किया है आपने...
    पोर्टेबिलिटी सुविधा देने के लिए मन्नू एंड कंपनी बधाई की पात्र है... वैसे यह सरकार दूरसंचार के क्षेत्र में तो रोज नए झंडे गाद रही है... ;)

    ReplyDelete
  29. बहुत ही बढ़िया व्यंग है| बधाई|

    ReplyDelete
  30. मंत्री पोर्टेबिलिटी ..
    सच को विश्लेशत करने का नया अंदाज पसंद आया ......गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  31. Happy Republic Day..गणतंत्र िदवस की हार्दिक बधाई..

    Music Bol
    Lyrics Mantra
    Download Free Latest Bollywood Music

    ReplyDelete