November 26, 2018

लंबी आयु के लिए व्रत के साथ कोसने गरियाने के रिवाज ---------- mangopeople





                                                                    हम जिस देश मे रहते है वहां अपनो की लम्बी आयु के लिए सिर्फ व्रत ही नहीं रखे जाते बल्कि गलियां देने कोसने का भी रिवाज है |


                                          हमारे बनारस में भैयादूज में जो कहानी कही जाती है उसके अनुसार , राजा के पुत्र का जब विवाह होने वाला था तो राजा की बेटी ने यमदूतों को बात करते सुना लिया |
जिसमे वह कह रहे होते है कि उसे उठा कर ले जायेगे जिसे कभी कोसा ना गया हो गालियां ना पड़ी हो | तय होता है कि राजा के बेटे को कभी किसी ने बुरा भला ना कहा है ,तो जब वह शादी के मंडप में बैठेगा तो उस पर टेसुआ ( मौत का हथियार ) गिरा उसके प्राण हर लिए जायेंगे  |
अपने भाई की मौत की बात सुन राजकुमारी उसी समय से अपने भाई को कोसने और गाली देने लगती है भैय्ये  खाऊं बोलना शुरू कर देती है | सभी पूछते है वो अचानक ऐसा क्यों बोल रही है लेकिन वो जवाब नहीं देती और बोलती रहती है |
 उसे प्यार करने वाला भाई सभी को मना कर देता है कि कोई उसकी बहन से कोई सवाल ना करे जो उसे अच्छा लग रहा है उसे करने दिया जाये |
विवाह की रस्मो में बहन हर समय भाई के साथ खड़ी रहती और भैय्ये खाऊं बोलती रहती है |
 मंडप में भाई जब बैठता है तो वो उसके ऊपर आँचल फैला  लेती है और टेसुआ को आँचल में रोक चुपचाप चली जाती है |
विवाह के बाद भाई आ कर बहन से  पूछता है तो बहन उन्हें सब बता देंती है |
कहानी ख़त्म होने पर सभी बहने  अपने अपने भाइयों को नाम ले लेकर गाली देती हैं और बाद में उसकी माफ़ी मांगती हैं खुद की जुबान में कांटे चुभा कर कि भाई को गाली क्यों दिया |


इस कहानी से हमें पता चलता  है कि बहनो के पास अपने भाइयों को कूटने और डांटने का अधिकार हमारा धर्म रिवाज परंपरा हमेशा से  देता है और यह भी पता चलता है कि आयु को लंबी करने के लिए व्रत पूजा आदि के आलावा भी कुछ ख़ास उपाय हैं |  अब सभी को समझ आ गया होगा की  साल में एक बार पति की लंबी आयु के लिए व्रत करने वाली महिलाए साल के बचे ३६४ दिन भी पति की लंबी आयु के लिए बहुत कुछ करती है बस ये पति हैं जो समझते नहीं है |

November 19, 2018

मै गाऊँ तुम सो जाओ , सुख सपनो में खो जाओ ------------- mangopeople




सुनो कल सुबह से मै ध्यान लगाने वाली हूँ | मेरे ॐ की जाप सुन कर मुझे डिस्टर्ब करने उस कमरे में मत आना 😊
😮😮😮

ठीक है बाबा धीरे ही बोलूंगी लेकिन पता है उससे एक अलग तरह की ध्वनि निकलती है जिससे कंपन सा महसूस होता है😇
अचानक से ध्यान लगाने की क्या सूझी🤔🤔 

अपने दिमाग पर कंट्रोल मतलब अपने गुस्से पर कंट्रोल करना है | अच्छा है तुम्हे भी शांति मिलेगी , क्यों 🤗

सुबह ध्यान शुरू करने के कुछ ही पल बाद 😌
ये बिस्तर पर कुंद कूद कर क्यों करवट बदल रहे हो | कितना खटर पटर करके डिस्टर्ब कर रहे हो मुझे इस कमरे तक 😌😣
तुम्हारे ॐ की आवाज सीधे मेरे दिमाग में जा रही है 😔😨😖 | नींद खुल गई अब आ नहीं रही है 😫
तुम्हे जूते जोड़ने के लिए गम लाने के लिए कहा था ले आये 🙄
नहीं 😥
अपने फोन का बिल भर लिए 😕😕🤐🤫

अब मै नहीं भरने वाली हूँ  🙄 
😶😑
ये डिश का कनेक्शन जोड़ोगे या ऐसे ही बिना टीवी के रहेंगे हम लोग 🤨

😪😪


क्या हुआ सो गए क्या 😉| पता था इस वाली लोरी से तुमको अच्छे से नींद आयेगी 🤗🙂😋ॐ से डिस्टर्ब हो रहे हो मेरी चखचख से बड़ी अच्छी नींद आयेगी तुमको | सच में सो गए क्या खर्राटे की आवाज नहीं आ रही 😁

😴😴😴


हा अब ठीक है 😂😂😂 | ॐ से ज्यादा तुम्हारे खर्राटे की आवाज से मेरा ध्यान ज्यादा अच्छे से लगा था 😄😄 | 


#अधूरीसीकहानी_अधूरेसेकिस्से