राजनीति में किसी भी चीज और फैसलो पर न तो ज्यादा आश्चर्य करना चाहिए और न ही ये सोचना चाहिए की जो हो रहा है वही सत्य है | कई बार उसके मायने बहुत अलग अलग और कई सारे होते है और निशाने पर कोई और होता है | जिन्हें लगता है कि यूपी चुनाव का तिराहा ( सपा बसपा ,बीजेपी ) अब चौराहा बनाने वाला है ( २-सपा ) तो उन्हें अभी इंतजार करना चाहिए , चुनाव के आधिकारिक धोषणा तक | ये कमाल की बात नहीं है की आज से मात्र ५ साल पहले तक हम जिस सपा को उसकी जातिवादी , अल्पसंख्यक तुष्टिकरण , और बाहुबलियों गुंडों का पार्टी के रूप में जानते थे अचानक से वो पार्टी आज विकासवादी नजर आ रही है | ये विकास आदि पिछले ५ सालो तक इस तरह उभर के सामने नहीं आ रहा था जैसा की अब दिखाया जा रहा है , अब से पहले तक उसकी वही पुरानी छवि ही थी | यही करना है कि विकास के नाम पर केंद्र कि सत्ता पाने वाली बीजेपी भी यहाँ ध्रुवीकरण कि राजनीती कर रही थी |
किन्तु अचानक से अंसारी बंधुओ और अतीक अहमद जैसो का विरोध कर अखिलेश ने बीजेपी को सकते में ला दिया और विरोध भी इतना प्रबल की परिवार में ही दंगल की स्थिति हो गई | अब बीजेपी के ध्रुवीकरण की राजनीति का क्या होगा , जो अंसारी , अतीक अहमद के धर्म और उनके आपराधिक कार्यो को जोड़ सपा के मुस्लिम तुष्टिकरण से अपनी राजनीति चला रहे थे | अखिलेश ने एक झटके में इन दोनों का विरोध कर एक ही बार में उसकी राजनीति की हवा निकाल दी | सन्देश साफ दिया की पिता की तरह उनके लिए धर्म मायने नहीं रखता है , गलत आदमी गलत ही रहेगा चाहे वो किसी भी धर्म का हो वो उन्हें स्वीकार नहीं है |
उसके बाद अखिलेश को विकास पुरुष के रूप में प्रोजेक्ट करना शुरू कर दिया गया | छवि को पूरी तरह से बदल दिया गया , धर्म , जाति, की राजनीति करने वाली पार्टी अब विकासवाद की और बढ़ रही है | एक दिन में विकास के लिए सैकड़ो उद्घाटनों और फीता कटाई का काम शुरू हो गया , जो परियोजनाए आधी अधूरी भी पूरी हुई थी उनका भी उद्घाटन कर प्रदेश को समर्पित कर दिया गया | ये जवाब था उस राजनीति का जो केंद्र में सत्ता पाने के लिए बीजेपी न की थी | जब ढाई साल पहले लोग २००२ को याद कर उनके खिलाफ प्रयोग कर रहे थे तब वह भारत के उज्जवल भविष्य का विजन लोगो के सामने रखा रहे थे , नजीता सभी को पता है | आज अखिलेश ने वो विकाश पुरुष का दांव भी चल दिया , जो असल में मोदी यहाँ चलने वाले थे | बुआ से उनकी अदावत बस भाषणों तक सिमित थी , वो दिखा रहे थे की उनकी लड़ाई बसपा से है किन्तु मात देने का काम वो बीजेपी को कर रहे थे , जो उनके लिए उनका मुख्य प्रतिद्वंदी है |
अब दुनिया के सामने दो विकल्प है पुरानी राजनितिक दांव चलने वाले मुलायम और आधुनिक विकास की बात करने वाले पुत्र अखिलेश | लोग अब इन दोनों में से एक का चुनाव कर रहे है , बसपा और बीजेपी तो गायब ही हो गई , कांग्रेस तो पहले ही उनके पाले में जाने के लिए लालायित है | उसको भी घुटनो पर आने तक इंतजार में रखा जायेगा | अब बीजेपी के पास न विकास का मुद्दा बचा है न ध्रुवीकरण का उस पर से कोई ऐसा स्थानीय चमत्कारिक नेता भी नहीं है जिसे वो मुख्यमंत्री के रूप में घोषित कर सके , जैसा की केंद्र में उन्होंने मोदी को किया था | जबकि अब सपा के पास अखिलेश का नाम और चेहरा है मुख्यमंत्री पड़ के लिए ,जो न केवल काम कर रहे है बल्कि पुराने पड़ चुके राजनितिक दावो से भी खुद को अलग कर चुके है | उनके किया काम भी लोगो के सामने है बिलकुल वैसे ही जैसे मोदी गुजरात में किये अपने कामो को दिखा कर केंद्र में सता पा गए |
सपा का एक बहुत ही अच्छा दांव जिसने न केवल सारा ध्यान लोगो और मिडिया का अपने ऊपर केंद्रीत कर लिया बल्कि अपनी छवि भी बदल दी | अब वो अखिलेश जो पहले ही राहुल , तेजप्रताप , तेजस्वी के आगे ज्यादा काबिल नजर आ रहे थे वो अब और योग्य उम्मीदवार लगने लगे | इस दांव पर वाह वाह किया जा सकता है और अब सवाल बीजेपी और मोदी से अब आप का जवाब और चाल क्या होगी |