January 10, 2017

रोओ रुदालियों अपना अपना रोना रोओ -----mangopeople




                                                    बहुत समय पहले की बात है एक बार एक पति ने अपने मरने का नाटक किया ताकि देख सके रुदाली बुला कर रोने का दावा करने वाली पत्नी कितना रोती है । पत्नी ने पति के मरते ही रुदाली बुला ली तय हुआ दो मक्के की रोटी और दो रुपये पर रुदाली रोयेगी । रुदाली ने सर्त रखी कि चूल्हे पर मक्के की रोटी लगा दी जाये उसके पकने तक रो लेगी । पत्नी ने रोटी लगा दी और दोनों ने रोना शुरू कर दिया पत्नी ने रोना शुरू किया कि हाय रुदाली उसके दो समय की रोटी ले जा रही है , एक तो कमाने वाला पति मर गया उस पर से दो रूपये और गये । रुदाली ने रोना शुरू कि हाय रोटियां तो ये देख नहीं रही कही जल गई तो खाने लायक भी न रहेगी पैसे देने से पहले इतना रो रही है पता नहीं पैसे मुझे देगी भी नहीं । कुछ देर दोनों अपना रोना रोती रही मरने का नाटक कर रहा पति झुंझुला कर उठ बैठा , बोला मरा तो मैं हूँ और मेरे लिए कोई रो ही नहीं रहा है , दोनों के दोनों अपने लिए रो रहे है ।

                       कल एक सैनिक ने सीमा पर अपने खाने पिने के ख़राब हालातो के बारे में एक वीडियो पोस्ट की।  मंशा हालात सुधारने की रही होगी , सरकार तक वहां हो रही धांधलियों की खबर देने की रही होगी । किन्तु यहाँ मोदी भक्त और मोदी विरोधी रुदालियाँ अपना रोना ले कर बैठ गई । एक सीमा पर सैनिको को ख़राब खाने की सप्लाई के लिए सीधा प्रधानमंत्री और सरकार को ही दोषी बना रहा है दूसरा पिछले ७० सालो का हिसाब दे सैनिक के अगले पिछले का पोस्मार्टम कर रहे है । उन दोनों को सैनिक उसके बुरे हालातो , उसकी समस्या से अब कोई मतलब ही नहीं है । एक मोदी और सरकार को जिम्मेदार बता कर उसे गालियां दे रहा है और दूसरा बेमतलब के तर्क दे कर उन्हें बचा रहा है । सैनिको की समस्याओ पर चर्चा कौन करेगा , उनके लिए बेहतर हालातो के बारे में कौन आवाज उठाएगा , फिलहाल कोई नहीं , क्योकि सोशल मिडिया की सभी रुटे सीधे जा कर राजनीति के चौराहे पर मिलती है , और हर समस्या को बस एक ही नजर और सोच से देखा जाता है , इसलिए सभी लाईने उसी में व्यस्त है ।


                             ये कोई पहली बार नहीं है , सूना है कि युद्ध के दौरान सैनिको की बंदूके जाम हो गई थी , सूना है की एक रक्षा मंत्री को अफसरों को धमकी देनी पड़ी थी कि यदि सैनिको के लिए बर्फ पर चलने वाली गाड़ियों की फाईल तुरंत पास नहीं किया गया तो उन अफसरों को सियाचिन के सीमा पर भेज दिया जायेगा , सूना है सैनिको के लिए जो ताबूत ख़रीदा गया उसमे भी घोटाले हुए , सूना है मैडल लेने के लिए कुछ बड़े अफसरों ने फर्जी बहादुरी दिखाई , सुना है हथियारों की और सैनिको के लिए लिए जा रहे साजो सामानों पर सेना के अंदर भी कमीशन लिया जाता है , सुना है की तलाशी के नाम पर लोगो को लुटा भी गया है , सूना है सैनिको की विधवाओ के लिए बनी इमारतों में से सैनिको को ही बेदखल कर दिया गया । सुना है सैनिको के मदद के लिए बने एक फंड में  पैसे न के बराबर आये , सोशल मिडिया में जवानों की विरता की कसमे खाने वाले और जवानों के नाम पर सरकारो को कोसने वाले किसी ने भी पैसा वहा नहीं भेजा ।   बहुत कुछ सुना है , पर चर्चा नहीं होती क्योकि इस समय देश में दो ही पंथ और पंथी है , पागलपंथी और घटियापंथी । रोओ रुदालियों अपना अपना रोना रोओ ।












January 09, 2017

चीजो का नॉनवेज एंगल --------- mangopeople




                                                     ज़माने पहले कही पढ़ा  पहले नाइस का अर्थ बेवकूफ होता था फिर धीरे धीरे इसका मतलब बदल गया , सोचा क्या फालतू की बात लिखी है ।  एक शब्द को कई जगह कई तरीके  से प्रयोग कर सकते है ये बात तो समझ आती है किन्तु उसका मतलब ही बदल जाये वो भी बिलकुल विपरीत अर्थ हो जाये, ये कैसे हो सकता है । बाद में समझ आया की हो सकता है ।  सालो बाद एक फिल्म के पोस्टर और प्रचार में " तेरी लूंगा " "तेरी कह कर लूंगा" जैसे वाक्य प्रयोग हुए तो समझ न आया की आखिर कहा क्या जा रहा है ।  इससे जुड़ा और एक वाक्य  "तेरी बजेगी" या " तेरी बजायेंगे " भी सुन रही थी । लगा जब हम छोटे थे तो ली जाती  खबर मतलब आप को डांट पड़ेगी और बजती थी बैंड मतलब अब पिटाई होगी । इससे ज्यादा इसका कोई मतलब नहीं था । लेकिन धीरे धीरे सुन कर और लोगो के बोलने के अंदाज से इसके आधुनिक मतलब पता चल गये और मान लिया की अब आगे से इसका आधुनिक वर्जन यानि नॉनवेज वर्जन को ध्यान में रखा जायेगा और इसका प्रयोग नहीं किया जायेगा । 

                                                     ये पहली बार नहीं था , मुम्बई में जब पहली बार आई तो एक और शब्द सुना  "फटी पड़ी है" । लोगो के बोलने का अंदाज ऐसा था कि कभी लगे वेज कभी लगे नहीं इसमे कुछ तो नॉनवेज है । एक दिन पति से पूछ ही लिया कि ये " फटी पड़ी" में क्या  फट रहा है , हमारा तो दिमाग ही फटता है पर लोग जिस तरीके से बोलते है उससे लगता है कि कुछ नॉनवेज सा फट रहा है ।पति ने हंसते हुए कहा कि है तो नॉनवेज लेकिन तुमको  क्यों जानना है कि क्या फट रही है । जवाब दिया पता तो चले की अंडा है या मिट ताकि कोई बोले तो उसे टोका जा सके , वैसे क्या जहा मिर्ची लगती है वही । ठहाके मारते उन्होंने कहा अरे वाह ये पता है कि मिर्ची कहा लगती है । मैंने कहा नहीं वो भी लगता था कि मिर्ची बदन में  मुंह में लगती होगी एक दिन एक दादी टाईप ने खुल कर पूरा बोला कि तुम्हारी कार में मिर्ची लगी तब पता चला की ये तो बोलने वाले की  इच्छा पर है कि वो मिर्ची कहाँ  लगाये । उन्होंने आश्चर्य में पूछा कार में मिर्ची कैसे लगती है । अरे यार उसका हिंदी सोचो ना , ग्रीन मैंगो मच की तरह ,अभी मेरे दिमाग में  नॉनवेज चल रहा है तो उसको हिंदी में नहीं बोल पा रही , गाली जैसा लग रहा है । उनका हस हस बुरा हाल बोले पर गाली को थोड़ा अलग तरीके से बोलते है । मैंने कहा जाने दो हमें पता है किसे क्या कहते है , अभी दिमाग जरा उधर चल रहा है तो वही लग रहा है नहीं तो बोलने में क्या था । कुछ साल बाद देखा मेरी एक मित्र भी ये बोलती , अच्छा तो नहीं लगता लेकिन कभी टोका नहीं एक दिन उन्होंने बच्चो के लिए बोल दिया तो मुझे लगा की उन्हें भी इसका मतलब  नहीं पता होगा ।  तुरंत उन्हें ज्ञान दिया बेचारी शर्म के मारे हाय हाय मुझे तो पता ही नहीं था करती रही । 


                                               कुछ दिनों पहले फेसबुक पर पढ़ा आलू कचालू बेटा  कहा गए थे जैसा बचपन में गाई कविता , जो हर बच्चा धड़ल्ले से गाता आ रहा है उसका भी एक नॉनवेज एंगल है । वहा लोगो के कमेंट पढने के बाद जब दुबारा इस कविता को पढ़ा "आलू कचालू बेटा कहाँ गये थे मम्मी के बिस्तर पर सो रहे थे " तो लगा बस एक गन्दा दिमाग होना चाहिए आप आराम से इस कविता मतलब नॉनवेज कर सकते है । कविता क्या एक गंदा दिमाग किसी भी चीज का एक नॉनवेज एंगल देख सकता है ।  

January 06, 2017

शाबास धोनी -------mangopeople



                                                  शाबास धोनी आप से इसी की उम्मीद थी । कई बार विदेशी खिलाड़ियों के देख कर कोफ़्त होती थी की कैसे वो अपने खेल के पीक  पर सन्यास ले लेते है , कैसे वो खुद से कप्तानी छोड़ देते है , कैसे वो कहते है कि मैंने अपनी काबलियत दिखा दी अब बहुत हुआ , दुसरो को भी अपनी काबलियत दिखाने का मौका मिलना चाहिए , टीम में जगह सिमित है , दुसरो को भी टीम में आने का और अपना कौशल दिखने का मौका मिलना चाहिए । किन्तु हमारे भारत में जब तक खिलाड़ियों को धक्के मार कर बाहर न निकाला जाये , वो मैदान में दर्शको की हूटिंग बर्दास्त करते है लेकिन खेलना और कप्तानी नहीं छोड़ते है । 

                                                  जब तक घिसा जा सके तक तक घिस लो वाले अपने देश में बाप भी घर दुकान अपने जीते जी बेटे को नहीं देता है , यहाँ तो बाप गद्दी देने के बाद वापस भी मांग सकते है । जब पुरे देश का यही हाल हो तो खिलाडी उनसे अलग कैसे हो सकते है , वो भी जब तक  हो सके टीम में चिपके रहते है या कप्तान का पद नहीं छोड़ते । उन्हें लगता है जब तक खेलने की काबलियत का एक कतार भी उनके अंदर है तो उन्हें खेलते रहना चाहिए । कई बार कप्तानी छोड़ने में ये डर होता है कि फिर विशुद्ध रूप से अब खिलाडी के खेल पर ध्यान दिया जायेगा , टीम में चयन का आधार उसका निजी खेल प्रदर्शन होगा न कि कप्तान के रूप में उसका प्रदर्शन । कई बार अहम भी आड़े आता है कि किसी और के मातहत खेलना होगा । 

                                               दुसरो को भी अपनी काबलियत दिखाने का मौका भी मिलना चाहिए जैसी चीजे तो यहाँ सोची ही नहीं जाती । जो चल रहा है वो ही ठीक है उसे ही चलते रहना चाहिए , अच्छी खासी चल रही चीज को डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए , विनिंग कॉम्बिनेशन वाली सोच कुछ और आजमाने की हिम्मत ही नहीं देती लोगो को । कितनी ही बार कई अच्छे खिलाड़ियों को टीम में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्स करना पड़ता है क्योकि कोई सीनियर खिलाडी २० साल खेलने के बाद भी जाना नहीं चाहता और अपनी असली खेल दिखाने की जगह उसे हर हाल में अपना प्रदर्शन ठीक रख टीम में जगह बनाये रखने के लिए ही लड़ता रह जाता है । कप्तानी में भी अभी है वो अच्छा है इसलिए जो हमारे पास एक और प्रतिभा दिख रही है उसे व्यर्थ जाने दो संभव हो कि  वो उससे भी अच्छा हो , उसे अपनी काबलियत दिखाने का मौका कब मिलेगा । पता चला एलिजाबेथ के जाने तक चार्ल्स का नंबर ही न आये सीधे विलियम को ही गद्दी पर बैठना नसीब हो । 
                                             इस लिए मेरी तरफ से शाबास धोनी , हिम्मत भरा फैसला लिया है और सही फैसला लिया है । एक खिलाडी और कप्तान के रूप में आप ने लगभग हर बड़ी सफलता को पा लिया है , उसके बाद आगे ही बढ़ना चाहिए था आप को  और आप बढे , धन्यवाद , उम्मीद है आप दुसरो के लिए मिशाल बनेंगे और खेल से सन्यास लेने के फैसले में भी ऐसे ही उदाहरण  रखेंगे ।  

January 04, 2017

ये शहर नहीं जंगल है , सतर्क रहिये -------mangopeople



                                                                   कोई कुछ भी कहे किन्तु मुझे भी गलती उन लड़कियों की ही दिख रही है । आये दिन जिस तरह की वारदाते हो रही है उसे देखते हुए उन्होंने कैसे सोच लिया की वो एक सुरक्षित समाज में है और उन्हें सुरक्षा के कोई उपायो की कोई जरूररत नहीं है । कितनी बार पर्स में पेपर स्प्रे रखने की सलाह दी गई , चाकू ब्लेड से लेकर कुछ भी अपने लिए रख सकती है । कितनो ने अभी तक हथियारों के लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है । दुसरो को कुछ मत कहिये गलती आप की है जो आप समझती है कि आप एक सभ्य समाज में रह रही है , जब आप घर से निकले तो समझिये आप जंगल में है और चारो तरफ जंगली जानवर , जिनसे आप को हर समय सतर्क रहना है और आप का शिकार करने के लिए बढे तो सीधा गोली मार दीजिये ।
                                                                   पढाई लिखाई किसी इंसान की सोच नहीं बदल सकते है , ये सब बाते आप की अपनी गलतफहमी है पढ़ा लिखा आदमी ये सब नहीं करता । कितना भी पढ़ ले आदमी आदमी ही होता है इंसान नहीं बन जाता । पढ़ा लिखा आदमी सीना ठोक कर रोज बताता है , Men will be Men और पुरातनपंथी कहता है कि आदमी के अंदर जानवर होता है , उसे उकसाना नहीं चाहिए । वो तो स्त्री रूपी प्लस्टिक के उन पुतलो को भी देख भड़क जाता है , जो कम कपड़ो में हो , मुम्बई में उन्हें हटवाया गया , क्योकि वो आदमी को आदमी बना रही थी , अंदर के जानवर को उकसा रही थी । आप तो जीती जागती है और आप की जान बहुत कीमती , हर हाल में उन जानवरो से ज्यादा , जो अपनी जरुरत के लिए आप के जान की भी परवाह नहीं करेंगे ।

                                                                  मैं अब भी कहा रही हूँ , पुरुषो को और उनकी सोच को दोष देना अब बंद कर दीजिये , जो चीज नहीं बदल सकती उसे हर बार दोष नहीं दिया जा सकता है । उसे उसके हाल पर छोड़ आगे बढ़ाना चाहिए और अपनी तैयारी करनी चाहिए, यदि सुरक्षित रहना चाहती है । जब दूसरे न सुधरे तो अपने आप को बदल देना चाहिए । आप के साथ कोई पुरुष हो न हो , आप दिन में चले या रात में , सुनसान जगह या भीड़ में , अपनी जिम्मेदारी खुद लीजिये । इस पागलपन में मत जिये की कोई और जरुरत पड़ने पर आप की मदद को आयेगा , सोचिये की जब आप घर से निकलती है तो जंग पर जा रही है , और दुश्मन कोई भी हो सकता है , और जंग पर जुबानी हथियार से नहीं जाते । तैयार कीजिये अपने शरीर को दिमाग को मन को , तैयारी हर तरह के हथियारों के साथ ।