June 20, 2019

मम्मीगिरि-----mangopeople


  "पार्थवी ऐसे गद्दे पर स्लाइड मत करो गद्दा ख़राब हो जायेगा " 
" तुम्ही ने तो स्लाइड बनाया हैं | मम्मी तुम भी करो मजा आ रहा है " तीन साल की पार्थवी👧
"मै बेड के अंदर से सामान निकल रहीं हूँ इसलिए गद्दा ऐसे रखा हैं | तुम्हारे ऐसे सरकने के लिए नहीं "
"तुम भी अपने बचपन में ऐसी ही स्लाइड करती होगी इस पर , तभी तुमने गद्दा ख़राब कर दिया होगा 👧 "
"नहीं मैं इस पर सरकती ही नहीं थी "
"क्यों तुम्हे मजा नहीं आता था 🤔 "
" अरे मै अपने बचपन में यहाँ थोड़े रहती थी "
"यहाँ नहीं रहती थी तो कहाँ रहती थी😯 "
"अपने घर अपने मम्मी पापा के पास "
" तुम्हारे भी मम्मी पापा हैं 😯"
"क्यों मेरे मम्मी पापा नहीं होंगे क्या 🤦‍♀️ "
"तो तुम्हारे मम्मी पापा कौन हैं 🤔"
"नाना नानी मेरे मम्मी पापा हैं | तुम्हे नहीं पता था क्या " उस दिन पता चला हमारी बिटिया को मेरे और नाना नानी के रिश्ते के बारे में नहीं पता हैं 🤦‍♀️|
"नाना नानी तुम्हारे मम्मी पापा हैं | फिर तुम अपने मम्मी पापा को छोड़ कर यहाँ कैसे आ गई 😯 "
"तुम्हारे पापा से शादी करके "
" शादी करके पापा लोगों के घर आ जाते हैं क्या "
" हा मम्मी लोग पापा लोगों के घर आ जाती हैं "
चार घंटे बाद पार्थवी शाम को मेरे पास आई और बोला
"मम्मी मै शादी नहीं करुँगी 😌 "
कुछ पलो सोचना पड़ा 😯ये अचानक से क्या हुआ कि मेरी इतनी छुटकी सी लड़की ऐसा बोल रही हैं | फिर सुबह की घटना याद आई और ध्यान गया की ये तब से चुपचाप सोफे पर बैठी हैं ना खेली ना मुझसे बात किया | अपने काम केचक्कर में मैंने भी उस पर ध्यान नहीं दिया और ये तब से उसी बात को सोच रही थी उसे समझने की कोशिश कर रही थी | तो हमने भी अंदर की हँसी दबाते हुए बस मुस्कुरा कर कहा
"ओके ठीक हैं मत करना😇 "
"तुम भी मुझे मत कहना की शादी कर लो🙄 "
"ओके कभी नहीं कहूँगी😄 "
"मैं कभी तुम लोगों को छोड़ कर नहीं जाउंगी 🥺 "
"ओके ठीक हैं , जैसी तुम्हारी मर्जी 🤭"
रात में जब पापा जी आयें तो दरवाजा खुद खोलते ही उन्हें सीधा फरमान सुनाया गया "पापा मैं कभी शादी नहीं करुँगी "पापा बेचारे हैरान परेशान 😲ये तीन साल की बिटिया क्या बक रही हैं | उनकी सवालियां नज़रे सीधा मेरी तरफ हमने कहाँ " मुझे क्या देख रहें हो | पार्थवी ने बोला ना वो शादी नहीं करेगी , चलो तुम तो पार्टी दो , मुझे तो बड़ी ख़ुशी हैं 🤗"
"पार्टी किस ख़ुशी में 🙄"
"पार्टी इस ख़ुशी में क्योकि हमारी बिटिया सोच सकती हैं बातों को समझ कर उस पर विचार कर सकती हैं और उस पर निर्णय भी ले सकती हैं और सबसे बड़ी बात बिना किसी डर के वो हमें आ कर अपना डिसीजन सूना भी सकती हैं | मैंने उससे एक बार भी नहीं कहा कि उसकी शादी होगी उसे घर छोड़ कर जाना होगा | उसने खुद से ही अपना दिमाग लगा कर सोचा और ये भी सोचा लिया की वो ऐसा नहीं करेगी | मेरे लिए तो ये पार्टी की बात हैं भाई | लेकिन तुम्हारे लिए ये टेंशन की बात हैं 😅 "
"क्यों 🤔"
" अपने मन का करने वाली बीबी के बाद अब अपने मन का करने वाली बिटिया भी आ गई हैं , वो भी तुम्हारी सुनने वाली नहीं हैं 😆😆 "
उस दिन ख्याल आया की एकल परिवार होने पर बच्चों को बहुत सी बातों की जानकारी नहीं होती जो मुझे अपनी तरफ से सोच कर उसे समझाना हैं | दूसरे हमारी बिटिया के पास सोचने समझने सवाल करने वाला और निर्णय काने वाला दिमाग हैं | वैसे ये किस्सा यहीं ख़त्म नहीं हुआ कभी बार कही बोली जा रही चीजें बड़ी दूर तक जाती है यही इस किस्से के साथ भी हुआ |

4 comments:

  1. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन जमीनी काम से ही समस्या का समाधान : ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...

    ReplyDelete
  2. रोचक पोस्ट

    ReplyDelete
  3. रोचक संस्मरण। बच्चे बड़े perceptive होते हैं। कई ऐसी बातों को समझ जाते हैं जिनके विषय में हम ये सोचते हैं कि बच्चे हैं क्या समझेंगे। कई बार वो आश्चर्य में डाल देते हैं। रोचक संस्मरण ।

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छी पोस्ट

    ReplyDelete