ये जानना था कि पत्नी की अच्छी फोटो खींचने वाला पति , पाने के लिए कितने सावन के सोमवार का व्रत रखना पड़ता हैं 😁 | ना ना यहाँ मैं पत्नी को सुन्दर 😍दिखाने वाले फोटो की बात ना कर रहीं , बस पत्नी की ढंग की फोटो खींचने की बात कर रही 😄|
हम पत्नियां पति बच्चो आदि की सुन्दर सुन्दर अच्छी अच्छी फोटो ले लेते हैं 🥰😍 लेकिन जब बात हमारी फोटो की आती हैं तो हर मामले में खुद को खिलाड़ी साबित करने का असफल प्रयास करने वाला पति फटाफट अनाड़ी बन जाता हैं 🙄😏🤨|
एक बार बोल दीजिये अच्छी नई ड्रेस ली हैं एक फोटो तो लो | ऐसी फोटो ली जायेगी कि उसमे आपकी पूरी ड्रेस ही नजर नहीं आयेगी , फोटो कमर तक होगी💁♀️ | फिर कहिये पूरी ड्रेस तो आने दो , तो आधे फोटो में घर की छत और दीवारे होंगी नीचे कहीं आप खड़ी मिलेंगी जिसमे ना तो हम नजर आएंगे न हमारी ड्रेस |
शिमीला मंसूरी की किसी फोटो में हम तो नजर आएंगे लेकिन उसमे वो सुन्दर वादियां नजर नहीं आयेंगी | या फिर ऐसी फोटो होगी जिसम बस सुन्दर वादियां ही नजर आयेंगी हम कहीं फोटो में एक बिंदु मात्र होंगे |
समंदर के साथ फोटो लेते समय हमारे आस पास इतनी भीड़ होगी कि ये पता करना नामुमकिन हो जायेगा की फोटो असल में ली किसकी गई हैं और भीड़ में आप हैं कहाँ |
कभी कभी फोटो लेने में इतनी देर लगायेंगे की मुस्कराते मुस्कराते😊 गाल दुख जायेगा लेकिन उनकी फोटो क्लिक नहीं होगी और जैसे ही कुछ बोलने के लिए मुंह खोलेंगे 😲😧या गुस्सा 😡 करेंगे बिलकुल उसी समय फोटो क्लिक किया जायेगा | फिर दोष दिया जायेगा थोड़ा और देर और नहीं रुक सकती थी खिंच तो रहा था |
कभी कभी तो हद ही हो जाती हैं , जब आपकी सुंदर सी फोटो आ तो जाती हैं गलती से , लेकिन फिर आप देखेंगी कि फोटो में नीचे दो जूते या चप्पल उलटे पड़े हुए होंगे 🤦♀️, या बाहर ली गई फोटो में कोई गंदा सा कुत्ता आपके बगल में खड़ा होगा 🤦♀️, शादी ब्याह की फोटो में पीछे कोई बड़ा सा मुंह खोल कर खाना भकोस रहा होगा 🤦♀️, या सामने से गुजर रहें लोग कैमरे में इस तरह देख रहें होंगे जैसे फोटो उनकी या उनके साथ ली गई हैं 🤦♀️, कभी कोई बच्चा नाक में उंगली करता या जोर जोर से रोता खड़ा होगा 🤦♀️ | अब इसके लिए क्या क्या बताया जाये 🤦♀️ |
एक बार सीखा पढ़ा दो कि मेरी फोटो ले रहें हो तो सेंटर में मुझे होना चाहिए , एक नजर मेरे बाल कपड़ो और खड़े होने का पोजीशन देख लो , आस पास कोई फालतू की चीज तो नहीं आ रही देख लो फिर फोटो लो | फिर उसके बाद फोटो लेते समय इतना समय लगेगा 😢 कि आपको समझ आ जायेंगे कि पति पत्नी का साथ जन्म जमांतर या सात जनम का क्यों होता हैं | एक जनम तो पत्नी की ढंग की एक फोटो लेने में ही निकल जानी हैं 🥺😩 |
बच्चों के साथ कुछ स्टाइल में , अच्छे पोज़ में फोटो खींचना चाहों तो ऐसे एंगल से ऐसी फोटो ली जायेगी कि कभी कभी पूछना पड़ता हैं कही कोई कोर्स किया हैं क्या " फोटो कैसे बिगाड़े का" 🙄| कभी उनके साथ ही किसी अच्छे पोज़ में फोटो लेना चाहो तो बस फिर तो उस फोटो का बंटाधार होने से कोई नहीं रोक सकता | खुद तो कोई अच्छा स्टाइल , पोज़ करते नहीं और मैंने बताया तो उसकी टांग तोड़ दी 😏 |
हम पत्नियां पति बच्चो आदि की सुन्दर सुन्दर अच्छी अच्छी फोटो ले लेते हैं 🥰😍 लेकिन जब बात हमारी फोटो की आती हैं तो हर मामले में खुद को खिलाड़ी साबित करने का असफल प्रयास करने वाला पति फटाफट अनाड़ी बन जाता हैं 🙄😏🤨|
एक बार बोल दीजिये अच्छी नई ड्रेस ली हैं एक फोटो तो लो | ऐसी फोटो ली जायेगी कि उसमे आपकी पूरी ड्रेस ही नजर नहीं आयेगी , फोटो कमर तक होगी💁♀️ | फिर कहिये पूरी ड्रेस तो आने दो , तो आधे फोटो में घर की छत और दीवारे होंगी नीचे कहीं आप खड़ी मिलेंगी जिसमे ना तो हम नजर आएंगे न हमारी ड्रेस |
शिमीला मंसूरी की किसी फोटो में हम तो नजर आएंगे लेकिन उसमे वो सुन्दर वादियां नजर नहीं आयेंगी | या फिर ऐसी फोटो होगी जिसम बस सुन्दर वादियां ही नजर आयेंगी हम कहीं फोटो में एक बिंदु मात्र होंगे |
समंदर के साथ फोटो लेते समय हमारे आस पास इतनी भीड़ होगी कि ये पता करना नामुमकिन हो जायेगा की फोटो असल में ली किसकी गई हैं और भीड़ में आप हैं कहाँ |
कभी कभी फोटो लेने में इतनी देर लगायेंगे की मुस्कराते मुस्कराते😊 गाल दुख जायेगा लेकिन उनकी फोटो क्लिक नहीं होगी और जैसे ही कुछ बोलने के लिए मुंह खोलेंगे 😲😧या गुस्सा 😡 करेंगे बिलकुल उसी समय फोटो क्लिक किया जायेगा | फिर दोष दिया जायेगा थोड़ा और देर और नहीं रुक सकती थी खिंच तो रहा था |
कभी कभी तो हद ही हो जाती हैं , जब आपकी सुंदर सी फोटो आ तो जाती हैं गलती से , लेकिन फिर आप देखेंगी कि फोटो में नीचे दो जूते या चप्पल उलटे पड़े हुए होंगे 🤦♀️, या बाहर ली गई फोटो में कोई गंदा सा कुत्ता आपके बगल में खड़ा होगा 🤦♀️, शादी ब्याह की फोटो में पीछे कोई बड़ा सा मुंह खोल कर खाना भकोस रहा होगा 🤦♀️, या सामने से गुजर रहें लोग कैमरे में इस तरह देख रहें होंगे जैसे फोटो उनकी या उनके साथ ली गई हैं 🤦♀️, कभी कोई बच्चा नाक में उंगली करता या जोर जोर से रोता खड़ा होगा 🤦♀️ | अब इसके लिए क्या क्या बताया जाये 🤦♀️ |
एक बार सीखा पढ़ा दो कि मेरी फोटो ले रहें हो तो सेंटर में मुझे होना चाहिए , एक नजर मेरे बाल कपड़ो और खड़े होने का पोजीशन देख लो , आस पास कोई फालतू की चीज तो नहीं आ रही देख लो फिर फोटो लो | फिर उसके बाद फोटो लेते समय इतना समय लगेगा 😢 कि आपको समझ आ जायेंगे कि पति पत्नी का साथ जन्म जमांतर या सात जनम का क्यों होता हैं | एक जनम तो पत्नी की ढंग की एक फोटो लेने में ही निकल जानी हैं 🥺😩 |
बच्चों के साथ कुछ स्टाइल में , अच्छे पोज़ में फोटो खींचना चाहों तो ऐसे एंगल से ऐसी फोटो ली जायेगी कि कभी कभी पूछना पड़ता हैं कही कोई कोर्स किया हैं क्या " फोटो कैसे बिगाड़े का" 🙄| कभी उनके साथ ही किसी अच्छे पोज़ में फोटो लेना चाहो तो बस फिर तो उस फोटो का बंटाधार होने से कोई नहीं रोक सकता | खुद तो कोई अच्छा स्टाइल , पोज़ करते नहीं और मैंने बताया तो उसकी टांग तोड़ दी 😏 |
हे महादेव 🙏! ये २१वी सदी हैं कोनो नया व्रत निकालो | १६ सोमवार में अच्छा पति और ३२ सोमवार में अच्छा फोटो खींचने के साथ हर संडे खाना बनाने वाले पति का वरदान हो ✋🙏
ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 14/08/2019 की बुलेटिन, "73 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति कोविंद का राष्ट्र को संबोधन “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
ReplyDelete