दुनियां के कुछ क्रिकेट स्टेडियम मे दर्शको के बैठने की क्षमता । गुगल के अनुसार
मेलबर्न आस्ट्रेलिया 100000
लार्ड इंग्लैंड 31180
पर्थ आस्ट्रेलिया 61266
एडिलेड ओवल आस्ट्रेलिया 53583
सिडनी 80000
ईडन पार्क न्यूजीलैंड 42000
प्रेमादासा और महेन्द्रा राजपक्षे श्रीलंका 42000 और 40000
बाकि पचास हजार से ऊपर वाले सब भारत मे है और दुनियां के बाकी क्रिकेट मैदान की क्षमता पचास हजार से कम दर्शकों की है ।
कल अहमदाबाद मे खेले गये विश्व कप के पहले मैच मे साढ़े सैतालिस हजार लोग आये थे । वो भी सप्ताह के बीच यानी कामकाजी समय मे इसलिए शायद दर्शक धीरे धीरे मैदान मे आये , अपना काम जल्दी खत्म कर । दुनियां के ज्यादातर मैदान इतने दर्शकों के साथ पूरा या लगभग भरा होता ।
फिर समझ ना आ रहा है लोग ये सवाल क्यों कर रहें है कि पहले मैच मे दर्शक कहां हैं । भाई अहमदाबाद स्टेडियम की क्षमता एक लाख बत्तीस हजार की है । उसे पूरा भरने के लिए भारत का मैच होना चाहिए।
कल की दो टीमो मे से एक भी भारत क्या एशियाई टीम भी नही थी उसके बाद भी इतनी बड़ी संख्या मे दर्शक ना केवल मौजूद थे बल्कि ज्यादातर न्यूजीलैंड को सपोर्ट भी कर रहे थे । शायद मेरी ही तरह पिछले विश्व कप के फाइनल मे जिस तरह न्यूजीलैंड को हारा घोषित किया गया उसके कारण ।
कम से कम क्रिकेट के विश्व कप मे भी मेजबान और भारत तथा पाकिस्तान के मैचों के अलावा ज्यादातर मैदान खाली ही रहता है । फुटबॉल की तरह लाखो दर्शक टीम के साथ आयोजित देश नही जाते ।
कौन है ये लोग कहां से आते हैं । इतनी निगेटिवीटि के साथ कैसे जीते है । हर बात मे बुराई खोज लेना हर बात मे राजनीति डाल देना कैसे कर लेते हो आप लोग । चैन से सो और खा भी नही पाते होंगे ये लोग ।
जो पत्रकार क्रिकेट का क भी नही जानते जिनको ये भी नही पता की एक टीम मे खिलाड़ी कितने होते है वो भी दर्शकों को संख्या पर सवाल बस इसलिए कर रहे है ताकि अमित शाह के बेटे जय शाह को गरिया सकें ।
माने हद है भाई तुम लोगों क्रिकेट को बख्श दो अपनी गंदी राजनीति और नकारात्मक सोच से ।
अब जो निनानबे में रहेगा वो तो बस यही कहेगा ना :)
ReplyDeleteविदेशी टीमों को देखते हुए भीड़ तो बिलकुल भी कम नही था मैं कहूंगा अगर 60_70 हजार की भीड़ भी होती तभी स्टेडियम काफी बड़ा है.... इस बार विश्वकप का पहला मैच था जो जिसमे मेजबान टीम नही खेली... थोड़ी भीड़ बढ़ती अगर ये टिकट फ्री दे देते स्कूली /कॉलेज छात्रों को..ये तो कहने वाली बात है बस लेकिन जो खिलाड़ी खेल रहे थे वो भी जानते है की इतना भीड़ तो हमे अपने देश में भी नहीं मिलता है🐼🏏
ReplyDelete