March 30, 2011

जीत मुबारक हो - - - - - - mangopeople

भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जीत की सभी को ढेरो बधाईया | 
अब मुंबई वालो की बारी है |
 WELCOME TO MUMBAI TEEM INDIA 





खाली प्लेट क्यों है तो क्या आप लोगो के लिए बचाती सारी मै खा गई निचे एक बची है जल्दी से खा लीजिये नहीं तो वो भी मेरे ही पेट में जाएगी | फ़िलहाल आज तो पार्टी का आन्नद उठाने जा रही हूँ बाकि कल |




19 comments:

  1. बधाइयां ....................

    ReplyDelete
  2. अब श्रीलंका की बारी है..

    ReplyDelete
  3. अब हर भारतवासी का नारा है...

    हटो हटो, ए श्रीलंका वालों, वर्ल्ड कप हमारा है...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  4. आप ही खा लीजिये ये इकलौता फ़ूल-फ़ल, अपना काम वैसे भी एक से नहीं चलता।
    पंजाब वालों ने अपना काम कर दिया, अब मुंबई वालों की बारी है - जितवा देना जरूर:))

    ReplyDelete
  5. चक दिया इंडियायायाया...........बधाइयाँ

    ReplyDelete
  6. आपको भी बहुत-बहुत बधाइयाँ.... हुरररररररररे!!!!!!

    ReplyDelete
  7. .
    .
    .
    आपको भी बधाई,
    कप अब हमारा है !!!


    ...

    ReplyDelete
  8. cup aa janae do ice cream usii mae khayaegae

    ReplyDelete
  9. अकेला गुलाबजामुन? शर्म नहीं आयी, इतने बड़े ब्‍लाग जगत के लिए केवल एक? स्‍वयं सारे चट कर लिए। ऊपर से पार्टी की धौंस भी कि हम तो पार्टी में जा रहे हैं। हम तो अब 2 अप्रेल को एक साथ ही मना लेंगे। आप सभी को बधाइयां।

    ReplyDelete
  10. ajit di!! share karne me jo maja hai...wo pata hai na....:) issiliye to akela gulab jamun sab mil kar share karenge.........aur fir blog pe khali plate rahega...:)


    India ek aur baar............bas ek aur baar dikha de............dummmm:)

    Man in blue...........we want only CUP !!

    ReplyDelete
  11. चंड़ीगढ से जो विजयी टीम हम मुम्बई भेज रहें हैं वह अब आपके हवाले है।

    चेतावनी :- सचिन के शतकों के शतक बिना, आपका काम अधूरा माना जायेगा!

    ReplyDelete
  12. बेटा संगकारा,
    धोनी अंकल आ रहे है
    तैयार रहना.
    ठीक है ना :)

    ReplyDelete
  13. चलिए हम तो कल मुम्‍बई ही आ रहे हैं,आपके घर ठहरेंगे और परसों मैच देखने जाएंगे। मिठाई के साथ पास या टिकट का इंतजाम भी कर लीजिए। आप कहीं जाईएगा मत मिलते हैं।

    ReplyDelete
  14. बधाईयां जी बधाईयां

    ReplyDelete
  15. एक से मेरा क्या होगा ?

    ReplyDelete
  16. आपको भी बहुत-बहुत बधाइयाँ|

    ReplyDelete
  17. @ राजेश जी

    स्वागत है मुंबई में और मेरे घर में भी बाकि इंतजाम तो मै कर दूंगी बस मैच के टिकट का इंतजाम आप कर दीजिये और एक मेरे लिए भी :)))

    कल से सब मेरे भाई बहन दोस्त रिश्तेदार मुझसे एक ही सवाल कर रहे है की तुम्हारे पास एक टिकट है क्या तो मै आने का टिकट कटवाऊ !!

    ReplyDelete
  18. लो जी अब यहीं गड़बड़ हो गई न। हमने तो आपके भरोसे अपनी टिकट कटवा ली थी। चलिए अब कैंसिल करानी पड़ेगी। अब टीवी पर तो यहां बैठकर ही देख सकते हैं।
    *
    आपके घर की मेहमान नवाजी बाकी रही।

    ReplyDelete