February 19, 2019

ये कभी ख़त्म ना होने वाली लड़ाई है ----------- mangopeople


                               हम चाहे ४० के बदले चार सौ  पाकिस्तानी आतंकवादी मार दे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला | केवल कश्मीर में हाल के सालो में आतंकवादियों के मारे जाने का आंकड़ा लगभग पांच सौ से ऊपर है | सर्जिकल स्ट्राइक और सीमा पर घुसपैठ के समय जो मारे गए वो  अलग से है | जो देश अपने लोगों के जान की कोई कीमत ही नहीं समझता हो | जो उनके लिए मात्र उनकी महत्वाकांक्षाओं को  पूरी करने का एक मामूली मोहरा है भला उस देश के आतंकवादियों को खाली मार कर हम उसे कैसे रोक सकते है |
सौ पचास युद्ध भी इसको ख़त्म नहीं कर सकती | हम पहले ही दो सीधा युद्ध और एक कारगिल जीत चुके हैं |  बुरी तरह हारे हैं फिर भी बाज नहीं आतें | क्यों , क्योकि भारत में आतंकवाद फैलाना और भारत से दुश्मनी बनाये रखना पाकिस्तानी सेना के वजूद के लिए जरुरी है |

                                सोचिये यदि पाकिस्तान और भारत मित्र हो जाये और कोई बड़ी लड़ाई ना हो तो पाकिस्तान को उसकी सेना और उस पर भारी भरकम रकम खर्च करने की क्या जरुरत होगी | पाकिस्तान बनने के साथ ही पाकिस्तानी सेना को इस बात का अहसास था इसलिए वो इस दुश्मनी को बनाये रखने के लिए और समय के साथ बढ़ाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ती |इधर लोकतान्त्रिक सरकार शांति की वार्ता के लिए आगे बढ़ी और उधर पाकिस्तानी सेना ये वार्ता ख़त्म करने के इंतजाम में लग जाती है | उसके रहमोकरम पर चलने वाली नागरिक सरकार अपनी सत्ता बचाये या भारत से बात करे | उनको भी सत्ता में बने रहना है अपना पेट पालना है , इसलिए वो इसी में भलाई समझती है सेना को उसका हिस्से की बोटी दो और सत्ता बचा कर रखो |
                                  पाकिस्तानी सेना के लिए उनके नागरिक की कीमत कितनी है बताने की जरुरत नहीं है | देश के लोग भूखे मर जाए लेकिन , बचे पैसो से वो हथियार ख़रीदेगा खाना नहीं | इसलिए नागरिको पर किसी तरह का प्रतिबन्ध लगा उन्हें परेशान कर भी हम ये बंद नहीं करवा सकतें |
हमारे लिए एक तरफ कुवां एक तरफ खाई है , हम वार्ता करे ना करे , व्यापार करे छोड़ दे , कोई संबंध रहने दे या सब ख़त्म कर दे , उधर से यह परोक्ष युद्द हमेशा जारी रहेगा | यदि पाकिस्तान में लोंगो को भारत का डर ना दिखाया जाए तो पाकिस्तानी जनता ही सेना को दफा करे , इसलिए वो भारत के खिलाफ कुछ ना कुछ करते रहते है और भारत की प्रतिक्रिया को भारत से युद्ध दुश्मनी के रूप में प्रस्तुत करते हैं |

पाकिस्तानी सेना का लगातार भारत में आतंकवादी गतिविधिंयों को बढ़ावा देना एक अलग ख़ास बिमारी  है जिसका ईलाज भी अलग तरीके से करना होगा | पारंपरिक ईलाज से ये समस्या जड़ से ख़त्म नहीं होने वाली है |












February 16, 2019

आइये युद्ध के लिए तैयारी कर ले --------- mangopeople




सबसे पहले उन महान विद्वानों को सलाम जो युद्ध से डरे हुए हैं , नहीं नहीं इसलिए नहीं डरे हैं कि युद्ध भयावह है और वो बलिदान लेती है बल्कि इसलिए डरे हैं क्योकि उन्हें लगता है मौजूदा सरकार युद्ध की घोषणा कर चुनाव टाल ना दे या कोई बड़ी कार्यवाही करके कोई राजनैतिक फायदा ना उठा ले |

 किसी ने कहा  वो आत्मघाती हमलावर बनने को तैयार है देश के लिए जान कुर्बान | सुनो  आत्मघाती हमलावरों से युद्ध जीते जाते तो लिट्टे , लादेन , तालिबान , आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठन बहुत पहले ये युद्ध जीत चुके होते | युद्ध जान दे कर नहीं , सही तरीके , सही जगह और सही दुश्मन की जान लेकर जीते जाते है |

एक वीर योद्धा  ने कहा वो बढ़ी कीमतों में पेट्रोल खरीदने के लिए तैयार है  सरकार को बदला लेने के लिए युद्ध करना चाहिए |

मुझे लगता है आम लोग समझ नहीं पा रहें की युद्ध के लिए किन चीजों की जरुरत है और सरकार को इसके लिए कैसे तैयार करना चाहिए |

युद्ध लड़ने के लिए ( जीतने के लिए नहीं सिर्फ लड़ने के लिए ) बहुत सारे पैसो की जरूरत होती है | जरा गूगल कर चेक कीजिये कि संसद पर हमले के बाद कितने अरब रुपये एक छोटी सेना को सीमा तक भेजने और बिना कुछ किये ही वापस बुला लेने पर खर्च हो गए |  

यदि आप वास्तव में सरकार को युद्ध के लिए मानना चाहते है तो अपनी समस्त जमा पूंजी अपनी हर तरीके की धनसंपदा को देश पर न्यौछावर कीजिये उसे प्रधानमंत्री राहत कोश में जमा कर दीजिये फिर कहिये सरकार युद्ध करो |

सोशल मिडिया पर जितने लोग आक्रोश जाहिर कर युद्ध चाहते हैं यदि वो सभी ऐसा करे तो सरकार के पास काफी धन होगा युद्ध पर खर्च करने के लिए ( समस्या हल की गारंटी नहीं है क्योकि हमारे पडोसी की दुम टेढ़ी है ) 
याद कीजिये आजादी के लड़ाई के समय महिलाओं ने अपने गहने कुर्बान किया था , महिलाएं आज भी ऐसा कर सकती हैं |

युद्ध के लिए कुर्बानी देनी होगी अपने भविष्य की ,  एक युद्ध हमारे जैसे विकास कर रहे देश को दस साल पीछे खींच लेता है |

कहिये की अगले दस साल देश के सभी अध्यापक  सरकारी स्कूलों , कॉलेजों , विश्विद्यालयों में मुफ्त सेवा देंगे |  जो पढ़ाना नहीं जानते वो  सभी बच्चो के लिए किताबो यूनिफार्म बस्ते की व्यवस्था करेंगे | सरकार को एक पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है |

महिलाएं वादा करे अगले दस साल तक अपने पैसो और हाथो से मिडडे मील बना कर स्कूल के बच्चो को खिलाएंगे , सरकार पैसे ना खर्च करे |

सरकरी अस्पताल में रोज चार छः घंटे  देश का हर डॉक्टर  मुफ्त सेवा देगा  , जो डॉक्टर नहीं है वो दवाइयों और बाकि जरूरतों को पैसे से पूरा करेंगे |

महंगा प्रट्रोल नहीं महंगा आनाज सीधा किसान से लेंगे क्योकि किसानों के कर्ज माफ़ नहीं होंगे क्योकि खेती के लिए उन्हें कर्ज  मिलेंगे ही नहीं |

व्यापार के पैसे से तिजोरी नहीं भरेंगे नया काम शुरू कर  और रोजगार जनता पैदा करेगी , सरकार को चिंता करने की जरूरत नहीं  हैं |
घर के आगे की सड़क हम बनवाएंगे , मंदिर की जगह ब्रिज , फ्लाईओवर आदि  के लिए पैसा दान देंगे |
सैनिको के लिए आप को मुआवजा देने की जरुरत नहीं है , भावनात्मक जरुरत तो शायद ना पूरा कर सके लेकिन बाकी हर जरुरत सैनिको के घरो की हम पूरा  करेंगे |

अपने बेटे के लिए किसी सैनिक की विधवा ब्याह कर लाएंगे , उसके बच्चो को पिता का प्यार देंगे |
उसके माँ बाप को अपने माँ बाप की तरह रख्नेगे |

अगले दस साल अपने सारे शौक ख़त्म कर अपनी जरूरते के बाद बचे सारे पैसे देश के लिए खर्च करेंगे |

उफ्फ्फ क्या बकवास है कौन करेगा ये सब , कुछ आसान सा करते हैं  चलो डीपी काली करते हैं , कैंडिल मार्च निकालते हैं , सोशल मिडिया पर बयानवीर बनते हैं , सरकार को मोदी को कोसते है , पकिस्तान को गरियाते हैं , सिद्धू के विरोध के लिए कपिल के शो का बहिष्कार करते है |

सुना है भारत सरकार ने सैनिको की सहायता के लिए एक कोष बनाया था जिसमे आम लोग पैसे दे सकते है | आज भी उसमे पैसे ना के बराबर है | चलो सैनिको कुर्बानी के लिए तैयार हो जाओ हम सोशल मिडिया पर तुम्हारे लिए डटे हैं |
















February 13, 2019

हो दैय्या रे दैय्या चढ़ गए पापी बिछुवा ------------ mangopeople




" सुनो किसी ओझा को जानते हो 😡😡 "
" क्या 🤨🧐 "
" समझ नहीं आया क्या किसी झाड़ फूंक वाले को जानते हो 😠 "
😂😂 मुझसे झगड़ा कर , इतना सूना कर तुम्हारा मन नहीं भरा क्या अब मुझपे जादू टोना भी करवाओगी 😅 "
" भूत उतरवाना है सर से 🙄 "
" किस पर सवार है तुम्हारे सर पर 😛 | मुझे भी शक है थोड़ा थोड़ा 😂😂 "
" नहीं इस बार फ़ाइनल होगा तुम्हारे सारे टंटे ही ख़त्म कर देतीं हूँ 🥺😩"
" क्या करने वाली हो वशीकरण मंत्र 😋😆 " 
" नहीं अपने सर से तुम्हारे इश्क का भूत उतरवाना है 🥺🥺🥺 | उसके बाद आराम से तुमको छोड़ कर जाउंगी तुम भी खुश मैं भी 😭😭 "
" मैं उतरने ही नहीं दूंगा 😂😂😂 "
एक #वसंत ऐसा भी 😅😂हो दैय्या 

February 11, 2019

तेरे बिन नहीं लगता दिल मेरा ढोलना -------------- mangopeople




           " मेरी बात मानो ये अच्छा ऑफर है मुझे ले लेना चाहिए 😇 "

" दिमाग ख़राब है तुम्हारा 🤨 | मुंबई जैसी जगह छोड़ कर मध्यप्रदेश के किसी जंगल में तुम टूर जॉब करना चाह रहे हो | बीस बीस दिन टूर पर रहोगे और तुम इसे अच्छा ऑफर बोल रहे हो 🤓🧐 "
" तुम पैकेज देखो 🤑इतना मुझे अभी कोई नहीं देगा अभी और कंपनी कितनी बड़ी है 😃😊 "
" अभी नहीं देगा तो कल देगा | हमारी कौन सी जिंदगी खत्म हुए जा रही है 🙄 "
" एक बार अपने मम्मी पापा से बात करो देखना वो भी कहेंगे मुझे ले लेना चाहिए ये ऑफर 🤗"
" मेरे मम्मी पापा बीच में कैसे आ गए 🤔 | कभी हंसो की कहानी सुनी है जिनके दो सर थे 😇 "
"लो अब इसमें हंसो की कहानी कहाँ से आ गई 🤔 "
" एक बार एक हंस था लेकिन उसके दो सर थे | एक दिन एक उसका एक सर नदी में गिरा कुछ अजीब सी चीज खाने लगा | दूसरे ने टोका मत खाओ खतरनाक लग रहा है | लेकिन पहला वाला नहीं माना , बोला मेरा मुंह मेरी मर्जी और खा लिया | उसमे जहर था और उसे खाते ही हंस मर गया | पति पत्नी ऐसे ही हंस है उनके मुंह भले दो हो पर बाकि शरीर एक है| उनके जीवन में लिया कोई भी सही गलत फैसला दोनों पर सामान असर करेगा | इसलिए तुम्हारे जीवन के किसी भी फैसले में मेर अलावा तुम्हे कोई और अच्छी एडवाइस नहीं दे सकता 🥰🥰, क्योकि उसका असर मुझे पर भी उतना ही होगा समझे या और समझाऊ | "

" समझ गया अच्छे से समझ गया 🥰 | लेकिन देखो मुझे लगता है कुछ मौके जीवन में बार बार नहीं मिलते और हमें ये सुनहरा मौका चूकना नहीं चाहिए 🤗 "
" सुनहरा मौका , हा मुझे भी अब लग रहा है 🤔 , मेरा घर कितनी दूर होगा वहाँ से 🧐 "
" अरे ज्यादा दूर नहीं सिर्फ छः घंटे तुम अपने घर आराम से जा भी सकती हो | सोचो कितनी जल्दी अपने घर पहुँच जाओगी 😋😘"
" सही कहा जानू 😍| देखो तुम रहोगे बीस दिन टूर पर फिर मैं उस जंगल में क्या करुँगी | सोच रहीं हूँ मै जा कर अपने घर रहती हूँ | जब तुम टूर से आओगे तो मै बीस दिन बाद उस घर आ जाउंगी 😁 "
" नहीं ऐसा नहीं होगा 😟"
" अरे ये तो बेस्ट आइडिया है 🤭 | मै तो कहती हूँ मै उस जंगल में क्यों आऊं असल में टूर ख़त्म होने के बाद तुम ही मेरे घर आ जाना दो चार दिन साथ रहेंगे फिर टूर पर निकल जाना 😉 "
" फालतू की बात ना करो 😳🙄"
" फालतू की बात क्या है | मेरे मम्मी पापा का घर भी कितना बड़ा है मै वहाँ आराम से रहूंगी अपने परिवार के साथ तुम बीच बीच में आ कर मिल लिया करना | इतना बहुत है हम दोनो के लिए 😄😄"

" इतना बहुत है तुम्हारे लिए 😔 तुम मेरे बिना रह लोगी 🥺 "

" ये तुम पूछ रहे हो 😠 | दो दिन से तुम मुझे बोल रहें हो कि तुम मुझे छोड़ कर आराम से टूर जॉब करोगे तब तुम्हे याद नहीं आया कि मै तुम्हारे बिना कैसे रहूंगी 🥺| मेरी तो तुम छोड़ ही दो ये तो साफ पता चल गया की तुम तो बड़े आराम से मेरे बिना रह सकते हो 🙄 | तो जाओ ले लो अपना शानदार पैकेज , सुनहरा मौका तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है 😔"

" अरे यार मैंने इस तरह सोचा ही नहीं 😅 "

" नहीं नहीं ज्यादा मत सोचो तुम जाओ 🙃 | अभी तक तुम मुझे छोड़ कर जा रहे थे अब मै ही तुम्हे छोड़ कर जा रही हूँ तो सब समझ आ रहा हैं ना 😆"
" मै अभी के अभी मना कर देता हूँ 🥰😘"
" ना जी आप पैसे को चुन चुके है मेरे बदले जाइये खुश रहिये , वही पैसा आपके सुख दुःख में काम आएगा 🤨🙄 " 

🙏🙇‍♂️🙆‍♂️


#वसंत 






February 06, 2019

ये मोह मोह के धागे ---------------- mangopeople




   " लो ये वासिंग मशीन को फिर क्या हुआ 🤦‍♀️ | इसने कपडे ठीक से नहीं सुखायें "
" कितनी बार बोला बदल दो लेकिन तुमको सभी चीजे घिसने की आदत है 😕 "
" घिसने की आदत 🙄कुछ भी | सिर्फ पांच साल हुए है मशीन ख़रीदे , इतनी जल्दी कौन बदलता है 🤔"
" इसे घिसना ही कहते है आज कल की चीजों की बात करोगी तो चार से पांच साल ही उनकी एज होती है | इससे ज्यादा यूज करना मतलब घिसना 🤓🧐 "
" किसने कहा तुमसे 😳 अब तो कम्पनिया ५ साल का वारंटी देती हैं और तुम बदलने की बात करते हो 🤷‍♀️"
" चीजों को सही चलना है तो बदलना होगा | पुरे घर को पुरानी चीजों से भर के रखा है सबके बदलने का समय आ गया है 👍💪"
" जानते हो इस घर में सबसे पुरानी चीज क्या है 😈 "
" क्या 🤔"
" तुम हो सबसे पुराने , तुम्हे बदल दू 🤨😏 "
" तुम्हारा बस चले तो बदल ही दो 😅😆 "
" चीजों से मोह नहीं है ना तुमको तो बदलने को कहोगे ही 😔 | इस घर की एक एक चीज मैंने खरीदी है 🤩| एक एक चीज मेहनत से प्यार से खोज खोज के मैं लाइ हूँ 😎 | चीजों से प्यार होगा भी क्यों एक चव्वनी की चीज भी नहीं लाये हो तुम 😔 | लाते तब तो मोह होता ना तुमको | ये कपडे डालने की डोरी देख रहे हो ये भी मै ही आई हूँ कहते थक गई तुम नहीं लाये 🙄"
" देखो मै जो चीज लाया हूँ इस घर में उससे मोह और प्यार दोनों है मुझे 🥰"
" अच्छा 😲! तुम क्या लाये हो इस घर में जरा मैं भी तो सुनु 🤔 "
" तुमको 🥰😍😘 "




February 04, 2019

वसंत ----------- mangopeople




        "अअअअ छिं छिं छिं 🤧🤧 लो लग गई तुम्हारी सर्दी मुझे , दे दिया ना अपना इंफेक्शन 😏 "
" एक मिनट मैडम 🤓 मैंने ये इंफेक्शन नहीं दिया है, तुम ने लिया है | तुम आई मेरे पास मैं नहीं 😁 "
" अरे तुम स्लीपिंग ब्यूटी की तरह सो रहे थे तो क्या करती 🙄 "
"स्लीपिंग ब्यूटी 😯 हद है | "
" और नहीं तो क्या | मै कमरे में आई तुम्हारी नींद नहीं खुली , पंखा तेज कर दिया तुम्हारी नींद नहीं खुली , धम्म से कूद कर बिस्तर पर सोई फिर भी तुम्हारी नींद नहीं खुली | हद तो तब हो गई तुम्हारे निचे दबी चादर खींच ली फिर भी तुम्हारी नींद नहीं खुली 😄😌 "
"कुछ भी इतनी गहरी नींद में तो नहीं था मैं 🙄 "
"इतनी ही गहरी नींद में थे | बिलकुल स्लीपिंग ब्यूटी की तरह नींद ही ना खुल रही थी तुम्हारी 🥰🥰 "
"सच में 🤔"
"और नहीं तो क्या | फिर मैंने भी वही किया जो स्लीपिंग ब्यूटी को जगाने के लिए किताब में लिखा था 😘🥰 | उपाय काम करता है तुम जाग गए "
😅😅😅 चलो अच्छा है , तुम्हे भी हो गई सर्दी अब तुमसे दूर भागने की जरुरत नहीं | तीन दिन से तुमसे दूर रह रहा था 🥰बेकार में तुम भी बीमार पड़ जाओगी "
" अच्छा तो इस बुद्धू को लगता है कि मैंने युहीं स्लीपिंग ब्यूटी को जगाया था 😋 " 

#वसंत 







February 02, 2019

जिंदगी कैसी है पहेली हाय ------------- mangopeople



नीमो खो जाता है उसके महा समझदार पापा एक भुलक्कड़ मछली डॉरी  के साथ उसे खोजते बड़ी से ब्लू व्हेल के मुंह में चले जाते है , लेकिन पेट में गिरने से पहले उसके अलिजिह्वा ( uvula ) पकड़ लटक जाते हैं |
डॉरी  व्हेल की आवाज सुन उसे कहती है इसे छोड़ कर नीचे कूद जाओ |
समझदार पापा नीचे पाचन वाले झारीय अमलो का सागर देख ऐसा करने से मना कर देते हैं , उन्हें लगता है नीचे गिरे तो पचा लिए जायेंगे |
व्हेल से उसकी भाषा में बात करती डॉरी  बार बार उसे कहती है कि व्हेल कह रही है सब कुछ छोड़ कर बस बहो तो तुम ऐसा ही करो |
पर समझदार पापा उसे समझाते ये सही नहीं है |
अंत में डॉरी  कहती है ये आखरी मौका है अब तो तुम्हे वो छोड़ कर कूदना ही होगा |
उसकी बात पर भरोषा करके वो पेट में कूद जाता है और तभी व्हेल अपने अंदर का अतिरिक्त पानी जोर से बाहर फेकती है उसके साथ वो दोनों भी व्हेल के मुंह से बाहर आ कर समुन्द्र में गिर जातें है |
जीवन में कई बार ऐसा ही होता है हम अपनी ही समझदारी को पकड़े जिद्द पर अड़े होते हैं और जीवन बार बार इशारा करती है कि सब छोडो और चुपचाप बहो असल में वो हमें सही जगह ले जाने का प्रयास करती है और हम ही उसके साथ बहने के लिए राजी नहीं होते |