April 16, 2011

आज हमारी ब्युटीफुल प्रिंसेस का जन्मदिन है उसे ढेर सारा आशीर्वाद दीजिये - - - - - - mangopeople



                                                   आज हमारी ब्युटीफुल प्रिंसेस का हैप्पी वाला बर्थ डे है | ब्यूटीफुल क्यों ? वैसे तो हर माँ के लिए उसके बच्चे दुनिया में सबसे ब्यूटीफुल होते है , लेकिन मुझे बिटिया रानी के ये पूछने पर कि 'मॉमा मै ब्यूटीफुल दिख रही हु ना"  दिन में तीन या चार बार उन्हें ये बताना पड़ता है की वो ब्यूटीफुल दिख रही है और प्रिंसेस इसलिए की उन्हें बड़ी हो कर प्रिंसेस बनना है | लो जी सिंड्रेला , स्नोवाईट , स्लीपिंग ब्यूटी , जास्मिन , प्रिंसेस बैली जैसी कहानियो रोज सुनती है उसका कुछ तो असर होना ही था ना | 

                                  बहुत साल पहले एक खबर पढ़ी थी की भविष्य में आप डिजाइनर बेबी को जन्म दे सकेंगे मतलब की रंग कैटरीना का  आँखे ऐश्वर्य की कद सुष्मिता की और जो भी आप चाहे अपने बच्चे में वो आप को मिल जायेगा, वैज्ञानिक ये सब आप के लिए कर देंगे | सो जब मेरे माँ बनने का समय आया तो हम दोनों ने भी अपने बच्चे को डिजाइन करना शुरू किया मतलब ये सोचना शुरू किया की हमारी बच्ची कैसी होगी | अब हम वैज्ञानिको की तो मदद नहीं ले रहे थे तो सब कुछ पति पत्नी के बिच से ही चुनना शुरू किया वो भी सब अच्छी अच्छी वाली जो कुछ भी हम दोनों में था | तय किया की दिखने में वो पति जसी हो और व्यवहार में माँ जैसी हो ( मेरी बेटी पति जैसी सीधी साधी हम दोनों को ही मंजूर नहीं थी, और मेरे लिए सुन्दरता  के मामले में बेहतर था की वो पिता जैसी ही हो क्योकि सुन्दरता से मेरा दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है ,  हा हा हा हा हा   ) मुझसे तो वो बस दो ही चीजे पाए एक तो घुंघराले बाल दुसरे गालो पर पड़ते डिम्पल ( मुझे बहुत थोड़े पड़ते है मै चाहती थी उसे खूब गहरे पड़े )  और पुत्री होना तो मेरे लिए हमेसा से ही निश्चित था उसके लिए कोई दो राय या कुछ और की तो बात ही नहीं थी और जब बच्ची हमारे सामने आई तो बाकि बाते तो पता नहीं चल रही थी लेकिन जब वो जन्म के दुसरे दिन मुस्कराई और उसके गालो पर गढ्ढे पड़ते देखा तभी समझ गई की हमारी एंजेल तो बिलकुल वैसी ही होनी है जैसी हमने सोचा है |
       किन्तु सब आप के मन का हो ही जाये ये भी नहीं होता है ना हमने तो इसके जन्म का दिन भी तय किया था आज से 11 दिन बाद का, सब ठीक था किन्तु बीच में डाक्टरों ने अपनी कमाई के लिए ऐसा डराया की जानते हुए भी बेफकुफ़ बन गए क्या करे जब बात बच्चे पर किसी तरह के खतरे की हो तो सभी जान कर भी बेफकुफ़ बनने में ही अपना भला समझते है , वैसे अंत में  ये १६ अप्रैल का दिन भी मैंने ही चुना था डाक्टर के दिए चार दिनों में से | 
                                               दुनिया की ये परम्परा रही है की पिता अपने बेटो को अपना नाम देते है जार्ज और लुई से चला ये रिवाज बुश तक पहुँच गया और हमारे यहाँ भी पिता का नाम जोड़ा जाता है | पर कभी ये रिवाज क्यों नहीं बना की माँ बेटियों को अपना नाम देंगी, सो मैंने भी तय कर लिया था वो भी हमेशा से, की  अपनी बेटी को तो मै अपना नाम दूंगी | उसके जन्म के बाद शुरू हुई नाम की खोज जो पहला नाम पसंद आया वो था "पार्थवि" जिसका अर्थ पार्वती जी का नाम बताया गया पसंद आया क्योकि पार्वती जी नारीत्व गुणों के साथ ही देवी की शक्ति रूप थी ( बाद में पता चला की ये नाम देवी के शक्ति रूप का ही है यानि दुर्गा को भी "पार्थवि" कहते है ) पर ये मेरा नाम नहीं था सो खोज जारी रखी (अब हम लोग हिंदी के बड़े ज्ञानी तो थे नहीं सो अपने नाम की पर्यायवाची खोजना एक मुश्किल काम था वो भी बिना नेट के) और अंत में हमें मिल ही गया नाम  "अनामित्रा"   दोनों नाम पसंद आया सो हमने उसके दो नाम रख दिये एक घर के लिए "पार्थवि" जो हम दोनों को पसंद था और स्कुल के लिए "अनामित्रा" ताकि दुनिया में वो मेरे नाम से ही जानी जाएगी ( जबकि आज की तारीख में हम अपनी ईमारत में और उसके स्कुल में उसके नाम से जाने जाते है की हम "पार्थवि"  के मम्मी पापा है ) |
                                                           कहते है की नाम का असर बच्चो पर होता है इसी का नतीजा है की उनमे जहा लड़कियों वाले सारे गुण, सजना सवरना खुबसूरत दिखने का प्रयास करना गुडियों से खेलना है तो साथ में शारीरिक दम ख़म वाली और अपनी शक्ति दिखाने वाले भी गुण है | पार्क में गई तो ज्यादातर लड़को के साथ ही खेलती है क्योकि वही दौड़ने उछलने कूदने और शरारत करने में इनका साथ देते है | स्कुल में रेस में भी भाग लिया और पहला स्थान पाया , पाना ही था रोज मुझे पकड़ कर पार्क ले जाती और ८-१० साल के लड़को के साथ रेस करके अपना अभ्यास करती थी बिना मेरे कहे खुद से | अब नाम के साथ जुड़ा गुण है तो उसके साथ जुड़े दोषों से कैसे दूर रह सकती थी सो नाम के साथ जुड़े दोष भी है वो है गुस्सा और गर्मी | गुस्सा हर समय नाक पर और १८ के तापमान में भी कहना की गर्मी लग रही है |
                                           उनके जन्म के बारे में जान लिया नाम के बारे में जान लिया और उनके स्वभाव के बारे में जान लिया अब हमारी एंजेल की कुछ फोटो सोटो भी देख लीजिये |


                 

पचपन से कैमरे के लिए पोज  देने की आदत है इन्हें | बचपन में कभी भी इनकी कोई शरारत मै सुट करना चाहती भी थी तो कैमरा देखते ही ये वो करना छोड़ कर बस कैमरा ही देखने लगती थी | देखिये अभी भी कैसे कैमरे के लिए पोज दे रही है |

अपने लम्बे बालो से बड़ा प्यार है इन्हें क्या मजाल की कोई हाथ भी लगा दे या उन्हें कटवाने की बात कर दे और हर समय इन्हें खुले बाल चाहिए , फैशन है | जन्म से अभी तक इसका मुंडन नहीं हुआ है, अब कराना तो भगवान के बस में भी नहीं है अब तो देर भी हो गई है और वो और भी लम्बे हो चुके है |

बस एक बार सैंटा मिल जाये फिर तो खिलौनों की इतनी लम्बी लिस्ट बनेगी की पूरा साल सैंटा हमारे ही घर खिलौने डिलेवर करते रह जायेंगे |


    तीसरे जन्मदिन की फोटो है बार्बी बनने के लिए बार्बी पार्लर गई थी और चुपचाप बैठ कर इस तरह तैयार हुई बाल बनाये की सब आश्चर्य कर रहे थे , तीन साल में ही ये हाल है  बड़ी हो कर क्या करेंगी |

भला हो सागर ब्रदर्स का जो उन्होंने मुझे कृष्ण के रूप में संतान पाने की इच्छा पूरी करवा दी | नया वाला कृष्ण (कृष्णा ) देख कर ये भी मुझे काफी दिनों तक मैया मैया कह कर पुकारती थी |  लग रही है  ना पूरी कृष्ण जैसी |

                                   


देखा हमारी परी कितनी प्यारी है  और बच के रहिएगा अपने मैजिकस्टिक से सभी को फ्राग बना देती है  |
 

हम बड़े भी पहले बचपन में अपने शौक में बच्चो में नई नई आदते डाल देते है फिर जब बच्चे बड़े होने पर वही करते है तो हम शिकायत करते है | अब देखिये ६ माह की है बड़े आराम से गॉगल लगा कर बैठी है क्या मजाल की गिर जाये, अब बड़े हो कर जब बिना गॉगल के बाहर नहीं जाती तो हम कहते है की कितना फैशन करती है |


                   सब तो हो गया अब इनकी शरारतो का और मीठी सी मुस्कान का एक वीडियो देखिये, जरा देखिये तो क्या चीज ये बड़े जतन मेहनत और चाव से खाने का प्रयास कर रही है |




चलते चलते
                                                                   आज चलते चलते में हमारी डॉल का किस्सा | इन्हें सिखाने के क्रम में हमने उन्हें सप्ताह के नाम सिखाये केवल सात दिनों में ये नाम याद कर ली, हमारा उत्साह बढ़ गया सो सोचा की इन्हें महीनो के नाम भी सिखा दे | अब हमने कोई किन्नर गार्डेन का कोर्स तो किया नहीं है जो पता रहे की बच्चो को सिखाना कैसे है सो हमसे सीधे कहा की "बाबु वन इयर में 12 मंथ होते है " इन्होने फाटक से सवाल दागा " मॉमा इयर क्या होता है " तब समझ आया की बच्चो को इस तरह हम नहीं समझा सकते है, फिर भी कोशिश जारी रखा और सोचा की इन्हें इनके मतलब की बातो से समझाते है तो ये जल्दी समझ जाएँगी | हमने कहा कि " बेटा तुम्हारा फर्स्ट बर्थ डे जब हुआ तब तुम वन इयर की हुई सकैंड में तुम टु इयर की हुई थर्ड में थ्री इयर की अब तुम्हारा फोर्थ बर्थ डे आ रह है तुम फोर इयर की हो जाओगी | ये रुकी कुछ सोचा फिर बोला " मॉमा फोर्थ बर्थ डे पर आई हैव फोर इयर(कान) सो हाउ मेनी आइस (आँखे ) मॉमा" | जवाब आप के पास हो तो जरुर दीजियेगा मै तो अभी नहीं दे पाई हूँ |

                                                        आज मेरी प्यारी सी परी को उसके जन्मदिन पर ढेर सारा आशीर्वाद दीजिये ताकि जीवन में वो हमेशा खुश रहे और वो सब पाए जो उसे एक सफल इन्सान बनने में सहयोग करे |
लीजिये खाइये उनकी पसंद का डोरा केक और पूरा ब्लॉग भी उनके पसंद के पिंक कलर में है | मेरी तो पार्टी अभी बाकि है और दस दिन और ब्लोगिंग से छुट्टी अभी बाकि है |

42 comments:

  1. अंशुमाला जी,सबसे पहले आपको बधाई.. फिर प्यारी प्यारी पार्थवी को.. वैज्ञानिकों की खोज अपनी जगह है, लेकिन हर मान बाप के लिए उसकी संतान डिजायनर संतान होती है.. उसके आगे शाहरुख, ऋतिक, प्रियंका और ऐश सब फीके.. मिस यूनिवर्स पार्थवी के लिए जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.. तुम जियो हज़ारों साल!

    ReplyDelete
  2. ढेरों आशीर्वाद।

    ReplyDelete
  3. प्‍यारी सी अनामित्रा को ढेर सारा प्‍यार। वीडियों देखकर तो खूब मजा आया। "मम्‍मा मैंने खोलने की कितनी कोशिश की लेकिन खुला ही नहीं, आपने कितना कठिन बांधा है?"

    ReplyDelete
  4. हमारी ओर से भी ढेर सारा स्नेहाशीष ... दिल जीत लिया बिटिया की मुस्कान ने ... बस किसी की नज़र ना लगे ... खुद महफूज़ रखे हर बला से हर बला से !!

    हैप्पी बर्थडे ... अनामित्रा !!

    ReplyDelete
  5. ब्यूटीफूल प्रिंसेस को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां...

    ReplyDelete
  6. वाकई बहुत खूबसूरत है प्रिंसेस.... जन्मदिन के ढेरों शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  7. प्यारी सी प्रिंसेस के लिए ढेर सारी बधाई और समस्त शुभकामनाये.वो दिन दुनी रात चौगनी उन्नति करे और खूब खूब खुश रहे.

    ReplyDelete
  8. तस्वीरें और विडियो देख आनंद आ गया.....बहुत ही प्यारी लग रही है बिटिया
    उसे जन्मदिन की ढेरो बधाई....सफलता के शिखर तक पहुंचे...खुशियों से झोली सदा भरी रहे....टोकरी भर कर आशीर्वाद

    ReplyDelete
  9. बहुत सारा प्यार...और ढेर सारे आशिर्वाद...हमारी ब्य़ूटीफ़ुल प्रिंसेस को....HAPPY B'DAY...

    ReplyDelete
  10. प्यारी सी परी को जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार , आशीर्वाद और बधाई ।
    साथ ही आपको भी ।

    ReplyDelete
  11. HAPPY B'DAY TO ANAMITRA..........

    BAHUT....KHOOB....DHER SARI SUBH:KAMNAYEN.....

    SADAR.

    ReplyDelete
  12. Many Many good wishes . I hope the blog that was created for her will give more happiness to her now on her birthday

    with love
    rachna

    ReplyDelete
  13. बहुत बहुत आशीष इस डिजायनर प्रिंसेस के लिए जो पापा-ममा की बेस्ट क्रियेशन है!! जियो हज़ारों साल!!

    ReplyDelete
  14. जियें हज़ारों साल, साल के दिन हो पचास हज़ार.
    ढेर सारा प्यार.

    ReplyDelete
  15. हमारी ओर से भी ढ़ेर सारा आशीष।

    बहुत प्‍यारी लग रही है बिटिया।

    ---------
    भगवान के अवतारों से बचिए!
    क्‍या सचिन को भारत रत्‍न मिलना चाहिए?

    ReplyDelete
  16. बहुत प्यारी बिटिया....ढ़ेरा सारा आशीष और अनन्त शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  17. मेरी शीतल भी बचपन से ही फोटो खिंचवाने के लिए पोज़ देती रहती है. आजकल के बच्चे कितने होशियार होते हैं. और आपकी अनामित्रा तो खूब-खूब प्यारी है. मेरी शुभकामना है कि ये खूब पढ़े, खूब मस्ती करे, अपने मम्मी-पापा को खूब तंग करे, खूब फैशन करे और आपको खूब प्यार करे !
    उसको मेरी ओर से एक पप्पी देकर बर्थडे विश दीजियेगा!

    ReplyDelete
  18. sorry बिटिया देर हो गयी पहुंचने में।

    भगवान तुम्हें सदा स्वस्थ्य, तथा प्रसन्न रखे। आने वाला समय ढेर सारी खुशियां ले कर आए।

    ReplyDelete
  19. हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  20. अनामित्रा को ढेर सारा प्यार और आशिर्वाद........और इसके साथ ही हम भी आशिर्वाद देने वालो की केटेगरी में शामिल हो गये.
    सभी तस्वीरें अच्छी है.लेकिन पहली वाली सबसे अच्छी लगी.
    मैं यकीन से कह सकता हूँ जब कोई माँ अपनी होने वाली बच्ची की तस्वीर अपने मन में बनाती होगी तो वो बिल्कुल इस गुडिया की तरह ही होती होगी.अनामित्रा के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं.

    ReplyDelete
  21. मेरी बिटिया को नन्ही पार्थवि का विडिओ बेहद पसंद आया. नन्ही परी को मेरी बिटिया और मेरी की ओर से जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  22. ब्यूटीफूल प्रिंसेस को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां...

    ReplyDelete
  23. पार्थवि को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद !

    ..और जन्मदिन की ढेरों मंगल कामनायें

    ReplyDelete
  24. ब्यूटीफूल प्रिंसेस को सब से पहले तो बहु बहुत प्यार, सच्ची बहुत ही प्यारी बिटिया हे, इस लिये फ़ोटू भी बहुत सुंदर आये, ओर अब उसे जन्म दिन पर हैप्पी वाला बर्थ डे जरुर कहे, खुश रहे युही हंसती मुस्कुराती रहे

    ReplyDelete
  25. सच में आपकी प्रिंसेस बड़ी प्यारी है...... आपको ढेर सारी बधाई और अनामित्रा को जन्मदिन की शुभकामनायें....प्यार

    सारे फोटो बहुत सुंदर हैं....

    ReplyDelete
  26. .
    .
    .
    जन्मदिवस की बहुत-बहुत शुभकामनायें हमारी इस अति सुन्दर राजकुमारी को...


    ...

    ReplyDelete
  27. आपके घर आई एक नन्‍ही परी।
    *
    सबके घर आए ऐसी नन्‍ही परी।
    *
    प्रिसेंस तो ब्‍युटीफुल होती ही हैं।
    *
    अनामित्रा कहो चाहे पार्थवि....बिटिया बहुत प्‍यारी है,बिटिया बहुत प्‍यारी होती है।
    *
    बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। बिटिया को भी और आपको भी।

    ReplyDelete
  28. बहुत अच्छी पोस्ट, शुभकामना, मैं सभी धर्मो को सम्मान देता हूँ, जिस तरह मुसलमान अपने धर्म के प्रति समर्पित है, उसी तरह हिन्दू भी समर्पित है. यदि समाज में प्रेम,आपसी सौहार्द और समरसता लानी है तो सभी के भावनाओ का सम्मान करना होगा.
    यहाँ भी आये. और अपने विचार अवश्य व्यक्त करें ताकि धार्मिक विवादों पर अंकुश लगाया जा सके., हो सके तो फालोवर बनकर हमारा हौसला भी बढ़ाएं.
    मुस्लिम ब्लोगर यह बताएं क्या यह पोस्ट हिन्दुओ के भावनाओ पर कुठाराघात नहीं करती.

    ReplyDelete
  29. नन्ही सी परी को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.. जन्मदिन मुबारक ..

    ReplyDelete
  30. Dher saara pyaar aur anekanek shubhasheesh!
    Bahut sundar chitr tatha video !

    ReplyDelete
  31. नन्ही सी परी को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.. जन्मदिन मुबारक ..

    ReplyDelete
  32. कितने क्यूट फोटो हैं..... अनामित्रा...हैप्पी बर्थ डे टू
    यूयूयूयूयूयूयू .....

    ReplyDelete
  33. इस प्रिंसेस ने तो वाकई हम सब को क्लीन-बोल्ड कर दिया...

    प्रिंसेस के साथ मॉम को भी बहुत बहुत बधाई...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  34. देश और समाजहित में देशवासियों/पाठकों/ब्लागरों के नाम संदेश:-
    मुझे समझ नहीं आता आखिर क्यों यहाँ ब्लॉग पर एक दूसरे के धर्म को नीचा दिखाना चाहते हैं? पता नहीं कहाँ से इतना वक्त निकाल लेते हैं ऐसे व्यक्ति. एक भी इंसान यह कहीं पर भी या किसी भी धर्म में यह लिखा हुआ दिखा दें कि-हमें आपस में बैर करना चाहिए. फिर क्यों यह धर्मों की लड़ाई में वक्त ख़राब करते हैं. हम में और स्वार्थी राजनीतिकों में क्या फर्क रह जायेगा. धर्मों की लड़ाई लड़ने वालों से सिर्फ एक बात पूछना चाहता हूँ. क्या उन्होंने जितना वक्त यहाँ लड़ाई में खर्च किया है उसका आधा वक्त किसी की निस्वार्थ भावना से मदद करने में खर्च किया है. जैसे-किसी का शिकायती पत्र लिखना, पहचान पत्र का फॉर्म भरना, अंग्रेजी के पत्र का अनुवाद करना आदि . अगर आप में कोई यह कहता है कि-हमारे पास कभी कोई आया ही नहीं. तब आपने आज तक कुछ किया नहीं होगा. इसलिए कोई आता ही नहीं. मेरे पास तो लोगों की लाईन लगी रहती हैं. अगर कोई निस्वार्थ सेवा करना चाहता हैं. तब आप अपना नाम, पता और फ़ोन नं. मुझे ईमेल कर दें और सेवा करने में कौन-सा समय और कितना समय दे सकते हैं लिखकर भेज दें. मैं आपके पास ही के क्षेत्र के लोग मदद प्राप्त करने के लिए भेज देता हूँ. दोस्तों, यह भारत देश हमारा है और साबित कर दो कि-हमने भारत देश की ऐसी धरती पर जन्म लिया है. जहाँ "इंसानियत" से बढ़कर कोई "धर्म" नहीं है और देश की सेवा से बढ़कर कोई बड़ा धर्म नहीं हैं. क्या हम ब्लोगिंग करने के बहाने द्वेष भावना को नहीं बढ़ा रहे हैं? क्यों नहीं आप सभी व्यक्ति अपने किसी ब्लॉगर मित्र की ओर मदद का हाथ बढ़ाते हैं और किसी को आपकी कोई जरूरत (किसी मोड़ पर) तो नहीं है? कहाँ गुम या खोती जा रही हैं हमारी नैतिकता?

    मेरे बारे में एक वेबसाइट को अपनी जन्मतिथि, समय और स्थान भेजने के बाद यह कहना है कि- आप अपने पिछले जन्म में एक थिएटर कलाकार थे. आप कला के लिए जुनून अपने विचारों में स्वतंत्र है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास करते हैं. यह पता नहीं कितना सच है, मगर अंजाने में हुई किसी प्रकार की गलती के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ. अब देखते हैं मुझे मेरी गलती का कितने व्यक्ति अहसास करते हैं और मुझे "क्षमादान" देते हैं.
    आपका अपना नाचीज़ दोस्त रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा"

    ReplyDelete
  35. "पार्थवि" alias "अनामित्रा" को जन्म दिन की बहुत बहुत शुभकामनायें और आशीर्वाद।
    देर से आये हैं तो पार्टी मांगने का हक इस बार नहीं है, अगली बार सही:)
    हैप्पी बर्थ डे ’ब्युटीफुल प्रिंसेस’

    ReplyDelete
  36. मेरी बेटी को उसके जन्मदिन पर आशीर्वाद और शुभकामनाये देने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

    ReplyDelete
  37. यह वाकई प्रिंसेस है ...क्यूट गर्ल !
    सस्नेह आशीर्वाद !

    ReplyDelete
  38. हैप्पी बर्थ डे ’ब्युटीफुल प्रिंसेस’ :)

    ReplyDelete
  39. नन्ही परी को जन्मदिन पर आशीश और बधाइयाँ!

    ReplyDelete
  40. ब्यूटीफूल प्रिंसेस को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां|

    ReplyDelete
  41. पार्थवी से मिलकर बहुत अच्छा लगा. देर से आई हूँ किन्तु बच्ची के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं.
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete