December 31, 2010

नए साल की कुछ नई कसमे - - - - - - - - -mangopeople

                                                     
                                  लो जी कल से नया साल शुरू हो जायेगा कुछ लोगों के लिए तो बस तारीख बदलने वाली है पर कुछ महान, सामर्थवान, हिम्मत वाले लोगों के लिए ये एक नई शुरुआत है असल में हर साल वो एक नई शुरुआत करते है | ये वो विशेष लोग है जो हर साल नवम्बर से ही कुछ कसमे वादे खाने की रस्म खुद से परिवार से दोस्तों से करना शुरू कर देते है कि अगले साल से मै अपनी एक बुरी आदत छोड़ दूंगा या कुछ नया शुरू करूँगा | सभी अपने हिसाब से एक कसम खाते है जैसे


सिगरेट पीना छोड़ दूंगा या
शराब पीना छोड़ दूंगा या
 जिम जाना शुरू कर दूंगा  |
 रोज सुबह जागिंग शुरू करूँगा |
 घर पर ही कसरत शुरू कर दूंगा  |
मीठा, तला भुना, जंक फ़ूड खाना बंद कर दूंगा  |
अब से जम कर पढाई करूँगा |
जीवन को और कैरियर को गंभीरता से लूँगा | 
सारा समय घर गृहस्थी में बर्बाद हो जाता है इस बार जरुर कुछ नया सीखूंगी  |
इस साल छुट्टियों में हम कही जरुर घूमने जायेंगे |
इस साल से फिजूल खर्ची नहीं करूँगा कुछ बचत भी करूँगा |

                                                     
                                      आदि इत्यादि | जब भी कोई कसम पूरा करने के लिए मुहर्त देखा जाने लगे तो समझ लीजिये की वो कभी भी पूरा नहीं होने वाला है जैसे यदि आज गुरुवार है तो मुहर्त सोमवार का निकलेगा " पक्का सोमवार से ये सब बंद या सोमवार से शुरू " यदि तारीख बीस के ऊपर की है तो मुहर्त एक तारीख का निकलेगा और नवम्बर है तो फिर दो महीने इंतजार कीजिये मुहर्त सीधे एक जनवरी का निकलेगा " नए साल से नई शुरुआत पक्का एक जनवरी से सब बुरी आदते बंद " | जैसे ही इन कामो के लिए मुहर्त निकले समझ जाइये की अब ये कसम पूरी नहीं होने वाली है बस चार दिन के चोचले होने वाले है | मुझे समझ नहीं आता है की लोग आखिर ऐसी कसमे खाते ही क्यों है जिनको पुरा किया ही ना जा सके | अरे कसमे खाइए तो ऐसी जो पुरी की जा सके जिनको पुरा कर सके जैसे 


इस साल सिगरेट छोड़ दूंगा - - - इतनी पी चूका हु की साल के अंत तक अस्पताल पहुच ही जाऊंगा |
रोज जिम के सामने से गुजरूंगा 
कम से कम जॉगिंग सूट या सूज खरीद कर लाऊंगा
दिन में एक बार कसरत करने के बारे में जरुर सोचूंगी
मीठा ,तला भुना ,जंक फ़ूड खाना बंद, रोज रोज
जम कर पढूंगा, पेपर के एक दिन पहले
घर गृहस्थी से समय निकाल कर एक दिन नए कोर्सो के बारे में पता करने जरुर जाउंगी
इस साल छुट्टी में हम पूरा शहर घूमेंगे, अपना
इस साल एक बचत खाता तो खोल ही लूँगा
कैरियर को गंभीरता से लूँगा और कम से कम अपना बायोडेटा तो बना ही लूँगा |
शराब तो जरुर छुट जाएगी - - - - लोगों ने उधर देना बंद ही कर दिया है |

                        
                                            देखिये कितना आसन है इन कसमो को पूरा करना | एक ब्लोगर होने के नाते मै भी कुछ ब्लोगरी  कसमे खाती हु कि


टिप्पणियों की मोह माया से बाहर आउंगी
टिप्पणिया पाऊ पोस्टो की जगह कुछ सार्थक अच्छा और सकरात्मक लिखूंगी - - - मतलब एक भी टिप्पणी नहीं मिलेगी
 अपने ब्लोगिंग का एक उद्देश्य बनाउंगी
 किसी को नकारात्मक टिप्पणी नहीं करूंगी
किसी की आलोचना नहीं करुँगी
 लोगों पर व्यंग्य बाण नहीं चलाऊँगी
 सभी नए ब्लोगरो का उत्साह बढ़ाउंगी |
 अपनी हिंदी और सुधारुंगी
हिंदी साहित्य का स्तर हिंदी ब्लोगिंग में और ऊपर उठाउंगी
सभी को टिप्पणिया दुँगी
टिप्पणिया आदान प्रदान का खेल नहीं करुँगी  
ब्लोगिंग से समाज, लोगों, गरीबो, दलितों, बेचारो, दिन हीनो , पीडितो , को न्याय दिलाउंगी उनकी मदद करुँगी उनकी आवाज लोगों के सामने लाऊंगी |
                                 
                                         ये सब मै १ जनवरी २०२० से शुरू करुँगी | तब तक जो चल रहा है वैसा ही चलेगा |

      
                   आप सभी को नए साल की ढेरो शुभकामनाये |

31 comments:

  1. १ जनवरी २०२० ????
    he he he...
    ye achha idea hai...

    ReplyDelete
  2. नूतन वर्ष २०११ की आप को हार्दिक शुभकामनाये.

    ReplyDelete
  3. kya baat hai anshumala jee.............aapke resolution ka jabab nahi........:)
    happy new year..........

    ReplyDelete
  4. चलिए 2020 तक तो आप ब्लोग्गिं करती ही रहेंगी. अंग्रेजी नव वर्ष आपको भी हेप्पी हो.

    ReplyDelete
  5. आपके सारे संकल्‍प पूरे हों, शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  6. ये आखिरी लाईन में कुछ गलती तो नहीं हो गई?

    आपको व आपके परिवार को नये वर्ष की शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  7. मैं भी कल से जागिंग शुरू करूंगा ....
    ये टिप्पणियों का चक्कर मुश्किल पड़ रहा है, अगर दूंगा नहीं तो मुझे कोई नहीं देगा फिर पढ़ेगा भी कौन ! खुद ही लिखो और पढ़ते रहो ...???
    टिप्पणिया पाऊ पोस्ट साथ में अच्छी अच्छी फोटो लगता हूँ तब जाकर टिप्पणिया मिलती हैं ! इसे छोड़ना बस का नहीं ...
    बस कल से जागिंग शुरू कर रहा हूँ अगर सुबह बहुत ठण्ड न हुई तो !
    धन्यवाद रास्ता सही दिखाया है ...
    :-)
    शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  8. आपको नव वर्ष की हृार्दिक शुभकामनाये

    टिप्पणी का मोह.................
    शराबी से शराब छीनने की बात है
    2020 तो बहुत दूर है जी

    ReplyDelete
  9. इरादे बहुत नेक हैं आपके ..भगवन आपको उन्हें पूरा करने की शक्ति दे :)
    नव वर्ष की ढेरों शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  10. 2011 का आगामी नूतन वर्ष आपके लिये शुभ और मंगलमय हो,
    हार्दिक शुभकामनाओं सहित...

    ReplyDelete
  11. मैं आपके इस ब्लाग को फालो कर रहा हूँ आप भी कृपया मेरे ब्लाग नजरिया को फालो कर मुझे सहयोग प्रदान करें । धन्यवाद सहित. प्रतिक्षा में...
    www.najariya.blogspot.com 'नजरिया'

    ReplyDelete
  12. आपके सद्विचार संकल्पों की सफ़लता की शुभेच्छा!!
    मंगलमय भावनाएं!!

    ReplyDelete
  13. अपनी कसम में एक और जोड़ लें कि आप नहीं सुधरेंगी। और सुधरना भी मत वरना बाकी बिगड़ जाएंगे।
    *
    नए साल के उजले भाल पे
    लिखें इबारत नए ख्‍याल से।
    *
    20 का ग्‍यारह मुबारक।

    ReplyDelete
  14. मुबारक हो नया साल, आप को और सब को!!!

    ReplyDelete
  15. हम तो कोई भी प्रतिज्ञा नहीं करते। बस स्‍वयं सुखी रहने का प्रयास करते हैं और किसी और को दुखी नहीं करते। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  16. सुदूर खूबसूरत लालिमा ने आकाशगंगा को ढक लिया है,
    यह हमारी आकाशगंगा है,
    सारे सितारे हैरत से पूछ रहे हैं,
    कहां से आ रही है आखिर यह खूबसूरत रोशनी,
    आकाशगंगा में हर कोई पूछ रहा है,
    किसने बिखरी ये रोशनी, कौन है वह,
    मेरे मित्रो, मैं जानता हूं उसे,
    आकाशगंगा के मेरे मित्रो, मैं सूर्य हूं,
    मेरी परिधि में आठ ग्रह लगा रहे हैं चक्कर,
    उनमें से एक है पृथ्वी,
    जिसमें रहते हैं छह अरब मनुष्य सैकड़ों देशों में,
    इन्हीं में एक है महान सभ्यता,
    भारत 2020 की ओर बढ़ते हुए,
    मना रहा है एक महान राष्ट्र के उदय का उत्सव,
    भारत से आकाशगंगा तक पहुंच रहा है रोशनी का उत्सव,
    एक ऐसा राष्ट्र, जिसमें नहीं होगा प्रदूषण,
    नहीं होगी गरीबी, होगा समृद्धि का विस्तार,
    शांति होगी, नहीं होगा युद्ध का कोई भय,
    यही वह जगह है, जहां बरसेंगी खुशियां...
    -डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

    नववर्ष आपको बहुत बहुत शुभ हो...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  17. उम्मीद करता हूँ के आपकी नव वर्ष पर उठाई कसमें आप पूरे साल निभाएंगी...नव वर्ष की शुभ कामनाएं...

    नीरज

    ReplyDelete
  18. ये सब मै १ जनवरी २०२० से शुरू करुँगी | तब तक जो चल रहा है वैसा ही चलेगा |

    काफी मार्जिन है ..:):) ..

    नव वर्ष की शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  19. .
    .
    .
    नया वर्ष... नये संकल्प... और उनको पूरा न कर पाने के नये नये बहाने भी...

    हैप्पी ब्लॉगिंग एन्ड हैप्पी न्यू ईयर २०११...


    ...

    ReplyDelete
  20. sankalp lene ka andaaj bahut bhaya...naya saal bhi muskura utha

    ReplyDelete
  21. २०२० वाला संकल्प बढ़िया था :)
    आपको भी नव-वर्ष की असीम-अनंत शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  22. यूँ भी ज्यादातर वादें टालने के लिए ही होते है ;)
    शुभम .....

    ReplyDelete
  23. बहुत प्‍यारी संकल्‍पनाएं। कृपया स्‍वीकारें हमारी शुभकामनाएं।

    ---------
    मिल गया खुशियों का ठिकाना।
    वैज्ञानिक पद्धति किसे कहते हैं?

    ReplyDelete
  24. आपको नव वर्ष की हृार्दिक शुभकामनाये!

    ReplyDelete
  25. हा हा ... बहुत अच्छे रेज़ोलुशन हैं .... पर कोई बात नहीं आपका तो २०२० से है ...
    नव वर्ष की बहुत बहुत मंगल कामनाएं ..

    ReplyDelete
  26. ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
    अंशुमाला दीदी,
    आपको और आपके पूरे परिवार को नववर्ष की ढेर ढेर सारी शुभकामनाएँ
    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

    ReplyDelete
  27. एक ब्लोगर होने के नाते एक संकल्प जो हर शुभ अवसर पर दोहराता हूँ और पालन भी करता हूँ वो ये है की
    कभी "वैचारिक मतभेद" को "मनभेद" नहीं बनने दूँगा ...और ना कभी बनने दिया है .. ठीक है ना !

    ReplyDelete
  28. हम तो आपके अनुसरनकर्ता ही बनेगे अगले १० सालो तक |

    ReplyDelete