आप सभी का मेरे जन्मदिन की पार्टी में स्वागत है | दुआ सलाम तो हो गया अब कर्सर घूमा कर टिप्पणी बाँक्स मत खोजिये पार्टी में आने का निमंत्रण दिया है तो पहले पार्टी का आनंद उठाइये गला सुख रहा होगा पता नहीं किस किस ब्लॉग से थके हारे आ रहे है सो पहले गले को तरावट दीजिये और कुछ ठंडा गरम लीजिये |
हा तो अब आप सोच रहे होंगे की आज यानि तीन नवंबर को हमारा जन्मदिन है, जी नहीं हमारा जन्मदिन तीन नवंबर को नहीं है | मैं दुनिया के उन खास लोगो में शुमार हुं जिससे आप उनके जन्मदिन की तारीख पूछे तो वो कहते है जरा ठहरे कलैंडर देख कर बताते है | क्या करू मेरा जन्मदिन हर साल अलग अलग तारीख को मनाया जाता है | असल में मेरा जन्म धनतेरस के दिन हुआ था, एक तो अपने माँ बाप की पहली संतान दूसरे लड़की उस पर से धनतेरस का शुभ दिन सबने कहा की घर में साक्षात लक्ष्मी जी का आगमन हुआ है और तय हुआ की मेरा जन्मदिन धनतेरस के दिन ही मनाया जायेगा हिंदी तारीख के अनुसार ना की अंग्रेजी तारीख के अनुसार | अब आप समझ गये ना की मैं हिंदी की कितनी बड़ी सेवक हुं उसकी पक्षधर हुं की जन्मदिन भी बचपन से आज तक हिंदी तिथि के अनुसार ही मना रही हुं |
अब आप पूछेंगे की वैसे मेरा जन्मदिन किस तारीख को पड़ता है | तो नहीं बताउंगी तारीख बताया तो लोग अभी मुझे कोई नम्बरी बना देंगे या कोई मेरी कुंडली ही बनाने लगे और ये देखने लगेंगे की कौन से ग्रह कहा बैठे है | मुझे उस ग्रह से कोई परेशानी नहीं है पर ब्लॉग जगत में आने के बाद जिस ग्रह से सबसे ज्यादा डर लगता है वो कुंडली में नहीं लोगों के दिमाग में बैठता है और वो है पूर्वाग्रह और पश्चिमाग्रह | पूर्वाग्रह वो जिससे ग्रसित होकर हम किसी भी विषय में एक तरफ़ा पोस्ट लिखते है और पश्चिमाग्रह वो जिससे ग्रसित हो कर हम किसी की पोस्ट पढ़ते है और उसमे सिवा गलती, बेफकुफी, नादानी, बकवास गिरी के हमें और कुछ नजर ही नहीं आता है | ये तो शनि ग्रह से भी ज्यादा भयानक है जो किसी के दिमाग में बैठ गया तो फिर शायद सारी जिंदगी वहा से नहीं निकलता है और अपने साथ ही दूसरों को भी नुकसान पहुँचाता है | इसलिए तारीख को भूल जाइये , फिर क्या फर्क पड़ता है पार्टी तो आज दे दी ना तो उसका आनंद लीजिये |
अरे भाई मेरी बाते तो चलती रहेंगी कुछ जल पान वल्पान नाश्ता वास्ता भी करते चले काफी इंतज़ाम किया है जो पसंद हो खा ले जितना खाना हो खा ले |
कुछ लोगो की बाते मुझे थोड़ी अजीब लगती है कहते है की हमें जन्मदिन नहीं मनाना चाहिए क्योंकि ये ख़ुशी मनाने का नहीं दुखी होने का दिन है क्योंकि ये हमारी आयु में से एक साल कम कर रहा है | पर मुझे लगता है कि भाई जन्मदिन तो धूमधाम से मनाना चाहिए इसका अर्थ ये होता है की हमने अपने जीवन के एक और साल राजी ख़ुशी जी लिया वो सब पा लिया जो पाना चाहते थे ,वो सब किया जो करना चाहते थे तो आओ उसकी ख़ुशियाँ मनाये और ये कामना करे की हमारे जीवन का अगला साल इससे भी अच्छा गुज़रे | दोस्तों को भी इसीलिए बुलाते है की वो हमारे पिछले सफलताओं पर हमें बधाई दे और आने वाले दिनों के लिए शुभकामनाये | तो कुछ लोग ये भी कहते है की भाई ये भी कोई उम्र है जन्मदिन मनाने की तो उनसे पूछूंगी काहे भईया एक उम्र हो जाने के बाद आदमी जीना छोड़ देता है त्यौहार, ख़ुशियाँ मनाना छोड़ देता है, नहीं ना, तो जन्मदिन मनाना क्यों छोड़ दे | मैं तो बचपन से अपने घर में सभी का जन्मदिन अच्छे से मनाते हुए देखते आई हुं हम अपने संयुक्त परिवार में १२ महीनों में १५ जन्मदिन मनाया करते थे |
ओं हो आप भोजन के समय पार्टी में आये है और भूख लगी है और मैं कब से बक बक किये जा रही हुं | तो ऐसे खाली हाथ ना बैठे रहे मेरी पार्टी है भोजन की भी व्यवस्था है चलिए भोजन शुरू कीजिये बाते तो साथ में चलती रहेंगी | यहाँ हर तरह के भोजन है भारतीय भी और काँटीनेंटल भी, जानते है भाई ब्लॉग जगत में भारत के बाहर से भी हमारे मेहमान आये है इसलिए जो पसंद हो वो खाए |
हा तो ये वर्ष मेरे लिए खास रहा काफी समय बाद मुझे एक नई मित्र मंडली, ब्लॉग साथी और नए सहयोगी मिले है | यहाँ सब केवल मुझे जानते है मेरे नाम से जानते है जो मुझसे जुड़े है | तो भाई ब्लॉग जगत के इस नई मित्र मंडली सहयोगियों और साथियों के साथ एक शानदार पार्टी तो बनती ही है ना | कुछ से मित्रता और बढ़ाने के लिए तो कुछ से जान पहचान बनाने के लिए |
अरे मिठाईया तो ली ही नहीं खास बनारस से जलेबिया मंगाई है | कैलोरी की चिंता छोड़ दे आज दो ब्लॉग ज्यादा पढ़ लीजियेगा एक लाइन के बजाये चार लाइन की टिप्पणी दे दीजियेगा सारी कैलोरी खर्च हो जाएगी |
ब्लॉग जगत मुझे परिवार जैसा नहीं लगता है | मुझे लगता है परिवार के साथ बात करते समय काफी बंदिशे होती है कभी बड़ों के सामने झिझक तो कही छोटो का लिहाज जबकि मित्रों और सहयोगियों के साथ ये सब नहीं होता है | इसलिए मैं सभी को सहयोगी, मित्र, सह ब्लोगी के तौर पर देखती हुं | बड़े यहाँ भी है उनके लिए सम्मान भी है पर यहाँ अपनी बात कहने की या उनसे सहमत या असहमत होने में कोई झिझक नहीं है छोटे भी है पर उनके साथ बात करने के लिए विषयों की बंदिशे नहीं है और ना ही ये आदेश की तुम छोटे हो चुप रहो | हर किसी को आज़ादी है अपनी बात कहने की और दूसरों से सहमत और असहमत होने की और मैं इस आज़ादी का पूरा फायदा उठाती हुं | हा कभी कदार खींचतान बहस झगड़ा हो जाता है ये तो हर जगह होता है इसी से तो पता चलता है की यहाँ पर बोलने की कितनी आज़ादी है | बात करने के लिए यहाँ पर विषयों की भी कोई कमी नहीं है हम यहाँ धर्म ,राजनिती, कश्मीर ,जाति जैसे कुछ छोटे मोटे मसलों से लेकर ब्लॉग पर पाठक कम आ रहे है, टिप्पणियाँ कम आ रही है, उसके पास ज्यादा कैसे जा रही है, टिप्पणियाँ ज्यादा कैसे पाये जैसे कुछ बड़े-बड़े और गंभीर विषयों पर बात करते है विचार विमर्श करते है सीधे सीधे कहु तो एक दूसरे की टाँग खीचते है एक दूसरे की बैंड बजाते है |
अच्छा आप को देर हो रही है तो अब जन्मदिन की सबसे बड़ी रस्म कर लेते है, केक काट कर | सबसे पहले आँखें बंद करके कुछ विस कर लेती हुं फिर मोमबत्तिया बुझाती हुं कहते है जो विस मांगो पूरी हो जाती है |----------
फु फु फु फु फ़ूऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊऊउ
बाप रे ये मोमबत्तिया बुझती ही नहीं शायद ऊपरवाला मेरी मुराद पूरी नहीं कर सकता है इसलिए ये बुझ नहीं रही है | समझ नहीं आ रह है की ऊपरवाला कमजोर हो गया है या ब्लॉगर ज्यादा ताक़तवर हो गया है मैंने तो बस इतना ही मागा था की सब ब्लॉगर को सम्मति दे भगवान | शायद ज्यादा भरी मांग लिया ये तो ऊपरवाला भी नहीं कर सकता है | क्या कर सकते है छोडिये इन्हें केक काट लेते है |
हा कब से देख रही हुं की मन ही मन बुदबुदा रहे है सोच रहे है की पुछू की नहीं या खुद ही अंदाजा लगा रहे है तो कहे देती हुं कि ख़बरदार किसी ने भी मेरी आयु पूछने की हिम्मत की और हा मन में अंदाजे लगाने भी बंद कीजिये | अरे भाई मेरी लेखनी की उम्र देखिये मेरी छोडिये | मैं बताऊ, आप कभी भी मेरी उम्र का सही अंदाजा नहीं लगा सकते है | दूसरों को क्या कहूं खुद मैंने कई लोगो के उम्र का जो अंदाजा उनकी लेखनी के हिसाब से लगाया वो गलत निकला कोई मेरे अंदाज़ से ज्यादा तो कोई कम उम्र का निकला | इसलिए इस विषय को भूल जाइये |
मुझे मुंबई में रहते काफी समय हो गया है पर मैं अभी भी अपने आप को बनारसी ही ज्यादा मानती हुं सो किसी बनारसी की पार्टी बिना बनारसी पान के ख़त्म हो सकती है क्या | तो लीजिये बनारस से मगाए खास पान और जिन्हें पान ना पसंद हो वो पचावन के लिए सौफ,मीठी सुपारी से काम चला ले |
आप लोग मेरी पार्टी में आये मुझे बड़ा अच्छा लगा कुछ लोगों से यहाँ मित्रता हो गई है कुछ के यहाँ रोज का आना जाना हो गया है तो कुछ से जान पहचान हो गई है और बाकी कुछ से हो जाएगी धीरे धीरे | हा जाते जाते अपने रिटर्न गिफ्ट ले लीजिये जो पसंद हो |
और मेरा गिफ्ट नीचे टिप्पणी बॉक्स में रख दीजिये |
क्या कहा मैंने सुना नहीं ?
मज़ाक कर रहे है आप लोग | मुझे कुछ सरप्राइज देने वाले है |
नहीं
मतलब की आप बिल्कुल गंभीर है |
आप सच में मेरे लिए कोई गिफ्ट नहीं लाये है |
अरे कुछ तो लाये होंगे ही एक बार सभी जेबे तो चैक कीजिये
नहीं लाये है कुछ भी, बस ऐसे ही खाली हाथ आ गए है मेरी पार्टी में क्या सोच कर की कॉपी पेस्ट कर देंगे तो लीजिए वही कर दीजिये उसमे भी मैं आप की मदद कर देती हुं |
अंशुमाला जी आप को जन्मदिन की बधाई |
आप को जन्मदिन मुबारक हो
अंशुमाला जी आप को जन्मदिन की हार्दिक बधाई |
लीजिये जी कर लीजिये कॉपी और कर दीजिये पेस्ट टिप्पणी बाँक्स में |
____________________________________________________________________________________
सच कहु तो जन्मदिन एक मौका होता है अपने बचपन को याद करने का बेफिक्री और सारे तनावों से मुक्त उस बचपन को याद करने का जो हमारे जीवन के सबसे अच्छे और खूबसूरत दिन होते है | जब हम छोटे होते है तो हमें बड़े होने की जल्दी होती है पर जब बड़े हो जाते है तो सोचते है की बड़े ही क्यों हुए काश छोटे ही रहते | एक विवाहित महिला के लिए विवाह के पहले का सारा जीवन ही उसके बचपन के ही दिन होते है और आज मैं उसे ही याद कर रही हुं | अब केक कटने के बाद ढेर सारी तालिया नहीं बजती है बस सारे दिन फोन की घंटी बजती है उसे ही तालिया समझ कर खुश हो लेती हु |
लीजिये ये गाना सुनिये और मेरे साथ आप भी अपने बचपन को याद कीजिये | मेरी पसंद के गानों में से एक है पर मैं इसे सुनने से हमेशा बचतीं हुं ,क्या करूँ जब भी सुनती हुं अपनी बेटी की भाषा में कहु तो कम्बख्त आँखों में प्याज लगने लगता है------------
खाने और गाने की सारी व्यवस्था
गूगल कैटरर ओर डेकोरेटर के सौजन्य से
पसंद आया तो सारी मेहनत मेरी यदि नहीं आया तो बता दीजियेगा नालायक को एक पैसे का पेमेंट नहीं करुँगी |
आपको जन्मदिन की शुभकामनाये..... कोपी पेस्ट नहीं किया है.....
ReplyDeleteवैसे आज मन ललचा गया..... खाने पीने और सुंदर पोस्ट के साथ प्यारा सा गीत भी....बहुत सुंदर...लक्ष्मीजी...:)और हाँ सब कुछ बहुत पसंद आया ....पूरा पेमेंट करियेगा
जन्मदिन की शुभकामनायें। मुंह में तो पानी आ गया।
ReplyDelete.
ReplyDelete.
.
अंशुमाला जी,
हाल में पढ़े सर्वश्रेष्ठ आलेखों में रखूंगा इसे...आप ने अपना जन्मदिन तो मनाया ही है, पाठक के सामने एक मौका भी दिया है आपके अंतर को जानने का... पकवान सारे अच्छे हैं, पर मुझे तो नॉनवेज मांगता... ;)
जन्मदिन मुबारक!
...
वाह, जन्मदिन की ऐसी धासू पार्टी तो कभी नहीं देखी ... बधाई हो, मज़े कीजिए .....
ReplyDeleteजन्मदिन मुबारक .... पार्टी ज़बरदस्त है जी ... क्या क्या पकवान हैं ... वाह वाह ... लार टपका टपका कर केय्बोअर्द गिला कर दिया ...:)
ReplyDeleteआपके लबों पर रहे सदा मुस्कराहट
ReplyDeleteचांद भी हंसेगा, न सूरज उदास होगा
दिल से मुबारक सब दिन हों आपको
है बस दुआ, हमारा यही प्रयास होगा
यकीन मानिए कहीं से कॉपी पेस्ट नहीं किया है। खालिस मौलिक पंक्तियां हैं हमारी आपके लिए। आप नम्बरी भले ही न हों पर कभी कभी नवम्बरी तो हो ही जाती हैं न। हम आपके साथ हैं। आप दिवाली के दो दिन पहले पैदा हुई थीं, तो हम दो दिन बाद। तो अपना जन्मदिन बस आ ही रहा है। हां अपन तारीखों के मामले में अंग्रेज ही रहे,सो तारीख के हिसाब से ही मनाते हैं। खैर बधाई तो हमने मौलिक दी है,कॉपी नहीं की। मगर आपके पकवान,मिठाईयां और व्यंजन कॉपी पेस्ट करके रख लिए हैं आराम से खाते रहेंगे। सचमुच सुबह सुबह मजा आ गया। मुबारकां।
हैप्पी बड्डे,
ReplyDeleteपार्टी शार्टी शानदार रही जी, पेमेंट के साथ बख्शीश भी दीजियेगा अपने कैटरर डैकोरेटर को:)
आठ दस बीड़ा पान बंधवा लिये हैं अलग से, इधर अच्छा पान मिलता नहीं तो खाना ही छोड़ दिया था।
जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई। सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य वगैरह वगैरह सभी अच्छी अच्छी चीजें आपको व आपके परिवार को मिलें(हमें तो ऐसी पार्टी मिल जाये साल में एक बार, बहुत है)
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। त्योहार के दिन जनमदिन मनाना एक अलग ही सकून देता है। मेरा जन्मदिन भी परिवार में अंग्रेजी तारीख से नहीं मनता। आपने तो जन्मदिन पर पकवानों के ढेर लगा दिए हैं, अब समझ नहीं आ रहा है कि क्या खाएं और क्या छोडें? बहुत खुबसूरत और मनोहारी पोस्ट।
ReplyDeleteएक नवंबर....ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्मदिन
ReplyDeleteदो नवंबर... शाहरुख़ ख़ान का जन्मदिन
तीन नवंबर...अंशुमाला जी का जन्मदिन (कम से कम इस साल तो तीन नवंबर को ही है, धनतेरस की वजह से)
ऐश्वर्या और शाहरुख़ सिल्वर स्क्रीन के स्टार हैं तो आप भी विचारों के नज़रिए से ब्लॉगवुड की सुपरस्टार हैं...
वैसे जन्मदिन की बधाई स्वीकार कीजिए, अटल जी की इन पंक्तियों के साथ...
नये मील का पत्थर पार हुआ,
उम्र का बढ़ना भी एक त्यौहार हुआ..
जय हिंद...
happy birthday
ReplyDeleteअंशुमाला जी,
ReplyDeleteअभी तक तो मैने जन्मदिन पर इतनी उम्दा पोस्ट नहीं पढी।
साथ में खाने पीने का इतना झकास इंतजाम कहीं नहीं मिला।
मजा आ गया पार्टी में। बधाईयाँ जी बधाइयाँ
आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
अंशुमाला जी आप को जन्मदिन की बधाई |
ReplyDeleteआप को जन्मदिन मुबारक हो
अंशुमाला जी आप को जन्मदिन की हार्दिक बधाई |
ye copy paste wala mamla sahi laga, maine to yahi kiya, beshak dil se kuchh halki fulki subhkamnayen nikal rahi hain, jo waves ke roop me aapke pass pahuch chuki hogi.........:)
चलिए हमने कॉपी पेस्ट नहीं किया...आपको कहा...
ReplyDeleteMany Many Happy Returns of the Day !!!!!!
बहुत शानदार पार्टी रही ये तो ...कैलोरी की परवाह किए बिना...छक कर खाया.
खुसूरत तस्वीरों और सुन्दर लफ़्ज़ों से सजी पोस्ट...बस आँखों में बस गयी...
एक बार फिर जन्मदिन की बहुत बहुत मुबारकबाद...
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
ReplyDeleteअंशुमाला दीदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
मेरे कमेन्ट पोस्ट पर नहीं है, लेकिन इस पोस्ट के लिए ही है :)) फोटो अच्छे लगे
ReplyDeleteजहां तक गृह की बात है मुझे तो जन्म दिन के अवसर पर ये गृह से जुड़े ये शब्द याद आते है [इन्हें सिर्फ तमगे मत समझिएगा ]
गृहलक्ष्मी , गृहशोभा
और हाँ .... ये एकदम विशुद्द भावनाओं से दी गयी शुभकामनाएं हैं , टेक्स्ट को कोपी पेस्ट तो ब्लॉग के बाहर से भी किया जा सकता है ना :)
**************************************************
ReplyDeleteदीदी को दीपावली की बहुत बहुत बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं [सपरिवार]
*************************************************
बहुत बधाई हो ........
ReplyDeleteजन्म दिवस और साथ साथ दीपावली कि भी .....
आपका बर्थडे लेख पकवान केक ...बहुत अच्छा लगा इस लिए ये गिफ्ट मेरी ओर से
HAPPY BIRHDAY ..... AND HAPPY RUPEEDAY (धनतेरस):)
@ मोनिका जी
ReplyDeleteधन्यवाद | मुझे लक्ष्मी जी ना कहे आप को पता है ना आज से समय में सभी लक्ष्मी जी से सिर्फ मंगाते ही है और फिर अंदर बैठी सरस्वती जी को कोई नहीं पूछेगा |
@ उन्मुक्त जी
धन्यवाद | लगता है जी भर के खाया नहीं |
@ प्रवीण जी
धन्यवाद | हम सभी एक दूसरे से काफी अलग है वो नजर कभी कभी आता है | अफसोस की इस शाकाहारी की पार्टी में आप को शाकाहारी खाना ही मिलेगा |
@मजाल जी
धन्यवाद | जी मैं तो हर काम धांसू ही करती हुं |
हा हा हा ...
ReplyDeleteपहले तो आपको जन्मदिवस की बधाईयाँ ...स्वीकार कीजिये...क्या खूब पार्टी मनाई है आपने यहाँ की डेकोरेशन देख कर मन खुश हो गया...
मज़ा आ गया ....
लेकिन इस तस्वीरों की पार्टी में मन ललच कर रह गया.... अब क्या करें हम तो ठहरे बैचलर, तस्वीरें देखकर परेशान हो गए....
चलिए पार्टी मनाईये....
आपको धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं...
मेरी नयी कविता पर आपका इंतज़ार है...
हिन्दू, मुसलमान या इंसान......
अंशुमाला जी इस पोस्ट के जरिये सचमुच आपने पूरे ब्लॉग जगत को अपनी जन्मदिन की पार्टी में शामिल कर लिया है...बहुत-बहुत बधाई और आभार....
ReplyDelete@ सैल जी
ReplyDeleteधन्यवाद | देखिएगा कही की- बोर्ड में शार्ट- शर्किट ना हो गया हो | :-)
@ राजेश जी
धन्यवाद | इन चार पंक्तियों के लिए खास धन्यवाद मैंने कभी सोचा नहीं था की कोई मेरे लिए भी इस तरह पद्यमय कुछ लिखेगा | और आप के जन्मदिन पर इससे बड़ी पार्टी होनी चाहिए |
@ संजय जी
धन्यवाद | कभी आप को पार्टी करना हो तो बताइयेगा मैं कैटरर को भेज दुँगी | हा पान चाहे जितना भी खाये पर उसकी पिक से शर्ट और घर गन्दा मत कीजियेगा अभी अभी आप की श्रीमती जी ने दीवाली की सफाई की है अगर फिर से गन्दा हुआ तो उसके बाद होने वाली दुर्घटना के जिम्मेदार आप होंगे | और चिंता ना करे हर साल एक पार्टी मेरी तरफ से तो पक्की है |
@ अजित गुप्ता जी
धन्यवाद | बिलकुल सही कहा जन्मदिन के साथ ही त्यौहार का मजा डबल हो जाता है | और हा जितना खाना है जो खाना है खा लीजिये जरुरत हो तो बंधवा के घर ले जाइये आराम से खाइयेगा |
@ खुशदीप जी
ReplyDeleteधन्यवाद | बाप रे ये क्या कह दिया आप ने देखिये मेरे पैर ज़मीन से ऊपर उठ गए है अब मुझे वापस ज़मीन पर कौन लायेगा |
@ रचना जी
धन्यवाद |
@ ललित शर्मा जी
धन्यवाद | जान कर अच्छा लगा की आप को ये झकास पार्टी अच्छी लगी | मैंने तो शुरुआत की है देखिएगा अब सभी ऐसे ही झकास पार्टियाँ देंगे |
@ मुकेश जी
धन्यवाद | हा जी पहुँच गई |
@ रश्मि जी
धन्यवाद | चलिए आप को पार्टी शानदार लगी मेरे साथ कैटरर को भी ख़ुशी हुई होगी ये सुन कर, उसका पेमेंट तो अब हो जायेगा |
@ गौरव जी
ReplyDeleteधन्यवाद | हा हा मुझे भी विशुद्ध लग रही है कोई मिलावट नहीं है | हा पर याद रखियेगा की हमारी बहस सिर्फ दो चार महीनों के लिए बंद है हमेशा के लिए नहीं वो भी केवल ग्रह शांति के लिए बंद किया गया है | कही आप ने ग्रह को गृह तो नहीं पढ़ लिया |
@ कोरल जी
धन्यवाद | चलिए किसी ने तो गिफ्ट दिया | ये HAPPY RUPEEDAY (धनतेरस) ये तो मजेदार रहा | हा हा हा
@ शेखर जी
धन्यवाद | अभी बैचलर है सुना है की जल्द ही आप से ये पदवी छिनने वाली है तो फिर किस बात की चिंता जल्द ही ये पकवान अप हम लोगो को खिला रहे होंगे |
@ honesty project democracy जी
धन्यवाद | इरादा तो सभी को बुलाने का है देखते है की कौन कौन आता है |
मजा आ गया ! मुह में पानी भी भर आया! और आपके विचार इतने खुबसूरत तरीके से विस्तृत कैसे है, इसका राज भी समझ में आया कि आप किसी नंबर में बधी ही नहीं है ! बनारस कि खाशियत है कि वहा के मिटटी में जन्मे लोग अपने रंग में लोगो को बांध लेते है और वो पूरी तरह स्वतत्र रहते है ! एक बार फिर से जन्म दिन कि कि बहुत सारी बधैया! ये गाना बहुत सुंदर है पर इस गाने में जो ख्वाहिश कि गयी है वो आज पूरी हो चुकी है! लोग अपने गुड्डूपन को और पप्पूपन को ता उम्र बचा के रखने के महत्व को समझ चुके है फिर भी इसे आपके साथ शेयर करुँगी !
ReplyDeletehttp://www.youtube.com/watch?v=VmBznC0hjP4
http://www.youtube.com/watch?v=xVzIGMqRznk
अंशुमाला जी इस पोस्ट के जरिये सचमुच आपने पूरे ब्लॉग जगत को अपनी जन्मदिन की पार्टी में शामिल कर लिया है...बहुत-बहुत बधाई और आभार....
ReplyDeleteआपको दीपावली की ढेर सारी............... शुभकामनाएं.
ReplyDeleteआप को जन्मदिवस की अशेष शुभकामनाऎँ !!!
ReplyDelete@कही आप ने ग्रह को गृह तो नहीं पढ़ लिया |
ReplyDeleteअंशुमाला दीदी,
पूरा पढ़ा है और मुस्कुराया भी पढ़ के ... कईं जगहों पर
लोजिक ये है :
जो ग्रह में बहुत ज्यादा विशवास करने लगते हैं [आपकी बात नहीं कर रहा हूँ ] वो हर गृह क्लेश को हमेशा ग्रह दोष मानते हैं [मतलब अपनी गलती देखना ही बंद कर देते हैं] अतः ग्रह पर कम कंसंट्रेट किया जाये और गृह [या कहें गृहलक्ष्मी ] पर ज्यादा कन्सनट्रेट किया जाये [अर्थात ध्यान देना, इच्छाओं का सम्मान करना] तो लाइफ सुकून से गुजरती है
गृह की शांति के लिए ही तो ग्रह शांति करवाई जाती है तो क्यों न शुरुआत गृह से ही करे .... मेरा मतलब है गृह .. ग्रह से ज्यादा पास में पड़ता है :))
बधाई जन्मदिन की अनेक शुभकामनाओं के साथ...
ReplyDeleteचाय/कॉफ़ी मै पीती नहीं,ठंडा पीने से गला खराब हो रहा है अभी,खाने में तो कोई परहेज नहीं है, मीठा-नमकीन सब पसन्द है पर आज वॄत है मेरा...सिर्फ़ एक गिलास पानी चलेगा, मिलेगा क्या?.पार्टी ड्यू रहेगी..
गिफ़्ट रखा है यहाँ---http://sanskaardhani.blogspot.com/
और हाँ
@गौरव--लोजिक ये है :
"जो ग्रह में बहुत ज्यादा विशवास करने लगते हैं [आपकी बात नहीं कर रहा हूँ ] वो हर गृह क्लेश को हमेशा ग्रह दोष मानते हैं [मतलब अपनी गलती देखना ही बंद कर देते हैं]"-----विशवास को ठीक कर लो..
अर्चना दीदी का आदेश सर आँखों पर .. पूरा कमेन्ट ही दोबारा कर देते हैं :)
ReplyDelete@कही आप ने ग्रह को गृह तो नहीं पढ़ लिया |
अंशुमाला दीदी,
पूरा पढ़ा है और मुस्कुराया भी पढ़ के ... कईं जगहों पर
लोजिक ये है :
जो ग्रह में बहुत ज्यादा विश्वास करने लगते हैं [आपकी बात नहीं कर रहा हूँ ] वो हर गृह क्लेश को हमेशा ग्रह दोष मानते हैं [मतलब अपनी गलती देखना ही बंद कर देते हैं] अतः ग्रह पर कम कंसंट्रेट किया जाये और गृह [या कहें गृहलक्ष्मी ] पर ज्यादा कन्सनट्रेट किया जाये [अर्थात ध्यान देना, इच्छाओं का सम्मान करना] तो लाइफ सुकून से गुजरती है
गृह की शांति के लिए ही तो ग्रह शांति करवाई जाती है तो क्यों न शुरुआत गृह से ही करे .... मेरा मतलब है गृह .. ग्रह से ज्यादा पास में पड़ता है :))
वाह क्या बात है .... मस्त पार्टी का इंतज़ाम किया है आपने .... आभार !
ReplyDeleteआपको जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
साथ में आपको और आपके परिवार में सभी को धनतेरस और दीपावली की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं ! !
@ anshumala ji...
ReplyDeleteआपको किसने बताया...??
अच्छा तो आप भी चुपके चुपके मेरे ब्लॉग पर आने वालों में से हैं....कभी कभी बता भी दिया कीजिये... पता तो चलता रहे की हमारे घर भी कोई मेहमान आया था...:))
आपको जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएँ, बहुत खाया बहुत पिया, और ऐसा अनूठा अंदाज पहली बार देखा जन्मदिन मनाने का..
ReplyDeleteट्रिंग ट्रिंग........( दरवाजा आप ने ही खोला ) नमस्ते , ओर आप को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई, ओर ढेरो शुभकामनाये, हम आप के लिये जन्म दिन पर तीन चार बिल तोहफ़े के रुप मे लाये हे, जो आप १० दिनो के अंदर भर दे, एक सुंदर सा टी सेट, दुसरा एक होटल का बिल जहां हम ने सब से पहले चाय पानी, ओर मिठाई आप के जन्म दिन की खुशी मे परिवार के संग बेठ कर खाई, फ़िर दोपहर का खाना(पुरे परिवार के संग आप के जन्म दिन की खूशी मे)फ़िर चाय पानी चलता रहा, फ़िर आई शेपैयंन साथ मे नमकीन, ओर फ़िर रात का खाना, अब जब आप इतना बिल दे रही हे तो सोचा इस टेकसी का बिल भी आप के नाम से हो जाये...
ReplyDeleteकुल मिला कर २३०१,८५ + टिप २५ =२३२६,८५€ कृप्या इस अनमोल तोहफ़े को स्वीकार करे, ( भुगतान जल्द कर दे)
आप को फ़िर से जन्म दिन की बधाई , अगले साल फ़िर इसी दिन आप का जन्म दिन इसी प्रकार मनायेगे
Happy Birthday
ReplyDeleteitna khana khila diya hai apne ab to char din tak hazma hi kharab rahega.
अंशुमाला जी,जन्मदिन की बहुत बहुत बधाईयाँ।पार्टी बहुत बढिया रही।सब कुछ शाकाहारी लगा ।खाना भी,गाना भी और आपके विचार भी।एक बार फिर से बहुत बहुत बधाई इसी जन्मदिन के लिये नही आने वाले के लिए भी एडवांस में।
ReplyDeleteसारा मन ख़राब कर दिया और खिलाया कुछ नहीं ! बहुत गलत बात है !
ReplyDeleteखैर खाली पेट भी आपके लिए शुभकामनायें !
@ विनीता
ReplyDeleteधन्यवाद | हा अब पार्टी का मजा होगा दुगना जब मिल बैठेंगे बनारसी दो | हा हा हा
@ संजय जी
धन्यवाद | अभी सभी लोग आये ही कहा है मैं तो इंतजार कर रही हुं |
@ वत्स जी
धन्यवाद |
@ गौरव जी
शुक्र और मंगल दोनों है की आप को मेरी पार्टी में आ कर मुस्कराना आया कभी कभी ही सही | मेरी पोस्ट पर आप का हमेशा स्वागत है | बहस भले ना करूँ पर आप के सवालों का जवाब देने का प्रयास ज़रूर करुँगी | मेरी बात नहीं कर रहे है सच में | हा हा हा हा इतने स्पष्टीकरण की जरूरत नहीं है |
@ अर्चना जी
धन्यवाद | संभवत: आप प्रदोष का व्रत है तब तो आप मेरे हर जन्मदिन पर व्रत रहेंगी | माफ़ कीजियेगा मुझे इसका ध्यान नहीं रहा नहीं तो कुछ फलहारी की भी व्यवस्था कर देती | चलिए पार्टी ड्यू रही | और आप का गिफ्ट मिल गया उसके लिए खास धन्यवाद |
@ शिवम जी
ReplyDeleteधन्यवाद | आप को पार्टी मस्त लगी हमें अच्छा लगा |
@ शेखर जी
क्या करूँ कविता मुझे ज्यादा समझ नहीं आती है जब आती है तो कुछ ना कुछ अपनी समझ के हिसाब से लिख ही देती हुं |
@ विवेक जी
धन्यवाद | ये पार्टी ज़रुरी थी ब्लॉग जगत बहुत गंभीर हो गया था |
@ राज भाटिया जी
ये गिफ्ट ले कर तो धन्यवाद भी बड़ा मुश्किल से निकाल रहा है बिल वो भी यूरो में, चलिए आप भी क्या याद करेंगे की किस दिलदार से पाला पड़ा था | भुगतान चेक में चलेगा या कैश देना पड़ेगा | :-)))
@ तारकेश्वर गिरी जी
धन्यवाद | लगता है की पचावन नहीं खाया उसका भी इंतज़ाम था |
@ राजन जी
धन्यवाद | अरे शाकाहारी था तो शाकाहारी ही लगता ना | और ये एडवांस बुकिंग क्यों अगले साल नहीं आयेंगे क्या?
@ सतीश जी
धन्यवाद | मुझे इसी बात का डर था यदि किसी को ज़ोरदार भूख लगी होगी और वो मेरी पोस्ट पर आयेगा तो उसका यही हाल होगा चलिए आप भी राज भाटिया जी की तरह कुछ खा लीजिये बिल मुझे भेज दीजियेगा | हा हा हा
@मेरी पार्टी में आ कर मुस्कराना आया कभी कभी ही सही
ReplyDeleteआप तो यूँ मुझे जंगली (1961) का चन्द्र शेखर (शम्मी कपूर) समझ रहीं है
"मुझे पत्थर मत समझिये .. मैं भी हूँ एक इंसान" [इसी फिल्म का गाना है] :)
दो चार ही टोपिक है जिन पर मेरी मुस्कराहट गायब होती है ... स्पष्टीकरण से सबके फंडे क्लियर होते हैं :)
मुझ मासूम की कहाँ हिम्मत होती है की आप से सवाल पूछूं :(
@मेरी पोस्ट पर आप का हमेशा स्वागत है
मतलब मेरे ब्लॉग पर हेप्पी दीपावली कहने में भी संकोच हो रहा है ... बताओ क्या जमाना है ... भाइयों की तो इज्जत ही नहीं रह गयी :(
फिर से मेरी मुस्कराहट गायब हो रही है :))
आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनेकानेक शुभकामनायें.. बहुत जमकर भूख लग आई. :)
ReplyDeleteक्या बात है जबर्दस्त्त पार्टी रही ये तो .फाइव कोर्स मील और बाद में पान और गिफ्ट भी .बहुत मजा आया.
ReplyDeleteये दिन बार बार आये.और आपकी हमारी सबकी खुशियाँ बडती जाएँ.
खुश रहिये
लिखती रहिये.
मेरी पिछली टिप्पणी में "भाइयों" शब्द की जगह "भाई[आभासी]" पढ़ें
ReplyDeleteवैसे पूरी टिपण्णी इग्नोर की जा सकती है , कोई ख़ास बात नहीं है :)
अरे बाप रे!!! बहुत देर कर दी मैने, ब्लोग पर आते!!
ReplyDeleteसारी मीठाई तो चटोरे, चट कर गये!
अंशुमाला जी, बहुत बहुत बधाई, ऐसा शुभदिन!! कमाल है
बस आपकी कृपा रहे तो, धनलक्षमी भी मेहरबान रहेगी।:)
अंशुमाला जी आप को जन्मदिन की हार्दिक बधाई |
जन्मदिन बहुत शानदार रहा ..पोस्ट लाजवाब ..
ReplyDeleteजन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो ...ज़िंदगी में यूँ ही हसीन पल आते रहें ....
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, वाकई पार्टी का मेनू बहुत तगडा है और जमकर मुंह में पानी आ रहा है, लगाते हैं अगर कहीं जुगाड लग गई तो.:)
ReplyDeleteरामराम
वाह! बिन तारीख इत्ती बढ़िया पार्टी!!
ReplyDeleteआप को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएँ
एकदमा ठां पार्टी रही जी एकदम कमाल ..हैप्पी धनतेरस विद बल्डे पालटी जी ..
ReplyDelete@ समीर जी
ReplyDeleteधन्यवाद | पार्टी इसीलिए तो थी की सबको देखा कर ही भूख लगा जाये |
@ शिखा जी
धन्यवाद | खुश रहिये आप ने वही दुआ मुझे दी है जो हमेसा मै सभी को देती हु और दूसरो से अपने लिए चाहती हु |
@ सुज्ञ जी
धन्यवाद | चिंता ना करे ये कामधेनु है कुछ भी खत्म होने वाला नहीं है | काश की मेरी कृपा से धनलक्ष्मी मेहरबान होती तो दुनिया में किसी को धन का आभाव नहीं होता |
@ संगीता स्वरुप जी
धन्यवाद |
@ ताऊ रामपुरिया जी
धन्यवाद | कही और क्यों जुगाड़ लगा रहे है घर पर ताई नहीं है क्या :-))
@ पाबला जी
धन्यवाद | सबके जन्मदिन की पार्टी आप देते थे मेजबान बन कर आज मेहमान बन कर अच्छ लगा ना |
@ झा जी
थंकू जी थंकू |
ReplyDeleteबेहतरीन पोस्ट लेखन के बधाई !
आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।
आपको और आपके परिवार में सभी को दीपावली की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं ! !
आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें
लो कोपी कर ही देते हैं -
ReplyDeleteअंशुमाला जी आप को जन्मदिन की बधाई |
आप को जन्मदिन मुबारक हो
अंशुमाला जी आप को जन्मदिन की हार्दिक बधाई |
वैसे पोस्ट बहुत बढ़िया लगी, एक रस में पढ़ता गया !
@ anshumala
ReplyDeleteघर पर ताई है इसीलिये तो जोगाड नही बैठता, वो मेड-इन-जर्मन लट्ठ लिये ये सब खाने से रोकती है.:)
दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.
रामराम.
anshumala ji बहुत बढ़िया दावत दी है अपने की मैं जो इतनी देरी से पहुंचा हूँ उसके लिए भी सभी पकवान अभी तक एकदम ताजा हैं और ख़त्म नहीं हुए. आपको मेरी तरफ से भी जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये.
ReplyDeleteबस कोई तीन महीनें की छोटी सी देर से हमारा belated हैप्पी बर्थ डे स्वीकार कीजिये!
ReplyDeleteअभी सलिल भाई के ब्लोग चला बिहारी पर इस पोस्ट का पता पाकर चला आया!
हम तो बचपन के तामसिक प्रवृति के हैं, बचा-खुचा चाय नाश्ता करके हम तो तृप्त हुये! धन्यवाद!