November 04, 2010

जब स्वयं लक्ष्मी जी आप से ये सवाल करेंगी तो आप क्या जवाब देंगे - - - - - -- mangopeople


 सोचिये की दीपावली का समय हो और आप पूरा घर दीप और फूलों से सजा कर दरवाज़े पर लक्ष्मी जी का इंतजार कर रहे हो और तभी लक्ष्मी जी आ जाती है लेकिन अपने साथ अपनी एक सहेली को भी ले आती है कुलक्ष्मी ( गरीबी दरिद्रता ) अब वो आप से पूछती है की बोलो की हम दोनों में ज्यादा अच्छा कौन लग रहा है | तुम्हारे जवाब से ही हम निर्णय लेंगे की कौन तुम्हारे घर रुकेगा और कौन वापस जायेगा | अब आप परेशान की जवाब क्या दे यदि कहा की लक्ष्मी जी अच्छी है तो कुलक्ष्मी जी नाराज़ हो जाएँगी और उनकी नाराज़गी कही भारी ना पड़ जाये और वह आप के घर में ही रहने का ना सोचने लगे कि तुमको मैं अच्छी नहीं लगती ना अब रहो मेरे साथ तब पता चलेगा | और यदि कहा की कुलक्ष्मी जी अच्छी है तो लक्ष्मी जी नाराज़ हो जाएँगी वो भी आप के लिए सही नहीं है | तो सोचिये क्या जवाब देंगे
सोचिये
सोचिये
जाने दीजिये ज्यादा दिमाग पर जोर ना दीजिये हम बता देते है |
सबसे पहले दोनों को आदर के साथ घर के अंदर बुलाइये और कहिये की देवी पहले विराजे जल पान करे सेवा का मौका दे और वो सब करने के बाद जब दोनों देवी जाने लगे तो कहिये की
हे देवी लक्ष्मी अब आप घर के अंदर प्रवेश कर रही थी तो बहुत अच्छी लगा रही थी और हे देवी कुलक्ष्मी जब अप मेरे घर से जा रही थी तो आप बहुत अच्छी लग रही थी |


आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाये,
आप सभी के घर में लक्ष्मी का और दिमाग तथा विचारों में सरस्वती का वास हो ,
घर से धन की दरिद्रता दूर रहे और विचारों तथा दिमाग से द्वेष संकीर्ण विचारों की दरिद्रता दूर रहे |
  आप सभी को प्रकाश का ये पर्व शुभ रहे |
सभी चित्र गूगल के सौजन्य से 

17 comments:

  1. दीपावली कि शुब्कामनाए दे कर हम तो लड्डू खायेंगे ....

    आपको भी दीपावली कि हार्दिक शुभकामनाये !

    -----------
    मेरा पोर्ट्रेट ....my portrait

    ReplyDelete
  2. सही है आखिर हम मनुष्यों की कूटनीति से कौन बच सका है जो लक्ष्मी जी बच पाएंगी :)
    दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाये और आपके घर में सिर्फ लक्ष्मी जी का निवास हो :) कुल लक्ष्मी का कभी नहीं :)

    ReplyDelete
  3. accha ji, lakshmi ji ke saath chaalbaazi... hehehe...
    आपको और आपके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं..

    ReplyDelete
  4. वाह क्या बात है .... बहुत सही आईडिया दिया आपने ... याद रखेंगे !

    आपको और आपके परिवार में सभी को दीपावली की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं ! !

    ReplyDelete
  5. हमारे अनुभव में कुछ देवियाँ ऐसी भी होती है जो उसकी साड़ी मेरी वाली से ज्यादा सफेद कैसे की तर्ज़ में इस होड़ में लग जातीं की मैं भी सामने वाली की अदा में उससे बेहतर कर सकती हूँ... तब मामला उल्टा नहीं पड़ जाएगा ? ;)

    खैर शुभोत्सव में दुविधा न ही हो तो बेहतर ... आपको भी शुभकामनाए ....

    ReplyDelete
  6. मोती सा त्यौहार दिवाली
    ज्योति का त्यौहार दिवाली

    दीप जलें ,जगमग जगमग
    रोशन हर घर में खुशहाली

    यही कामना सच हों सपने
    रहे न कोई पुलाव ख्याली

    चकाचौंध में, भूल न जाना
    कुछ रातें हैं, अब भी काली

    खाएं छककर आप मिठाई
    याद करें, उत्साही भोपाली

    0राजेश उत्साही

    ReplyDelete
  7. अंशुमाला जी, समय मिले तो कृपया करके मेरे (http://sirfiraa.blogspot.com, http://rksirfiraa.blogspot.com, http://mubarakbad.blogspot.com, http://aapkomubarakho.blogspot.com, http://aap-ki-shayari.blogspot.com, जल्द ही शुरू होगा http://sachchadost.blogspot.com) ब्लोगों का भी अवलोकन करें. हमारी या हमारे ब्लोगों की आलोचनात्मक टिप्पणी करके हमारा मार्गदर्शन करें. हम आपकी आलोचनात्मक टिप्पणी का दिल की गहराईयों से स्वागत करने के साथ ही प्रकाशित करने का आपसे वादा करते हैं.देशहित हेतु अनपढ़, ग्वार और नाचीज़ इंसान आपसे एक मदद की उम्मीद रखता है. क्या आप कर सकती है? आपकी आज वाली पोस्ट देखकर ही एक आशा की उम्मीद जगी है. आज की पोस्ट की सुन्दरता व शब्दों का चयन काबिल-ए-तारीफ है. देरी से सही हमारे पूरे प्रकाशन परिवार की ओर जन्मदिन की मुबारकबाद स्वीकार करें. इन्हीं शब्दों के साथ ही................
    "आपके जन्मदिन उत्सव पर"

    आज आप जिंदगी की राहों में

    छोड़ आई हो कितने ढेर से दिन

    अब उन्हें ढूँढना भी मुशिकल है

    अब वहां लौटना भी नामुमकिन.

    यह नया साल की जिंदगी तुम्हें

    झिलमिलाते चिराग दे जाये

    जिनके एहसास से हो दुःख तुम्हें

    हसरतों के वो दाग ले जाये

    फिर जब आये यह जन्मदिन उत्सव

    तुम मेरा गीत गुनगुना लेना

    यूँ ही जब शाम डूबने को हो

    याद का एक "दिया" (दीपक) जला लेना.



    "रब से दुआ कर रहे हैं हम, आपके पास आये न कोई गम

    आपके जन्मदिन पर खुदा से यह मांगते हैं हम, हर कामयाबी चूमें आपके कदम".

    "हो मुबारक यह जन्मदिन तुम्हें, जहाँ तुम्हारा आबाद रहे,

    जब तक दुनियां चलती रहे, तब तक तुम्हारी याद रहे".

    "नववर्ष खुशियों भरा मिलें"

    इस साल का हर दिन तुम्हें खुशियों भरा मिलें

    जब भी मुझे मिलो तो बस हँसती हुई मिलो

    जिस राह भी तू जाये मंजिल की तलाश में

    खुदा करें तुझे तेरी मंजिल का हर निशां मिले

    हर सुबह तुझे इक नई ख़ुशी मिले

    आपके जीवन का हर पल यूँ ही फूले-फले

    पतझड़ कभी जो आये तो दुआ है मेरी

    तुझे सदा फूलों-सा महकता चमन मिले.

    "जन्मदिन उत्सव=नववर्ष"
    हर साल आता है नयावर्ष और साथ लें आता है
    वो नई उमंगें और नई खुशियाँ हर बार
    और पहुंचता है जीवन को
    एक नए मोड़ पर हर बार

    हर बार की तरह इस बार भी
    आया है नववर्ष
    नई उमंगें और नई खुशियाँ
    लाया है नववर्ष
    नए सपने और नई रौशनी भी
    लाया है नववर्ष
    मुबारक हो हरख़ुशी आपको
    आया है नववर्ष.

    आप व आपके परिवार को दीपावली, गोबर्धन पूजा और भैया दूज की हार्दिक शुभकामनायें. शुभाकांक्षी-रमेश कुमार सिरफिरा.

    ReplyDelete
  8. आप व आपके परिवार को दीपावली, गोबर्धन पूजा और भैया दूज की हार्दिक शुभकामनायें. शुभाकांक्षी-रमेश कुमार सिरफिरा.

    ReplyDelete
  9. दिवाली की शुभकामनायें आपको भी ....

    ReplyDelete
  10. आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामाएं

    ReplyDelete
  11. आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को दीपावली पर्व की ढेरों मंगलकामनाएँ!

    ReplyDelete
  12. दीपावली के इस शुभ बेला में माता महालक्ष्मी आप पर कृपा करें और आपके सुख-समृद्धि-धन-धान्य-मान-सम्मान में वृद्धि प्रदान करें!

    ReplyDelete
  13. अंशुमाला जी,आपको आपके परिवार व आपके सभी पाठकों को दिपावली की हार्दिक शुभकामनाऐं।

    ReplyDelete
  14. प्रदूषण मुक्त दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  15. चिरागों से चिरागों में रोशनी भर दो,
    हरेक के जीवन में हंसी-ख़ुशी भर दो।
    अबके दीवाली पर हो रौशन जहां सारा
    प्रेम-सद्भाव से सबकी ज़िन्दगी भर दो॥
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
    सादर,
    मनोज कुमार

    ReplyDelete
  16. आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  17. बेहतरीन ... आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete