June 17, 2022

इलेक्ट्रॉनिक कचरा


हर साल दिवाली की सफाई में ढेर सारा इलेक्ट्रॉनिक कचरा घर में पड़ा मिलता है  | एक लगभग बारह साल पुराना डीवीडी प्लेयर हैं |  आज के ज़माने में किस काम का , बरसो से बिना चले ऐसे ही पड़ा हैं पता नहीं क्यों | एक डिजिटल स्टिल और एक वीडियों कैमरा पड़ा हैं |  डिजिटल कैमरा तो उन्नीस साल पुराना हैं वीडियों वाला तेरह चौदह साल पुराना हैं | मोबाइल में अच्छे कैमरे आने के बाद वो दोनों बेकार पड़े हैं | 


एक तेरह साल पुराना डेस्कटॉप भी हैं | चार साल से पतिदेव का पुराना लैपटॉप प्रयोग कर रही हूँ तो डेस्कटॉप बंद पड़ा हैं , बस प्रिंटर से जुड़ा हैं तो प्रिंट निकालते समय चालू होता हैं | कई बार सोचा कि उसे किसी अनाथाश्रम में दे दूँ पास में ही  लडको का आश्रम हैं वहां देने का सोचा लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे देने में हीचक होने लगी |  जब पता चला  डिलीट की गयी चीजे भी हासिल कर सकते  हैं कंप्यूटर से तो थोड़ा डर लगा | 


ना कोई ऐसी वैसी चीज ना हैं उसमे लेकिन बैंक अकाउंट , मेल और सोशल मिडिया एकाउंट , फोटो , परिवार से चैट , मेरा बिजनेस काम से जुडी चीजे  आदि बहुत सारी  चीजे उसमे थी कुछ समय पहले तक | पता नहीं कौन उसका क्या फायदा उठाये तो वो भी ऐसे ही पड़ा हैं | 


पुराना  केबल का सेटअप बॉक्स मिला  | केबल वाले ने हजार रुपये ले कर ख़राब सेटअप बॉक्स के बदले दिया फिर महीने भर बाद ही फ्लैट स्क्रीन एचडी टीवी ले लिया तो सादा सेटअप बॉक्स बेकार हो गया | जब केबल वाले को वापस लेने को बोला तो कहता हैं दो सौ रुपये दूंगा बस , हमने कहा कम से कम पांच सौ दो  , वापस किसी को हजार में दोगे तुम पांच सौ का फायदा बहुत हैं लेकिन वो माना नहीं | हमने कहा नहीं देंगे भाग जाओ दो सौ रुपये हमारे लिए कुछ नहीं हैं लेकिन तीन सौ के लालच में तुम पांच सौ भी गवाओगे और एक ग्राहक भी | उसे भगा के डिस लगवा लिया | 


अब डिस और उसका सेटअप बॉक्स भी कचरे के रूप में पड़ा हैं क्योकि  रिचार्ज ही नहीं करा रहें हैं |  भाई ने अमेजॉन स्टिक देने को बोला हैं अगर टीवी में लगा तो ठीक नहीं तो टीवी भी कचरा बनेगा क्योकि अब उसे कोई देखता नहीं ओटीटी लैपटॉप पर चलता हैं |  लैपटॉप भी सात साल पुराना हैं और कई बार ख़राब हो चूका हैं जब तक बनवाकर चल रहा हैं चलता रहेगा फिर वो भी कचरा ,जो किसी को देने वाली नहीं | 


तीन मोबाईल मिले एक पूरा ख़राब और बाकि दो सही  हैं बस आज के जरुरत के हिसाब का स्टोरेज और बैटरी नहीं हैं वो भी किसी को देने वाली नहीं  |  चेक कीजिये आपके घरों में भी इस इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल क्रांति ने ढेर सारा इलेक्ट्रॉनिक कचरा भरा होगा जो ना रखते बन रहा ना फेकते | 

1 comment:

  1. बहुत सुंदर, हर घर की विकराल समस्‍या जिससे मैं भी आएदिन दोचार होती हूं...क्‍यों कि सारा दश्‍िन लैपटॉप पर काम करते हुए निकलता है सो लगभग 40 के आसापास चूहों (माउस) का ढेर लगा हुआ है, जिनमें लेफ्ट क्‍लिक नहीं होता बस राइट ही क्‍लिक होता है

    ReplyDelete