आज के समय में लोगों की राजनैतिक विचारधारा उनके सामान्य बुद्धि पर इतनी हावी है कि वो ये बात मान और समझ ही नहीं पातें कि इस दुनियां में ऐसे लोग भी होंतें हैं जो बिना किसी राजनैतिक विचारधारा से जुड़े भी जीवित रह सकते है | लोग मात्र एक वोटर भी हो सकतें है | उनके लिए ये एलियन प्रजाति है जिस पर विश्वास नहीं किया जा सकता लेकिन उनके होने का भ्रम भी बना रहता | उसके होने का भ्रम ही है कि सभी अपने राजनैतिक विचारधारा को विभिन्न सोशल मिडिया के माध्यमों में जोरशोर से प्रसारित प्रचारिक कर उन्हें खुद में शामिल करने की गलतफहमी पाले लेंतें हैं |
किसी दल के समर्थक अब उसके कार्यकर्ता की तरह व्यवहार करतें है | समय पड़ने पर पार्टी के प्रवक्ता बन पार्टी के उन कामो के समर्थन पर भी प्रवचन देने लगते है जिन्हे वो स्वयं भी समर्थन नहीं करते और कभी दूसरे दलों के लोगो का विरोध करने के आदत पर बेमतलब की बात पर भी विरोध करने लगते हैं | फेक और गलत खबरों का विरोध करने वाले भी गलत तथ्यों का सहारा लेने लगते है विरोध करने के लिए |
आज का शोसल मिडिया राजनैतिक सर्कस बनता जा रहा है , जहाँ समर्थको की भूमिका जोकरों जैसी बनती जा रही है और हर जोकर को दूसरा समर्थक ही जोकर दिखता है | वो स्वयं को आईने में देखता ही नहीं कि वो खुद कौन सी भूमिका यहाँ निभा रहा है | हम जैसे दर्शक बाहर बैठ इनकी हरकतें देख ये सोच हँसते हैं कि आज के आधुनिक समय में भी इन्हे लगता है कि ये ऐसी बचकानी हरकत कर अपने लिए तालिया बटोर सकतें हैं |
जादू के खेल का समर्थक जादूगर के जादू को ऐसे आँखे फाड़ देखता है जैसे उसने सच में कोई जादू कर दिया हो | वो ये मानने को तैयार ही नहीं होता कि हाथ की सफाई , ट्रिक्स भी कोई चीज होती है | वो जादूगर के जादू को सच मान उसके आगे नतमस्तक हुआ जाता है और उसकी हाथ की सफाई पर ताली बजाने वालो की गिनती अपने जैसो में करने लगता है | वही जानवरों का खेल देखने आये वयक्ति को जादू का खेल दो कौड़ी का लगता है | वो तो हंटर बजा कर शेर को दो पैरों पर खड़े कर देने के ट्रेनर की काबलियत पर ही लहालोट हुआ जाता है | उसके लिए सबसे काबिलियत भरा महानतम कार्य यही है | जनता शेर देख खुश हो रहीं और वो हंटर वाले के गुणगान में व्यस्त |
माहौल ये है जैसे हम कबीलों के बीच रह रहें हैं | एक दूसरे को देखना तक बर्दास्त नहीं कर सकता | आप ने निष्पक्षता से किसी एक की आलोचना की नहीं कि आप दूसरे कबीले के घोषित कर दिए जायेंगे | नहीं तो आप को प्रवचन दे अपने कबीले की महानता की गिनती करा आप को अपने कबीले में शामिल करने के प्रयास होंगे | हम एलियनों को दोनों तरफ से लोग आ कर बता जातें है कि कैसे लोंगो से मित्रता करनी चाहिए और किसे बाहर निकाल दिया जाना चाहिए | आप ने इन कबीलों की पोस्ट पर कमेंट किया नहीं कि पोस्ट के समर्थन और विरोध का रुख देख आप की कुंडली यहाँ बांच दी जाएगी कि आप किस प्रकार के व्यक्ति हैं |