इसे पढ़ने के बाद पता चलेगा की राष्ट्रीय प्रतिको के बारे में आप की जानकारी कितनी कम है - - - -mangopeople
लिस्ट के ऊपर क्लिक कर बड़ा कर ले फिर पढ़े |
अब तो आप समझ गए होंगे की आप की जानकारी राष्ट्रीय प्रतिको के प्रति कितनी कम है !
दिल पे ना ले महज हास्य और व्यग्य के लिए है ;)
फेस बुक से प्राप्त ----
पिछले दिनों फेसबुक पर और फेकिंग न्यूज़ पर ज़बरदस्त चल रही थी यह लिस्ट!! लोगों ने तो बहुत बढ़-चढ़कर भाग लिया इसमें अपना योगदान देने में!! नए साल पर आपकी वापसी के साथ शुभकामनाओं का आदान प्रदान भी कर लें.. आपको पूरे परिवार सहित एक मंगलमय वर्ष की शुभकामनाएं!!
क्या बात है बड़े दिनों बाद आज आपकी कोई पोस्ट पढ़ने को मिली ॥मगर हर बार की तरह कुछ हटके है सच इन प्रतिकों की तो बहुत कम लोगों को ही जानकारी होगी आज आपकी पोस्ट पर पढ़कर मज़ा आ गया नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें... समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है
आप को और आप के परिवार को भी नव वर्ष की शुभकामनाये !
ये पोस्ट तो आप के कारन दी आप ने ही कहा था एक पोस्ट में कि जो ब्लॉग जगत में अकेले है वो कब इस दुनिया से चले जाये पता भी न चले , तो ये पोस्ट दे दी ताकि कोई ये न समझे की हम हमेसा के लिए बिदा हो लिए......... ब्लॉग जगत से और खुश हो जाये कि " चलो एक झेलाऊ ब्लोगर गया" फुरसत मिलते ही दो चार महीने में एक बार आते रहेंगे |
अंशुमाला जी! बिदा हों आपके दुसमन... और आप तो हमारे ननिहाल वाली हैं... आप केतना बड़ा झेलाऊ ब्लॉगर हैं इसका फैसला हमको करने दीजिए!! हाँ खबर ज़रूर देती रहिये...! हमारी इज्जत अफजाई का सुक्रिया!! :)
सभी मजेदार हैं लेकिन राष्ट्रीय दामाद,राष्ट्रिय रोबोट और राष्ट्रिय धावक सबसे सटीक हैं. लिखती रहा करें जब भी समय मिले.लेकिन परमानेंट जाने की नहीं रक्खी हैं :)
waah
ReplyDeletekuchh pataa thaa kuchh bilkul nahi
लिस्ट क्या है हमारे गालों पर तमाचा है...इसे पढ़ कर हँसते भी हैं और रोना भी आ रहा है...
ReplyDeleteनीरज
इन राष्ट्रीय प्रतीकों के बारे में तो हम शून्य ही थे। आनन्द आ गया।
ReplyDelete:DDDD
ReplyDeleteachchhe selections hain..
Happy new year!!
aankhen khol di aapne...ha ha ha
ReplyDeleteपिछले दिनों फेसबुक पर और फेकिंग न्यूज़ पर ज़बरदस्त चल रही थी यह लिस्ट!! लोगों ने तो बहुत बढ़-चढ़कर भाग लिया इसमें अपना योगदान देने में!!
ReplyDeleteनए साल पर आपकी वापसी के साथ शुभकामनाओं का आदान प्रदान भी कर लें.. आपको पूरे परिवार सहित एक मंगलमय वर्ष की शुभकामनाएं!!
क्या बात है बड़े दिनों बाद आज आपकी कोई पोस्ट पढ़ने को मिली ॥मगर हर बार की तरह कुछ हटके है सच इन प्रतिकों की तो बहुत कम लोगों को ही जानकारी होगी आज आपकी पोस्ट पर पढ़कर मज़ा आ गया नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें... समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है
ReplyDeleteis list ko ap mere blog par bhi dekh sakte hai
ReplyDeleteपूरा पढ़ लिये फिर बड़ा किये :)
ReplyDeleteराष्ट्रीय सलाह...घटना के बाद।
आपकी अनुपस्थिति और उसके बाद आपका यह अवतार.. धन्य हैं आप!! यह लिस्ट तो अंतहीन है और हमारी जनता इस विषय में गहरी समझ रखती है!!
ReplyDeleteHa ha ha!
ReplyDeleteइस पोस्ट के लिए आपका बहुत बहुत आभार - आपकी पोस्ट को शामिल किया गया है 'ब्लॉग बुलेटिन' पर - पधारें - और डालें एक नज़र - सर्दी में स्वास्थ्य का रखें ख्याल - ब्लॉग बुलेटिन
ReplyDeleteपर्चा लीक करने के लिए आभार.
ReplyDelete:)
बेहद तरतीब और तरक़ीब से अपनी बात रखी है।
ReplyDelete@ सलिल जी
ReplyDeleteआप को और आप के परिवार को भी नव वर्ष की शुभकामनाये !
ये पोस्ट तो आप के कारन दी आप ने ही कहा था एक पोस्ट में कि जो ब्लॉग जगत में अकेले है वो कब इस दुनिया से चले जाये पता भी न चले , तो ये पोस्ट दे दी ताकि कोई ये न समझे की हम हमेसा के लिए बिदा हो लिए......... ब्लॉग जगत से और खुश हो जाये कि " चलो एक झेलाऊ ब्लोगर गया" फुरसत मिलते ही दो चार महीने में एक बार आते रहेंगे |
अंशुमाला जी!
ReplyDeleteबिदा हों आपके दुसमन... और आप तो हमारे ननिहाल वाली हैं... आप केतना बड़ा झेलाऊ ब्लॉगर हैं इसका फैसला हमको करने दीजिए!! हाँ खबर ज़रूर देती रहिये...!
हमारी इज्जत अफजाई का सुक्रिया!! :)
जान कर भी अनजान है !
ReplyDeleteमजेदार:)
ReplyDeleteसभी मजेदार हैं लेकिन राष्ट्रीय दामाद,राष्ट्रिय रोबोट और राष्ट्रिय धावक सबसे सटीक हैं.
ReplyDeleteलिखती रहा करें जब भी समय मिले.लेकिन परमानेंट जाने की नहीं रक्खी हैं :)
लगे हाथ राष्ट्रीय ब्लाग और ब्लागर की घोषणा भी कर दी जाए।
ReplyDeleteवाकई मेरी राष्ट्रीय जानकारी भी काफी कम थी. ज्ञानवर्धन का धन्यवाद. हाँ एक चीज छुट गई - राष्ट्रीय डाटाबेस - Mangopeople... :-)
ReplyDelete