"लो हो गई ना उलटी | रात से ही बोल रहा हूँ खाना खा लो , लेकिन खाई ही नहीं | कभी तो एक बात सुन लिया करो 😥 "
"तीज का व्रत ऐसे नहीं तोड़ते और ये उलटी तुम्हारी बात मानने से ही हुआ है समझे 🙄 "
"लो मैंने क्या किया 😮| उलटा मै १२ बजे रात से बोल रहा हूँ डेट बदल गया तीज ख़त्म , खाना खा लो | "
" तारीख बदलने से दिन नहीं बदलता सूरज उगने के बाद दिन बदलता है और ये जो तुमने मुझे खाली पेट जबरजस्ती दूध पिलाया है , उलटी उससे हुआ है 😣 | "
"ऐसा होता है क्या 🤔"
"मुझे गैस भी बन गई थी 😢 | व्रत रहने की आदत नहीं है ना 😔😔| "
"तुम व्रत नहीं रहती हो 😰😰"
"व्रत स्रत पूजा पाठ मै नहीं करती 😋"
"तो फिर कल क्यों नहीं बताया , नहीं रहना था व्रत 🤔"
"कल नहीं बताया क्योकि मै नहीं चाहती थी की तुमको तीज के दिन हार्ट अटैक आ जाये 😂😂😂"
"कुछ भी 🙄😏"
"जाने दो तुम नहीं समझोगे 🤗"
"अरे नहीं मुझे फर्क नहीं पड़ता , तुम ना रहती ☺️☺️
"सच्ची , तो ये बात परसो क्यों नहीं बोला , जब मैंने बताया की मम्मी ने कहा है पहला तीज है व्रत रख लेना | मैंने तुमको ये बात बताई ही इसलिए थी कि देखु तुम क्या सोचते हो | तो उलटा तुम मुझे कहने लगे रात में तो सब खाना खा लेते है ये भी कोई व्रत हुआ | मुझे चैलेंज दे दिया दिया 🙄"
"नहीं मेरा वो मतलब नहीं था 😅"
"मतलब तो तुम जाने दो | ना रहती तो सारी जिंदगी सुनाते मेरे लिए एक दिन भूखा नहीं रह सकती | सामने भले ना दिखाते अंदर ही अंदर निराश होते कुढ़ते मेरी बीबी मेरे लिए व्रत भी नहीं रहती 😁"
"मेरा विश्वास करो मै ऐसा नहीं नहीं सोचता 😯"
"देखो ऐसा है कि मै ऐसा कोई मौका ही किसी को नहीं देती कि कोई मुझे कुछ सूना सके | हा मै सबको सुनाऊं 😁"
" फिर कल पुजा क्यों की 🤔"
" वो तो तुम भगवान की फोटो माला फूल प्रसाद सब लेकर आ गये तो कर दिया । वरना तुमको पता चलता तो पहले जबरदस्ती खाना खिला देते फिर बाद में कहते काहे का व्रत रात में तो खाना खा लिया था 😒"
"मैं ऐसा कुछ नहीं करता 🙁"
"देखो अब ये सब जाने ही दो । मैने एक बार पूरा व्रत रख कर अपने प्यार की अग्नि परीक्षा दे दी है । अब तुम्हारी बारी है , तो तैयार रहो जब मेरा मन होगा तुमसे अग्नि परीक्षा ले लुंगी 😂😂😂 "
"😰😱"
आज इतने साल हो गये मैने आज तक वो वाली अग्नि परीक्षा ली नहीं । वो अलग बात है की बंदे को लगता है कि वो तो हर दूसरे दिन परीक्षा देता है 🙄😏😒
#अधूरीसीकहानी_अधूरेसेकिस्से
This comment has been removed by the author.
ReplyDeletePlz visit my blogs some information for you
ReplyDelete