November 19, 2018

मै गाऊँ तुम सो जाओ , सुख सपनो में खो जाओ ------------- mangopeople




सुनो कल सुबह से मै ध्यान लगाने वाली हूँ | मेरे ॐ की जाप सुन कर मुझे डिस्टर्ब करने उस कमरे में मत आना 😊
😮😮😮

ठीक है बाबा धीरे ही बोलूंगी लेकिन पता है उससे एक अलग तरह की ध्वनि निकलती है जिससे कंपन सा महसूस होता है😇
अचानक से ध्यान लगाने की क्या सूझी🤔🤔 

अपने दिमाग पर कंट्रोल मतलब अपने गुस्से पर कंट्रोल करना है | अच्छा है तुम्हे भी शांति मिलेगी , क्यों 🤗

सुबह ध्यान शुरू करने के कुछ ही पल बाद 😌
ये बिस्तर पर कुंद कूद कर क्यों करवट बदल रहे हो | कितना खटर पटर करके डिस्टर्ब कर रहे हो मुझे इस कमरे तक 😌😣
तुम्हारे ॐ की आवाज सीधे मेरे दिमाग में जा रही है 😔😨😖 | नींद खुल गई अब आ नहीं रही है 😫
तुम्हे जूते जोड़ने के लिए गम लाने के लिए कहा था ले आये 🙄
नहीं 😥
अपने फोन का बिल भर लिए 😕😕🤐🤫

अब मै नहीं भरने वाली हूँ  🙄 
😶😑
ये डिश का कनेक्शन जोड़ोगे या ऐसे ही बिना टीवी के रहेंगे हम लोग 🤨

😪😪


क्या हुआ सो गए क्या 😉| पता था इस वाली लोरी से तुमको अच्छे से नींद आयेगी 🤗🙂😋ॐ से डिस्टर्ब हो रहे हो मेरी चखचख से बड़ी अच्छी नींद आयेगी तुमको | सच में सो गए क्या खर्राटे की आवाज नहीं आ रही 😁

😴😴😴


हा अब ठीक है 😂😂😂 | ॐ से ज्यादा तुम्हारे खर्राटे की आवाज से मेरा ध्यान ज्यादा अच्छे से लगा था 😄😄 | 


#अधूरीसीकहानी_अधूरेसेकिस्से

3 comments:

  1. https://bulletinofblog.blogspot.com/2018/11/blog-post_20.html

    ReplyDelete
  2. वाह ! रोचक वार्तालाप

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete