इस्राइल के पूर्व राष्ट्रपति मोशे कात्साव को बलात्कार और यौन उत्पीड़न के अन्य मामलों में दोषी पाए जाने पर मंगलवार को सात साल जेल की सजा सुनाई गई। वह अब तक के सर्वोच्च इस्राइली पदाधिकारी हैं जिसे जेल भेजा गया है। जिला अदालत ने कात्साव को दो साल के प्रोबेशन के लिए भी भेज दिया और आदेश दिया कि वह 125000 इस्राइली शेकेल्स (करीब 35 हजार डॉलर) का हर्जाना दो पीडि़त महिलाओं को दें। इन महिलाओं की पहचान केवल 'एलेफ' और 'एल' के रूप में की गई है। एलेफ को 28 हजार और एल को 7 हजार अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे। यह सजा तीन में से दो न्यायाधीशों के पैनेल ने दी। कात्साव को दिसंबर, 2010 में बलात्कार, यौन उत्पीड़न, अशोभनीय व्यवहार का दोषी पाया गया था। यह मुकदमा 18 महीने चला। इसमें बताया गया कि कात्साव एक यौन शिकारी हैं जो अपनी महिला स्टाफ का नियमित रूप से यौन शोषण करते थे। कात्साव जब पर्यटन मंत्री थे, तो उन्होंने एलेफ से दो बार बलात्कार किया और जब वह प्रेजिडेंट थे तो उन्होंने दो और महिलाओं का यौन शोषण किया था।
क्या ऐसा कुछ हम कभी भारत के बारे में सोच सकते है कि किसी उच्च पद पर बैठे व्यक्ति को बलात्कार जैसे अपराध कि सजा हो , शायद सपने में भी नहीं | अभी हल में ही उत्तर प्रदेश में सत्तासीन पार्टी के कई माननीय लोग जो बस विधायक भर थे , इस मामले में आरोपित हुए और बड़ी मुश्किल से काफी हो हल्ला के बाद उन को गिरफ्तार किया जा सका | जब मात्र गिरफ़्तारी में इतनी परेशानी हुई तो आरोप को साबित कर पाना तो आप समझ ही सकते है की नामुमकिन है | फिर इनकी क्या बात करना ये तो कानून बनाने वाले माननीय लोग है, प्रियदर्शनी मट्टू केस में तो आरोपी के पिता बड़े आफिसर थे और रुचिका केस में खुद आरोपी एक बड़े ओहदे पर बैठा व्यक्ति था दोनों ही लगभग आरोपों से साफ बच कर निकल चुके थे वो भी सालो साल चले मुकदमे के बाद | भला हो मिडिया का जिन्होंने अपने प्रयास से इन्हें कुछ सजा दिलाई किन्तु उसके बाद भी प्रसाशन का पूरा लावा लश्कर आरोपियों को ही बचाने में जुटा था और अंत में दोनों को कड़ी सजा से बचा भी लिया | इन्हें भी छोडिये मामूली से लोग भी पैसे के दम पर डरा कर धमाका कर अपनी पहुँच दिखा कर ज्यादातर इन मामलों में बच कर निकल जाते है |
क्या ऐसा कुछ हम कभी भारत के बारे में सोच सकते है कि किसी उच्च पद पर बैठे व्यक्ति को बलात्कार जैसे अपराध कि सजा हो , शायद सपने में भी नहीं | अभी हल में ही उत्तर प्रदेश में सत्तासीन पार्टी के कई माननीय लोग जो बस विधायक भर थे , इस मामले में आरोपित हुए और बड़ी मुश्किल से काफी हो हल्ला के बाद उन को गिरफ्तार किया जा सका | जब मात्र गिरफ़्तारी में इतनी परेशानी हुई तो आरोप को साबित कर पाना तो आप समझ ही सकते है की नामुमकिन है | फिर इनकी क्या बात करना ये तो कानून बनाने वाले माननीय लोग है, प्रियदर्शनी मट्टू केस में तो आरोपी के पिता बड़े आफिसर थे और रुचिका केस में खुद आरोपी एक बड़े ओहदे पर बैठा व्यक्ति था दोनों ही लगभग आरोपों से साफ बच कर निकल चुके थे वो भी सालो साल चले मुकदमे के बाद | भला हो मिडिया का जिन्होंने अपने प्रयास से इन्हें कुछ सजा दिलाई किन्तु उसके बाद भी प्रसाशन का पूरा लावा लश्कर आरोपियों को ही बचाने में जुटा था और अंत में दोनों को कड़ी सजा से बचा भी लिया | इन्हें भी छोडिये मामूली से लोग भी पैसे के दम पर डरा कर धमाका कर अपनी पहुँच दिखा कर ज्यादातर इन मामलों में बच कर निकल जाते है |
तो ऐसे में सरकार के किसी सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति को इस मामले में सजा होने वो भी जेल की, हम कल्पना में भी नहीं सोच सकते , वो भी मात्र १८ महीनो के अन्दर | ज्यादातर लोग इसके लिए दोषी अदालतों को देंगे की जहा मुक़दमा सालो साल चलता है या पुलिस को देंगे जो ठीक से जाँच नहीं करती है और पैसे रसूख के बल पर आरोपियों का साथ देती है | पर क्या वास्तव में समस्या सिर्फ यही है , क्या वास्तव में आरोपियों को सजा न मिल पाने का कारण सिर्फ तकनीकी समस्या है या कानून व्यवस्था की समस्या है | मुझे ऐसा नहीं लगता है, असल समस्या है हमारे समाज की सोच का है यहाँ पर ऐसे अपराध के पीड़ित को ही बड़ा अपराधी मान लिया जाता है और पहले उसे ही सक की नजर से देखा जाने लगता है | पुलिस स्टेशन में घुसते ही पीड़ित पर और उसकी मंसा पर इतने सवाल दाग दिए जाते है की मानसिक रूप से टूटी पीड़ित खुद आपराध बोध से ग्रस्त हो जाती है |
समाज की सोच क्या है " तुम्हारे साथ ही ऐसा कैसे हो गया ,दुनिया में और भी तो लड़किया है उनके साथ क्यों नहीं हो गया, जरुर तुमने समाज के बनाये नियमो को तोडा होगा ( याद है आधी रात को अपने काम से लौट रही एक पत्रकार की हत्या और लुट पर दिल्ली की मुख्यमंत्री ने उनके देर रात घर से बाहर निकालने पर ही सवाल उठा दिया था ) यदि अपराधी पैसे वाला है , किसी उच्च पद पर है, राजनीतिज्ञ है ,या कोई सेलिब्रिटी है तो सीधे इसे साजिस, राजनीति , सामने वाले को फ़साने की नियत या पैसे और महत्वाकांक्षा के लिए खुद उसके पास जाने तक की शंका जाहिर कर दी जाती है जैसा शाहनी आहूजा केस में कुछ टीवी चैनलों ने ये दिखाना शुरू कर दिया की जिस नौकरानी के साथ बलात्कार हुआ वो शाहनी को पसंद करती थी क्योकि वो प्रसिद्ध फ़िल्मी सितारा था और अपनी इच्छा से बनाये गए शारीरिक सम्बन्ध को रेप का नाम दिया जा रहा है , रुचिका केस में इसे तब राजपूतो राठौर जाति के खिलाफ साजिस मान रुचिका और उसके परिवार के खिलाफ ही विरोध प्रदर्शन हुआ और राजनीति से जुड़े लोग तो इसे सीधे विपक्ष की साजिस करार दे मानाने से इंकार कर देते है | पुलिस स्टेशन में ही पीड़ित के कपडे लत्ते से ले कर उसके रहन सहने और काम धंधे पर ऐसे सवाल कर जीते जी उसके चरित्र का पोस्मार्टम कर दिया जाता है जैसे वो ही अपराधी हो |
यहाँ होता ये है की जैसे ही पीड़ित ने किसी बड़े व्यक्ति या उससे आस पास से ले कर दूर का भी सम्बन्ध रखने वाले का नाम अपराधी के रूप में लेती है पुलिस तुरंत ही अपने हाथ खड़े कर लेती है और लगती है पीड़ित को ही कटघरे में खड़ा करना या मामले की लिपा पोती करने या उसे छुपाने | हालत ये है की जाँच एजेंसिया खुद ही पहले ही मान लेती है की इस मामले में कुछ नहीं हो सकता, आज हम जाँच करेंगे कल को ऊपर से दबाव आ जायेगा और सब बेकार जायेगा इससे अच्छा है कि मामला यही ख़त्म करने का प्रयास करो | जैसे शाहिनी आहूजा केस में जाँच से जुड़े एक पुलिस वाले ने पहले ही कह दिया था की हमारे पास सब पुख्ता साबुत है बस पीड़ित अपनी बात पर अड़ा रहे , मतलब उसे अच्छे से पता था की पीड़ित समाज के निचले तबके से आती है और अपराधी समाज का जाना माना नाम है जो पीड़ित पर कल को हर तरह का दबाव डालेगा आरोप वापस लेने के लिए और अंत में हुआ भी वही ( जैसी की हर जगह खबर आ रही है की पीड़ित ने आरोप वापस ले लिया है ) किन्तु क्या जाँच एजेंसियों ने अपनी तरफ से ऐसा कोई भी प्रयास किया कि ये ना हो सके और रेप की शिकार लड़की बिना किसी दबाव के अपनी बात कहा सके जवाब नहीं में होगा तभी तो जो सक पुलिस वाले ने अपराध होने के हफ्ते भर बाद ही जाहिर कर दिया था वो कुछ समय बात सच हो गया | पुलिस को भी पता है कि ऐसे केस में क्या होता है किन्तु वो उसे रोकने और अपराधी को सजा दिलाने का प्रयास करने की जगह सब कुछ दोनों पक्षों पर ही छोड़ देता है जिससे इस तरह का अपराध करने वाले बड़े नाम बड़ी आसानी से बच कर निकला जाते है |
सिर्फ पुलिस क्या समाज के लोग भी बड़ा नाम आते ही इस तरह की घटनाओ को सक की नजर से देखने लगते है उन्हें भी ये सच कम साजिस ज्यादा लगती है | जब समाज की ( ज्यादातर लोगो की ) सोच ही यही होगी तो पुलिस जाँच एजेंसियों और खुद आपराधि इस बात से कैसे बच सकता है आखिर वो भी तो इस समाज का ही हिस्सा है अपराधी भी इस तरह के अपराध करने वक्त ये मान कर चलता है की उसका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता पहले तो अपनी इज्जत के डर से लड़की पुलिस में जाएगी ही नहीं क्योकि वो एक जाना माना नाम है और यदि वो गई भी तो अपने पैसे और पहुँच के बल पर इस सब से बड़ी आसानी से निकल जायेगा |
इस लिए जरुरी है की पहले समाज की सोच बदले तभी अपराधियों में अपराध करने से पहले सजा का समाज के तिरष्कार का अपमान का डर होगा और वो ऐसा करने से पहले हजार बार सोचेगा साथ ही पुलिस पर भी राजनीतिक और उपरी दबाव कम हो और लोगो का न्याय दिलाने का दबाव ज्यादा हो ताकि वो निष्पक्ष रह कर जाँच कर सके और अपराधी को सजा दिलाने में अपना सहयोग कर सके | एक बार जब बलात्कार यौन शोषण जैसे मामलों में बड़े लोगो को सजा होने लगेगी तो इस तरह का अपराध करने वाले सभी के मन में कानून का डर होगा और अपराध में कमी आएगी |
अगर कानून और कानून के रखवाले ही अपनी ड्यूटी भर निभा लें तो देश के ९०% अपराध खतम हो जाएँ.
ReplyDeleteअरे हमारे देश में तो कसाव का अब तक कुछ नहीं हुआ.बाकी तो फिर बहुत दूर की बात है.
अंशुमाला जी!
ReplyDeleteमेरे विचार में इस समस्या को तीन अलग अलग श्रेणियों में रखकर देखने की ज़रूरत है:
१.वे घटनाएं जो प्रकाश में ही नहीं आतीं: ऑन द स्पॉट सेटलमेंट.
२.वे जिनकी समाचार पत्रों में सिर्फ प्रारम्भिक चर्चा होकर दो तीन दिन बाद भुला दी जाती हैं: लेन-देन से मामला सुलटा लिया जाता है.
३.वे घटनाएं जहां किसी पीड़ित की इज्ज़त को हथियार बनाकर अपने राजनैतिक लाभ उठाये जाते हैं, प्रतिद्वंद्वी को नीचा दिखाया जाता है. जब तक स्वार्थ चलता है, मुद्दा चलता है, जब मान्डवाली हो जाती है तो मुद्दा खतम. इज्ज़त के दाम लगाए जाते हैं, और अपराधी, अभियुक्त बन जाता है. इलज़ाम तथाकथित होकर रह जाता है.
हाँ, सामाजिक पहलू बहुत दर्दनाक है. फिल्म “इन्साफ का तराजू” में सिमी की बात कि अदालत के सवाल उस बलात्कार से भी भयानक होते हैं. पहला बलात्कार तो भले ही अँधेरे में हुआ हो, यह सारी दुनिया के सामने होता है.
समाधान भी शायद उसी फिल्म से खोजना पडेगा. शेर जब आदमखोर हो जाए तो उसे गोली मार दी जानी चाहिए!
विदेशो में कानून पहले से बहुत सख्त हैं शायद इस लिये क्युकी वहाँ लोग हमारे यहाँ से ज्यादा निरंकुश हैं और उन पर अंकुश लगाने के लिये कानून को सख्त किया गया हैं
ReplyDeleteअब हमारे यहाँ भी निरंकुशता बढ़ रही हैं सो कानून मै भी बदलाव आ रहे हैं और अब तेजी भी आ रहे हैं लेकिन कानून का पालन करवाना होता हैं और उसके लिये सख्ती जरुरी हैं
वो देश जो अपने यहाँ सख्ती करते हैं हमारे यहाँ मानव अधिकार का झंडा लिये दिखते हैं
और अगर गलत का तिरिस्कार और बहिष्कार हो सामजिक रूप से तो वो किसी भी कानून से बड़ा हैं पर हमारे यहाँ इसको कोई नहीं मानता क्यूंकि हमारे यहाँ आज भी लडकियां बोझ और फालतू मानी जाति हैं जिनको किसी से भी ब्याह देने की परम्परा हैं जिन में बलात्कारी , हत्यारे और यौन शोषण के दरिन्दे भी शामिल . पता नहीं कैसे माँ पिता इनमे सुयोग वर खोज लेते हैं अपनी बेटी के लिये . प्रियदर्शनी मट्टू के कातिल की शादी भी होगई , एक लड़की भी हैं और इस वजेह से मानव अधिकार कम सजा की बात कर चुका हैं
आपकी बात सही है। अगर भारत में इस तरह से न्याय होने लगे तो सुधार हो सकता है।
ReplyDeleteआपने मेरे ब्लॉग पर टिप्पणी की, धन्यवाद। आपका अपना नजरिया है, लेकिन मैंने कुछ लोगों को ऐसा कहते सुना है कि उन्होंने परिवार में बैठकर मैच देखना बंद कर दिया है। अगर बच्चे उनके साथ मैच देख रहे हों तो वे उन्हें पढ़ाई करने भेज देते हैं। या फिर वे खुद उठकर चले जाते हैं। सिर्फ आईपीएल की बात कर रहा हूं। और अगर ऐसा नहीं होता तो आईपीएल में चीयर लीडर्स के कपड़ों पर पिछले वर्ष इतना विवाद न हुआ होता। बाद में इन चीयर्स गर्ल्स को बदन ढककर मैदान में उतरने के लिए कहा गया था। हां, हाई सोसायटी में ऐसी चीजें नहीं हैं, लेकिन ग्रामीण इलाके अब भी ऐसी सोच से बंधे हैं। सोच क्या सही है और क्या गलत, यह एक अलग विषय है।
mydunali.blogspot.com
अंशुमाला जी, बेहतरीन पोस्ट लिखने और पढ़वाने के लिए आपको धन्यवाद.
ReplyDeleteभारत में बहुत से हालात सुधरने में अभी ख़ासा वक़्त लगेगा. इसके लिए शिक्षा, जागरूकता, बेहतर पुलिस और प्रसाशन, आर्थिक मजबूती... बहुत कुछ चाहिए.
दूसरी बात आपके ब्लौग के बारे में... पहले कई पोस्टें पढ़ें हैं और हर बार अच्छा लगा है. टिपण्णी इसलिए नहीं की क्योंकि (जैसा आपने आज अवधिया जी के ब्लौग पर लिखा) कुछ तो समय की कमी (कई पोस्टें पूरी पढने में समय तो लगेगा ही) और कुछ बदले में टिपण्णी नहीं पाने की इच्छा के कारण अब टिपण्णी देना कम ही कर दिया है. सौभाग्य से मेरे ब्लौग में रोजाना कुछ सौ लोग आ रहे हैं और सैकड़ों पोस्टें पढ़ते हैं, उससे वे कुछ लाभ लें तो मेरी मेहनत पूरी.
ऐसा लगता है कि आप हर पैराग्राफ के पहले स्पेस बार दबाकर खाली जगह छोड़तीं हैं जिसके कारण हर पैराग्राफ की शुरुआत अलग तरह की दिखती है. इसके बजाय हर पैराग्राफ के बाद एक लाइन का स्पेस दे दें तो यह स्टाइल सम्बन्धी तकनीकी त्रुटी दूर हो जायेगी और आपको शुरुआत में स्पेस नहीं देना पड़ेगा. वैसे इससे पोस्ट की पठनीयता और सामग्री पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
हमारे १८ वीं शती के कानूनों में आमूल चूल परिवर्तन हो तब शायद कुछ आशा दिख सके ! शुभकामनायें आपको !!
ReplyDeleteआपकी बात सही है। अगर कानून और कानून के रखवाले ही अपनी ड्यूटी भर निभा लें तो देश के ९०% अपराध खतम हो जाएँ| कानून तो पैसे से खरीद लिया जता है|
ReplyDeleteआज के हालात में शायद मुमकिन नहीं की किसी उच्च पद पर आसीन व्यक्ति को आसानी से उसके अपराधों की सजा मिल सके। जो उदहारण आपने दिया है वैसा हमारे यहाँ भी हो इसके लिए आमूलचूल परिवर्तन की दरकार है। समाज की सोच बदलने से लेकर पुलिस का रवैया और क़ानून तक , सब को नए सिरे से परिभाषित करना आवश्यक है ....अपने सार्थक विचार और यह समाचार पढवाने का आभार
ReplyDeleteआप सेलेब्रिटी की बात कर रही है यहा तो मामूली आदमी भी दस बीस हजार रूपये देकर बलात्कार जैसे केस मे बिना थाने तक पहुचे ही फारिग हो जाता है
ReplyDeleteयही इस देश का कानून है बडे लोग करे तो शौक छोटे करे तो ऐब
आज तक कसाब, अफजल का तो कुछ हुआ नही जिन्होन पुरे देश का बलात्कार किया है बाकि का तो क्या होगा
अंशुमाला जी ऐसे इक्का दुक्का मामले जब सामने आते हैं तो अच्छा ही लगता है पर क्या इससे अंदाजा लगा लिया जाय की पश्चिमी देशों में हर पीड़ित को न्याय मिल ही जाता होगा. खैर अपने यहाँ तो ऐसे इक्का दुक्का उदहारण भी नहीं मिलते जहाँ इस प्रकार के उच्च पदस्त अपराधी को सजा मिली हो. जरा ये भी पता लगाये की इजरायल में भी इस मामले में मिडिया का कोई रोल तो नहीं था जैसा की हमारे देश में जेसिका ला , या नितीश कटारा या प्रिदार्शिनी मट्टू के केस में रहा है.
ReplyDelete@ शिखा जी
ReplyDeleteधन्यवाद | घबराइए नहीं अफजल और कसाब का नंबर एक दिन राष्ट्रपति के पास जरुर आएगा शायद तब हम और आप ये देखने के लिए न हो |
@ सलिल जी
हर पीड़ित तो यही समाधान चाहती है और उसका बस चले तो वो कर भी दे और आप ने सही श्रेणिया बताई है ऐसा ही होता है |
@ रचना जी
कानून सख्त कैसे होगा जब अपराधी ही कानून बनाने वाले और उसे लागु करवाने वाले है |
@ मलखान जी
टिपण्णी के लिए धन्यवाद | वो विवाद कम राजनीति, मिडिया और समाज के ठेकेदारों का प्रोपेगेंडा ज्यादा था | वो फिल्मो का विरोध क्यों नहीं करते है |
@ निशांत मिश्र जी
पोस्ट पढ़ने और टिपण्णी के लिए धन्यवाद | मेरे साथ भी यही समस्या है की समय कम है इसलिए चाह कर भी कई और अच्छी पोस्ट नहीं पढ़ पाती या पढ़ने के बाद उन पर टिपण्णी नहीं दे पाती | और तकनीकी जानकारी देने के लिए भी धन्यवाद |
@ सतीश जी
धन्यवाद |
@ Patali-The-Village जी
क्या करे आज देश में सब बिकाऊ है |
जहाँ चाटुकारिता ही राष्ट्रधर्म बन गया हो...वहाँ के लिए क्या कहा जाए....
ReplyDeleteउच्चपदस्थ अपराधियों को अपना अपराध महसूस तक नहीं करने दिया जाता....सजा की बात तो दूर रही...पहले ही शुरू हो जाते हैं...कुछ नहीं होगा सर...सब देख लूँगा...आप निश्चिन्त रहें..और वे अधिकारी दूसरे अपराध भी उसी निश्चिन्तता से कर डालते हैं.
समाज का तिरस्कार बस एक यही उपाय है...पर इसी समाज में वे चाटुकार भी हैं...कैसे संभव हो...
.
ReplyDelete.
.
अंशुमाला जी,
जानता हूँ कि मेरी इस टिप्पणी पर विवाद हो सकता है परंतु यह अकसर कहा जाता है और सच भी है कि 'एक पूर्ण स्वस्थ पुरूष एक पूरी तरह स्वस्थ स्त्री से बिना उसे कोई चोट पहुंचाये शारीरिक संबंध नहीं बना सकता'... जूलियन असांजे से लेकर मोशे कत्साव तक के यह मामले इस अर्थ में बलात्कार नहीं हैं कि कोई जोर जबरदस्ती की गई... हाई प्रोफाइल व ताकतवर व्यक्तित्वों के साथ हुऐ इन मामलों में संबंध सहमति से ही होता है परंतु जब उन संबंधो को करने से महिला जो कुछ पाना चाहती है वह जब उसे नहीं मिलता तो वह अनुचित दबाव का आरोप लगा देती है... पुरूष इन सारे मामलों में बहुत वल्नरेबल है... सबसे पहले तो वह 'सहमति' को लेकर ही कन्फयूज रहता है क्योंकि यह शाब्दिक तो होती नहीं, उसे ईशारे पकड़ने होते हैं, और कभी-कभी गलती हो जाती है... परंतु फिर भी इशारे पकड़ने की पुरूष की गलती पर महिला संबंध नहीं बनाने देगी... मैंने बहुत से ऐसे मामले देखे-सुने हैं कि जोड़ा संबंधो के लिये सहमति से राजी हुआ... परंतु पकड़े जाने पर स्वयं या परिवार के दबाव में युवती ने जोरजबरदस्ती का आरोप लगा दिया... बहुत से ऐसे 'बेकुसुर' आज सजा भी काट रहे हैं... एक तरह से देखें तो अपराधियों द्वारा सामूहिक तौर पर किये जाने वाले बलात्कार ही असली हैं... अपने कैरियर के लिये सब कुछ करने को तैयार रहने वाली कुछ महिलायें मनचाही चीज न मिलने पर इस तरह के आरोप लगा रही हैं या लगाने की कह कर ब्लैकमेल भी कर रही हैं... हाल में अपने बॉलीवुड के कुछ प्रकरणों को आप इसी रोशनी में देख सकती हैं...
अंत में यही कहूँगा कि सजा सबको मिले महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले पुरूषों को भी व पुरूषों के खिलाफ अपराध करने वाली महिलाओं को भी... कानून किसी से भी लिंग-भेद न करे...
आभार!
...
कुछ कुछ तो यहां भी हो रहा है जैसे राजा जेल में है, लल्लू भी जेल भुग आया है, नरसिंहह राव के समय कुछ झारखंडी जेल गए, पप्पू यादव, लवली आनंद का पति और कौड़ा भी जेल की हवा खा आए... पर दिक़्क़त ये है कि हम ही इन्हें फिर चुनाव जिता देते हैं. ख़ुद को हमेशा चुनावों के नाक़ाबिल करने का क़ानून तो ये बनाने से रहे...
ReplyDelete@ मोनिका जी
ReplyDeleteधन्यवाद |
@ दीपक सैनी जी
वो दोनों तो बाहरी है यहाँ तो अपने ही नेता उद्योगपति देश को लूटने में लगे है |
@ दीप जी
दुनिया के किसी भी देश में सभी को न्याय मिलना संभव नहीं है किन्तु कुछ दोषियों को तो सजा मिलती ही है न दुनिया के सैकड़ो देशो में ऐसे उदहारण मिल जायेंगे जब बड़े पदों पर बैठे लोगो को सजा मिली हो पर अपने देश का कोई एक भी उदहारण दीजिये चाहे किसी भी मामले में जिसमे नेता अधिकारी उद्योगपति को जीते जी सजा मिली हो |
@ रश्मि जी
बिलकुल सही बात कही है आप ने अपने देश और समाज का यही हाल है |
@ प्रवीन जी
ReplyDeleteआप की बात से सहमत हूँ बिलकुल समाज में ये भी हो रहा है की सहमती से सम्बन्ध बनाने के बाद आरोप लगाया गया है पर जैसा की आप ने कहा है की " सहमती" की परिभाषा क्या हो जैसे की तुम्हे फिल्मो में काम दूंगा ( मधुर भंडारकर -प्रति का किस्सा) , तुमसे शादी करूँगा ( उत्तर प्रदेश के बी एस पी के माननीय अविवाहित और युवा विधायक जी लड़की को यही कह बहलाते रहे और उसके प्रेग्नेंट होते ही उसकी हत्या भी करा दी, मै यहाँ मधुमिता केस की बात नहीं कह रही वो सहमती से और सोच समझ कर बना सम्बन्ध था ) , आज कल तो सभी लड़किया कैरियर के लिए ये करती है तुम किस ज़माने में जी रही हो फला को देखो सब यही कर वहा तक पहुंची है ( ये सब आप ने शक्ति कपूर को एक स्टिंग में बोलते सुना होगा जहा वो बड़ी बड़ी हिरोइनों का नाम बड़े बड़े निर्माताओ के साथ जोड़ कर लड़की को अपने झासे में लाने का प्रयास कर रहे थे, और अनारा केस में भी लड़की ने यही बात कही थी ) उसे या उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे कर , गरीब लड़की/ महिला को पैसे का लालच दे कर सहमती से बनाये गए संबंधो को किस श्रेणी में रखा जाये | यदि कोई आप को लालच दे कर आप के भोलेपन का फायदा उठा कर आप को ठग ले तो क्या हम कहेंगे की सारी गलती ठगे जाने वाले की है ठग का कोई भी अपराध नहीं है उसे सजा नहीं मिलनी चाहिए | यदि मेरी जानकारी सही है तो कोर्ट ने शादी का झासा दे कर या शादी का वादा कर के किसी भी लड़की से शारीरिक सम्बन्ध बनाया जाता है और बाद में उससे विवाह नहीं किया जाता तो ये यौन शोषण की श्रेणी में आएगा और इसके लिए एक लडके को सजा भी सुनाई थी | १६ साल की कम उम्र की लड़किया फिल्मो और माडलिंग के लिए आती है और उनका शोषण इसी तरह किया जाता है कितनी समझ होती है इस उम्र की लड़कियों में | नेताओ के पास कई महिलाए लड़किया अपनी मजबूरी में मुसीबत में मदद के लिए आती है और उसी का फायदा उठाया जाता है | क्या इन सब को भी सहमती की श्रेणी में रखा जाये |
अंशु जी,
ReplyDeleteइसी देश की घटना है...अभी दो-तीन महीने पहले रेप के आरोप में बीएसपी के एक विधायक को गिरफ्तार किया गया...अपनी खाल बचाने के लिए विधायक ने तर्क दिया कि वो रेप कर ही नहीं सकता क्योंकि वो नपुंसक है...यहां तक कि विधायक ने अपनी पत्नी से भी इसी आशय का बयान दिला दिया...अब इससे ज़्यादा और क्या पतन होगा...और ऐसे ही लोगों को हमारी जनता विधायक चुनती है...
जय हिंद...
मैंने कई बार अपनी पोस्ट में लिखा है कि देश का कानून आम जनता के लिए और राजनेताओं एवं नौकरशाहों के लिए अलग अलग हैं। जब तक देश में लोकपाल विधेयक को मंजूरी नहीं होती है तब तक ये समस्याएं बनी रहेंगी। जब इन लोगों के लिए कानून ही नहीं हैं तो फिर बेकार की हाय तौबा मचाने से कुछ नहीं होगा। हमने अंग्रेजों के कानून की नकल की थी जिसमें राजा के लिए और प्रजा के लिए अलग अलग कानून थे। इसी कारण सत्ता पर आसीन लोग हमेशा कानून की हद से बाहर रहते हैं। उन पर तभी कानून लागू होता है जब उनका सर्वोच्च अधिकारी इसकी आज्ञा दे। उन पर सीधे कार्यवाही नहीं की जा सकती है।
ReplyDeletenice
ReplyDeletenice
ReplyDeletepost ke bare me koi comment nahi dena chte (jese ki mera & mere DD ke vichar kafi milte hai) kintu Pravin ji ke comment pe DD ne jo uttar diya ha (jese me dena chahte thi)to ab me "PRAVEEN JI" ke age ke vichar jarun janana chungi wo in bato kya kya comment dena chahenge.
ReplyDelete@ काजल जी
ReplyDeleteक्या पता ये सब जेल में है या सिर्फ नाम है की जेल में है तेलगी याद है उसे भी पुणे के जेल में होना चाहिए था पर वो मुंबई के एक महंगे फ़्लैट में बड़े आफिसरो के साथ बार डांसर का डांस देखते पकड़ा गया था और इनमे से किसी को भी सजा नहीं हुई थी |
@ खुशदीप जी
ये एक मामला नहीं है | पप्पू यादव अपने चमचे की महिला मित्र के साथ बलात्कार करते है और फिर दोनों की हत्या कर देते है कोर्ट के आदेश के बाद भी आज तक पुलिस वाले जाँच के लिए उनके नमूने नहीं ले सके है |
@ अजित जी
लोकपाल विधेयक यदि ये किसी दबाव में पास भी कर दे तो फिर उसे भी सूचना का अधिकार की तरह उसकी धार कुंद करने का प्रयास करेंगे |
@ सारा सच जी
धन्यवाद |
@ शिखा
आज कल हम सभी बस एक काम में बीजी है क्रिकेट देखने में | हा हा हा तुम्हारे आफिस में टीवी नहीं है सब आफिस हाफ दे करने वाले है :)))
अंशुमाला जी,
ReplyDeleteअच्छी खबर.
अहूजा को मुंबई के एक सेशन कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है पीडिता द्वारा बयान से पलटने के बावजूद.
@ राजन जी
ReplyDeleteहा खबर तो अच्छी है और कोर्ट ने पीड़ित का पहला बयान ही सही मान कर और तकनीकी सबूतों को देखते हुए पीड़ित के बयान बदलने के बाद भी अपराधी को सजा दे कर एक अच्छी सुरुआत की है | किन्तु अभी ये केस सुप्रीम कोर्ट तक जायेगा और वहा भी यही फैसला हो तब उसे न्याय मानेगे कई बार उपरी आदालतो में फैसले बदल जाते है और अब तो पीड़ित ही अपने बयान से पलट गई है कई बा उपरी आदालतो में लोग सिर्फ जुर्माना दे कर भी छुट जाते है | अभी पूर्ण न्याय का रास्ता लम्बा है |