क्या आप अपने हिन्दी ब्लॉग दिवस वाले पोस्ट को हिट बनाना चाहते है , क्या आप चाहते है की ज्यादा से ज्यादा पाठक आप की पोस्ट पर आये , ढेरो टिप्पणियां से मन गार्डन गार्डन हो जाये , फॉलोअर की संख्या रातोरात बढ़ जाये | तो आप निराश न हो , ब्लॉग से आस न छोड़े , हमारे पास आये , हम आप को आदिकाल से चला रहा वो नुस्खा बताएँगे जो आप की सभी मनोकामनाये पूर्ण करेगा | कही और न जाये उसके लिए आप को सबसे काम का नुस्खा यही मिलेगा | " ब्लॉग से पैसे कैसे बनाये " " अश्लील चुटकुले पढ़ना चाहते है तो यहाँ आये " " ब्लॉग जगत के तो बड़े नामी ब्लॉगर मठाधीशो की पोल खुली " " हिंदी ब्लॉग जगत का सबसे बड़ा ब्लॉगर कौन " " इन नारीवादियों से भगवान बचाये " ये वो चुम्बकीय शब्द शीर्षक है जिससे हर बड़ा छोटा ब्लॉगर आप के पोस्ट तक खींचा चला आता है | इन शब्दों में इतना चुम्बक है कि हर ब्लॉगर आयरन मैन और लेडी बन इसके आकर्षण में आ ही जाता है | पाठक की संख्या बढ़ाना है तो शीर्षक ही काफी है | पूरी पोस्ट लिखने के लिए ज्यादा दिमाग और मेहनत की आवश्यकता नहीं है शीर्षक दे " ब्लॉग से पैसे कैसे बनाये " और फिर चुपचाप पैसे की ताकत देखिये | जीतनी ताकत पैसे में है उतनी ही ताकत घर बैठे आराम से पैसे कैसे कमाये " जैसे शब्दों में भी है | लोग धड़ाधड़ आप के ब्लॉग का ट्रैफिक जाम कर देंगे | चाहे तो पोस्ट में बस ये लिखे भाइयो और बहनो मै तो पूछ रहा था की पैसे कैसे बनाये , किसी के पास तरीका हो तो यहाँ दे जाये ;) |
दूसरा तकरवार शब्द है " सेक्स " और " अश्लीलता " जिन शब्दों के आगे पीछे जुड़ जाये उन शब्दों को भी मोहनी बना दे और पाठक मोहपाश में बंधा धड़ाम से आप के ब्लॉग पर आ कर गिरेगा | शीर्षक दीजिये "अश्लील चुटकुले पढ़ना चाहते है तो यहाँ आये " पोस्ट में भी कुछ लिखने की जरुरत नहीं है बस लिख दीजिये शीर्षक में ही आप ने अश्लील चुटकुले पढ़ लिया तो अब निचे क्या खोज रहे है ;) | बस समस्या ये है कि आएंगे सब लेकिन टिप्पणी देने से सब बच के सब छुप छुप निकल जायेंगे , जैसे कि वो आये ही नहीं | सबको पता है यहाँ टिप्पणी करना खतरनाक है , टिप्पणी दी तो फंस जायेंगे नाहक ब्लॉग जगत में बदनाम हो जायेंगे | चुटकुला तो मिला नहीं लोगो के सवालिया नजरो से और खिंचाई में फंस जायेंगे | ब्लॉग पर आने वाले तो बढ़ जायेंगे लेकिन आप की ये खुराफात टिप्पणी नहीं पा पायेगी , पर कितने लोग ब्लॉग पर ईमानदार है ये पता चल जायेगा |
एक बात अच्छे से समझ लीजिये दुनिया में कितना भी मोदी और ट्रंप का डंका बज जाए , चाहे कितना भी गाय , सूअर पर विवाद हो जाए , राष्ट्रवादी - वामपंथी खुद को एक दूसरे से ज्यादा बड़ा बताये , पूरी दुनिया में कोई भी विषय हिट हो | लेकिन जब बात ब्लॉग जगत में सबसे हिट फार्मूला की होगी तो ब्लॉग जगत में खुद ब्लॉग जगत के लोगो से जुड़े विवादों , उनके बीच के होड़, पुरस्कारों , मठाधीशी आदि पर लिखी गई पोस्टो का मुकाबला कोई नहीं कर सकता | बस आप ब्लॉग जगत के किसी तथाकथित बड़े , हिट , नामी , विवादित आदि आदि ब्लॉगर का नाम लेकर कोई विवादित पोस्ट लिखा दे | दो ब्लोगरो के बीच कौन बड़ा लेखक है लिख दे , किसी को मठाधीस कहके दो चार खरी खरी सुना दे , किसी के बीच हुए विवाद पर थोड़ा मसाला छिड़क कर लिख दे , किसी पुरस्कार की घोषणा कर दे , या पहले से दिए पुरस्कार की समीक्षा कर दे | ये सारे विषय ऐसे है जिस से ब्लॉग के लोग खुद से बड़ा जुड़ा मानते है , अरे ये तो हमारी बात है , ये तो घर की बात है करके सब के सब इसमें दिलचस्पी लेने लगते है | और विषय कोई विवाद हो तो तो पूछो ही मत उनकी सक्रियता चरम पर पहुँच जाती है | आप ने एक ब्लॉगर को दूसरे से बड़ा कहा दुसरा खुद अपना लावा लश्कर ले आप की पोस्ट पर चढ़ाई कर देगा और पहला बचाव में | दोनों तरफ के समर्थक आप की पोस्ट पर भिड़ पड़ेंगे , जितना अपने को अच्छा कहेंगे उससे ज्यादा दूसरे बुराई बता जायेंगे , फिर समर्थको के भी समर्थक आएंगे और अपने गुरु का साथ निभाएंगे | बस अँधा क्या चाहे दो आंखे ब्लॉगर क्या चाहे एक विवादित पोस्ट पर कुछ सौ टिप्पणियां और पुरे ब्लॉग जगत में उसकी चर्चा |
इसके आलावा नारिवादिया भी पाठक खींचू विषय है | खुद नारीवादी नारीवादी पोस्टो पर जितने पाठक नहीं ला पाती उन्हें भला बुरा कहने वाले उससे ज्यादा पाठक पा जाते है | घर में पत्नी की खुन्नस यहाँ निकालते है , पत्नी के तानो का जवाब नहीं दे पाते वो यहाँ अपनी भड़ास निकालते है | पत्नी आगे तो मुंह नहीं खोल सकते यहाँ चिंघाड कर अपनी मर्दानगी दिखाते है | पुरुष हो कर नारीवाद पर पोस्ट भी एक हिट फार्मूला है | राष्ट्रवादी लोग स्त्री को बहन बेटी माँ कह कर पोस्ट लिख सकते है वामपंथी फेमिनिज्म पर कुछ भी लिख दे दक्षिणपन्थियो को दो चार गाली देते हिट है | पति और पत्नी पर लिखे पति और पत्नी पीड़ित के पोस्ट भी हिट है |
तो सभी ब्लॉगर इन फार्मूलों को याद रखे और एक बार आजमा कर जरूर देखे |
#हिन्दी_ब्लॉगिंग
लो कल्लो बात :) जय हो ब्लॉग माता की :)
ReplyDeleteसचमुच बेजोड़ नुस्खे... अच्छे से समझाया भी :) शुक्रिया
ReplyDeleteआप के पोस्ट तो वैसे भी हिट है ये नुस्खे तो हम जैसो के लिए है |
Deleteतो सभी ब्लॉगर इन फार्मूलों को याद रखे और एक बार आजमा कर जरूर देखे |
ReplyDeleteजरूर. गांठ बांध ली है :)
अगली बार आजमा के देखे :)
Deleteजा, मैं स्त्री पर लिखती तो अवश्य हूँ, लेकिन कुछ शब्दों से परहेज रखती हूँ
ReplyDeleteकहने के बहुत से माध्यम होते हैं
हिट हो न हो - लिखती रहूँगी
दुनिया में ऐसी कोई भी बात नहीं है जिसे सभ्य शब्दों में न कहा जा सके , लेकिन कुछ लोग इस बात को नहीं मानते |
Deleteमजाक मजाक में आपने बहुत ही सटीक व्यंग लिख मारा और ये कोई हवाई व्यंग नही है बल्कि हकीकत यही है. एक बात और कहना चाहूंगा कि ब्लाग जगत में आपसी लडाई झगडे अक्सर करके हिट होने के लिये नूरा कूश्ती स्टाईल में भी होते रहे हैं.
ReplyDeleteआपकि एक फ़ेसबुक पोस्ट ने आज पुराने दिनों की याद दिलादी. सुबह से कमेंट ठोकने में लगे हैं और हमारी एक आदत है कि बिना पढे कमेंट नही ठोकते काफि पेस्ट वाला.:
रामराम
ये सब सिर्फ ब्लॉग तक सिमित नहीं है ये सब फेसबुक पर भी जारी है |
Delete#हिंदी_ब्लागिँग में नया जोश भरने के लिये आपका सादर आभार
ReplyDeleteरामराम
०१८
Deleteधन्यवाद ताऊ टिपियाने के लिए :) अभी तक बस १८ हुए १०० होने में तो शाम हो जाएगी |
बाबा रे ...... कितने तो तरीके बता दिए तुमने ..... गजब रिसर्च वर्क है .......
ReplyDeleteआप ने अपने ब्लॉग का लिंक नहीं दिया |
Deleteसही फार्मूले दिये हैं
ReplyDeleteब्लॉगजगत की पोस्ट्स को लेकर व्यंग भी है........वैसे इसी सब की वजह से एक चार्म भी बना रहता है
प्रणाम
ब्लॉग क्या हर जगह लोग विवाद ज्यादा पसंद करते है |
Deleteवाह एक से एक नुस्खे
ReplyDeleteआप ने अपनी फोटो बदल दी |
Deleteवाह! कितने फार्मूले एक साथ मिल गए.... गजब है
ReplyDeleteजय हो #हिन्दी_ब्लॉगिंग
सब काम भी करते है |
Deleteअन्तर्राष्ट्रीय ब्लोगर्स डे की शुभकामनायें ..... हिन्दी ब्लॉग दिवस का हैशटैग है #हिन्दी_ब्लॉगिंग .... पोस्ट लिखें या टिपण्णी , टैग अवश्य करें ......
ReplyDeleteधन्यवाद !
Deleteजय ब्लॉगहिट कराऊ माता की...
ReplyDeleteफिर दिल दो #हिन्दी_ब्लॉगिंग को...
ब्लॉगिंग हिट होगी तभी सब दुबारा आयेंगे |
Deleteओह इतने सारे नुस्खे ....मैं तो अज्ञानी ही रह गयी :)
ReplyDeleteधारदार व्यंग्य
:)
DeleteHamm
ReplyDeleteji
Deleteजब विषय नहीं सूझेंगे तो इन्हें जरूर आजमाया जाएगा, गांठ बांध ली है ।
ReplyDeleteधनियाबाद
कई गंभीर विषय थे लेकिन पक्का था कि ब्लॉगर आज कुछ गंभीर पढ़ने के मूड में नहीं होंगे |
Deleteख़ूब पढ़ने और ना लिखने में हमसे बढ़ कर कोई नहीं लेकिन आज हमने लिख भी लिया 😊 ! आपका कड़क व्यंग्य ज़बरदस्त लगा , लिखते वक़्त ज़रूर सोचेंगे 👍🏼
ReplyDeleteहम भी पढ़ते ज्यादा थे लिखते कम |
Deleteनुस्ख़े वाकई बेजोड़ हैं, आपकी इस पोस्ट ने जबरदस्त हिट होकर इसे साबित कर दिया।
ReplyDeleteआज तो मुहर्त ट्रेडिंग थी इसलिए सब आये है :)
Deleteवो भूली दास्तां...लो फिर याद आ गई...:)
ReplyDeleteओहो मेरी इस फोटो को तो मैं भूल ही गया था :)
ReplyDeleteहमको तो सबकी पुरानी फोटो मजेदार लग रही है |
Deleteजे बात..
ReplyDeleteसार्थक रचना..
अंतरराष्ट्रीय हिन्दी ब्लॉग दिवस पर आपका योगदान सराहनीय है. हम आपका अभिनन्दन करते हैं. हिन्दी ब्लॉग जगत आबाद रहे. अन्नत शुभकामनायें. नियमित लिखें. साधुवाद
#हिन्दी_ब्लॉगिंग
:)
Deleteसारे नुस्खे बेजोड़, जानदार, शानदार
ReplyDeleteयाद कर लिए :)
:)
Deleteसारे नुस्खे बेजोड़, जानदार, शानदार
ReplyDeleteयाद कर लिए :)
धन्यवाद |
Deleteसही कहा लेकिन हम तो कहेंगे
ReplyDeleteताऊ के डंडे ने कमाल कर दिया
ब्लोगर्स को बुला कमाल कर दिया
#हिंदी_ब्लोगिंग जिंदाबाद
यात्रा कहीं से शुरू हो वापसी घर पर ही होती है :)
जी बिलकुल सही कहा |
Delete.
ReplyDelete.
.
और इस पोस्ट में कौन सा नुस्खा लगाया आपने अंशुमाला जी ?... 😛
...
सबके सब :)
Deleteजानदार ब्लोगर्स डे की शुभकामनायें :)
ReplyDeleteधन्यवाद ।
Deleteब्लॉग दिवस का आरंभ ऐसी ही पोस्ट से होना चाहिए था। धन्यवाद। :-)
ReplyDeleteधन्यवाद।
Deleteमेरे ख़याल से अब ये नुस्खे काम नहीं आने वाले... कम से कम हम तो ऐसे किसी ब्लॉग की तरफ फटकेंगे भी नहीं....
ReplyDeleteये व्यंग्य है | पोस्ट हिट कराने से कुछ भला न होगा ब्लॉग का सार्थक लिखने से पारी लंबी होगी और लिखा किसी के काम आएगा |
Deleteवो तो समझ ही गए कि व्यंग्य है, जो लोग इस तरह पोस्ट हिट करवाना चाहें वो हमें सलाहकार के रूप में संपर्क कर सकते हैं... :) दुबारा इसलिए चले आये ताकि वो वक़्त याद आये जब एक ब्लॉग के कमेंट्स पर लम्बी लम्बी बहसें होती थीं...
Deleteहम भी आप के ब्लॉग पर दुबारा गये थे सोचा शायद शेखर ने टिप्पणी का प्रतिउत्तर दिया हो :)
Deleteआपके चरण कहाँ हैं महाराज!एक्कै रापट में सबको...
ReplyDeleteपुरानी यादे पहले ताजी करनी थी |
DeleteGazabb ke nuskhe hain :)
ReplyDeleteसही नुस्खे है यह 👌👌
ReplyDeleteधन्यवाद।
Deleteसही नुस्खे है यह 👌👌
ReplyDeleteवाह गजब की व्याख्या की है
ReplyDeleteबहुत खूब
धन्यवाद।
Deleteवाह! खूब कह डाला आपने!
ReplyDeleteधन्यवाद।
Deleteगांठ बांध ली है, अब आपके नुस्खे/टोटके आजमाने ही पड़ेंगे।
ReplyDeleteगुरुदक्षिणा रूपी टिप्पणी स्वीकार करें।
हा हा हा
Deleteहम इन बंधनों में नहीं पड़ने वाले।
ReplyDeleteपड़ना भी नहीं चाहिए ये सब ज्यादा दिन चलता भी नहीं |
Deleteओहो
ReplyDeleteतो ई तरीके हैं ब्लॉग हिट कराने के
बात सच्ची भी लागै
इतने कमेंटवा सबूत हैं
अगली बार आप भी आजमाये |
Deleteविचारणीय पोस्ट !
ReplyDeleteहिन्दी ब्लॉगिंग में आपका योगदान सराहनीय है , आप लिख रहे हैं क्योंकि आपके पास भावनाएं और मजबूत अभिव्यक्ति है , इस आत्म अभिव्यक्ति से जो संतुष्टि मिलेगी वह सैकड़ों तालियों से अधिक होगी !
मानते हैं न ?
मंगलकामनाएं आपको !
#हिन्दी_ब्लॉगिंग
धन्यवाद।
Deleteछा गए तुस्सी!!!
ReplyDeleteजय हो, वैसे हमारी बेतुकी कविताओं का पहुँचने के लिए क्या नुस्खा हो सकता है :) :)
ReplyDeleteआप की कविताओं को नुस्खे की जरुरत नहीं है |
Delete@आदिकाल से चला रहा वो नुस्खा......ब्लागिंग के लिए
ReplyDelete;
अंशुमाला जी, सदा स्वागत है आपका
धन्यवाद।
Deleteअंशुमाला जी,आज पहली बार आपके ब्लॉग पर आना हुआ। सच बताऊ तो इस बात का अफसोस है कि अभी तक आपका ब्लॉग कहा छुपा बैठा था? कितना अच्छा लिखती है आप! सच मे बहुत अच्छा लगा ब्लॉगिंग के नुस्खे जानकर। पर यहां पर टिक वही पाएगा जिसकी लेखनी में कुछ दम होगा।
ReplyDeleteधन्यवाद ज्योति जी ! आप ने सही कहा जो अच्छा लिखेगा वही टिकेगा | ये तो व्यंग्य है उन पर जो बस अपना ब्लॉग हिट करना चाहते है |
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteसारे फार्मूले एक ही पोस्ट में बता कर पोस्ट हिट करा ली आपने ... :-)
ReplyDeleteसिर्फ टिप्पणियों की संख्या हिट होने का फार्मूला होती तो कितने ही ब्लॉगर आज आसमान की ऊंचाइयां छू रहे होते | :)
Deleteब्लॉग्गिंग में पोस्ट हिट कराने के कमाल के नुस्खे बताये आपने , सारे आजमाये और सौ फीसदी सही पाए हुए हैं | ब्लॉग्गिंग विषय पर लिखना भी एक हिट फार्मूला है :)
ReplyDeleteइरादतन ब्लॉग पर लिखा था , इस विषय में सभी की रूचि होती है | पहले दिन कोई गंभीर पोस्ट नहीं पढ़ने वाला था | :)
Delete