" लो ये वासिंग मशीन को फिर क्या हुआ 🤦♀️ | इसने कपडे ठीक से नहीं सुखायें "
" कितनी बार बोला बदल दो लेकिन तुमको सभी चीजे घिसने की आदत है 😕 "
" घिसने की आदत 🙄कुछ भी | सिर्फ पांच साल हुए है मशीन ख़रीदे , इतनी जल्दी कौन बदलता है 🤔"
" इसे घिसना ही कहते है आज कल की चीजों की बात करोगी तो चार से पांच साल ही उनकी एज होती है | इससे ज्यादा यूज करना मतलब घिसना 🤓🧐 "
" किसने कहा तुमसे 😳 अब तो कम्पनिया ५ साल का वारंटी देती हैं और तुम बदलने की बात करते हो 🤷♀️"
" चीजों को सही चलना है तो बदलना होगा | पुरे घर को पुरानी चीजों से भर के रखा है सबके बदलने का समय आ गया है 👍💪"
" जानते हो इस घर में सबसे पुरानी चीज क्या है 😈 "
" क्या 🤔"
" क्या 🤔"
" तुम हो सबसे पुराने , तुम्हे बदल दू 🤨😏 "
" तुम्हारा बस चले तो बदल ही दो 😅😆 "
" चीजों से मोह नहीं है ना तुमको तो बदलने को कहोगे ही 😔 | इस घर की एक एक चीज मैंने खरीदी है 🤩| एक एक चीज मेहनत से प्यार से खोज खोज के मैं लाइ हूँ 😎 | चीजों से प्यार होगा भी क्यों एक चव्वनी की चीज भी नहीं लाये हो तुम 😔 | लाते तब तो मोह होता ना तुमको | ये कपडे डालने की डोरी देख रहे हो ये भी मै ही आई हूँ कहते थक गई तुम नहीं लाये 🙄"
" देखो मै जो चीज लाया हूँ इस घर में उससे मोह और प्यार दोनों है मुझे 🥰"
" अच्छा 😲! तुम क्या लाये हो इस घर में जरा मैं भी तो सुनु 🤔 "
" तुमको 🥰😍😘 "
:)
ReplyDeleteआपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन शब्दों के भीतर छिपे विभिन्न सत्य : ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete