अगर आप भी करवाते हैं अपने बच्चों से ये काम तो हो जाये सावधान |
मासूम से दिखने वाले बच्चो पर आंख बंद करके ना करे भरोसा |
बच्चों पर रखे अपनी नजर | उनकी शरारते हो सकती हैं खतरनाक |
आखिर मासूम से बच्ची ने ऐसा क्या किया की माँ के उड़ गए होश |
प्यारी सी माँ से ढाई साल की मासूम बच्ची जिद्दी करके मांग लेती है थोड़े से हरे मटर कि वो उन्हें छील कर करेगी माँ की मदद | मासूम की बांतों में आ कर माँ उसे दे देती हैं थोड़े से हरे मटर | थोड़ी देर बाद जब माँ रसोई में बना रही थी मटर की सब्जी तो वही छोटी सी बिटिया कटोरी में ला कर माँ को देती हैं छिले हुए हरे मटर |
उसकी शरारत से अनजान माँ , इस काम पर उसे देती हैं शाबासी और वो छिले मटर बाकि सब्जियों में मिला देतीं है | कुछ देर बाद माँ वापस खेलती बच्ची के पास आती है तो वहां के दृश्य देख उड़ जाते हैं उसके होश |
बच्ची की हरकत देख माँ को आ जाता हैं चक्कर |
उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की बच्ची कर सकती हैं ऐसा काम |
बच्ची हरे मटर छिलती हैं दानो को मुंह में डालती हैं उन्हें चुबलाती हैं फिर साबूत मुंह से बहार निकाल कर कटोरी में रख देती हैं और जैसे ही माँ से उसकी नजर मिलती हैं कहती हैं " मम्मी मैंने और मटर छील दिए इसे भी सब्जी में डाल दो " 👧
मासूम से दिखने वाले बच्चो पर आंख बंद करके ना करे भरोसा |
बच्चों पर रखे अपनी नजर | उनकी शरारते हो सकती हैं खतरनाक |
आखिर मासूम से बच्ची ने ऐसा क्या किया की माँ के उड़ गए होश |
प्यारी सी माँ से ढाई साल की मासूम बच्ची जिद्दी करके मांग लेती है थोड़े से हरे मटर कि वो उन्हें छील कर करेगी माँ की मदद | मासूम की बांतों में आ कर माँ उसे दे देती हैं थोड़े से हरे मटर | थोड़ी देर बाद जब माँ रसोई में बना रही थी मटर की सब्जी तो वही छोटी सी बिटिया कटोरी में ला कर माँ को देती हैं छिले हुए हरे मटर |
उसकी शरारत से अनजान माँ , इस काम पर उसे देती हैं शाबासी और वो छिले मटर बाकि सब्जियों में मिला देतीं है | कुछ देर बाद माँ वापस खेलती बच्ची के पास आती है तो वहां के दृश्य देख उड़ जाते हैं उसके होश |
बच्ची की हरकत देख माँ को आ जाता हैं चक्कर |
उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की बच्ची कर सकती हैं ऐसा काम |
बच्ची हरे मटर छिलती हैं दानो को मुंह में डालती हैं उन्हें चुबलाती हैं फिर साबूत मुंह से बहार निकाल कर कटोरी में रख देती हैं और जैसे ही माँ से उसकी नजर मिलती हैं कहती हैं " मम्मी मैंने और मटर छील दिए इसे भी सब्जी में डाल दो " 👧
और माँ सोचती हैं शुक्र हैं मटर अच्छे से धो दिए थे 🤦♀️
सत्य घटना पर आधारित , गोपनीयता के कारण बच्ची का नाम अद्रिका हैं आप को नही बताया जायेगा |
चैन से सोना हैं तो जाग कर बच्चों पर नजर रखिये 🙏
उफ्फफफ
ReplyDeleteआपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन जाँबाज मनोज तलवार को सादर नमन : ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है.... आपके सादर संज्ञान की प्रतीक्षा रहेगी..... आभार...
ReplyDelete