August 04, 2022

युनिकता , खासनेस

बीते दिवाली जब इंटरनेट से नक़ल मार ये रंगोली बनायीं तो मारे ख़ुशी के खुद ही पे इतराये जा रही थी | जीवन में पहली बार बिना किसी के मदद के अकेले रंगोली बनायीं थी | रंगोली ठीक ठाक बन गयी थी लेकिन उससे बड़ी बात थी कि  अड़ोस पड़ोस से बिलकुल अलग स्टाइल और डिजाइन का था  | 

लेकिन ख़ुशी बस दो घंटे बाद ही काफूर हो गयी जब व्हाट्सप्प स्टेटस में बनारस से मुंबई और कोलकत्ता से जयपुर तक  के लोगों का रंगोली देखा | बिलकुल वैसा ही लगा जैसा नकलचियों की परीक्षा की कॉपी चेक करते मास्टर साहब को लगता हैं , कम्बख्तों एक ही चिठ्ठ से सबने नक़ल मारी हैं , सबके जवाब इतने एक जैसे | 

सबने यही कुप्पी चम्मच वाली स्टाइल की रंगोली बनायीं थी | उस पर से दो चार की मुझसे कहीं ज्यादा अच्छी थी | हमने बिटिया से कहा देखा कहा था ना इटरनेट से नक़ल मत मारो सबका एक जैसा हैं | इससे अच्छा तो मैं दो सालों से अपराजिता वाली स्टाइल की नक़ल मार रही थी | मेरी रंगोली सबसे ( मेरे जानने वालों में ) अलग तो होती थी | उसी के चक्कर में तारीफ तो मिल जाती थी और खुद को भी अच्छा लगता | 


अगर इंटरनेट से कुछ कॉपी भी करना हैं तो सर्च के कम से कम दूसरे तीसरे पन्ने से कॉपी करों क्योकि ज्यादातर  नकलची इतनी मेहनत भी कहने की जरुरत नहीं समझतें  |  वो  तो जो सबसे पहले सामने दिखता हैं उसी को कॉपी मार लेता हैं और पकड़ा जाता हैं | हमने तो कितनी ही बार बिटिया की स्कूल टीचर की दी वर्कशीट को पकड़ा हैं पूरा का पूरा इंटरनेट का कॉपी पेस्ट होता हैं | 


बिटिया निबंध आदि लिखने के लिए प्रेरणा 😄   लेने इंटरनेट की सैर पर निकलती हैं तो उन्हें भी यही कहती | बेटा पूरा पढ़ो और  उसमे से यूनिक चीज , तथ्य कॉपी करो , जो बात हर निबंध में लिखी हैं वो मत लिखो | सारे बच्चे इंटरनेट ही  खंगाल रहे होंगे सबकी लाइने एक जैसी ही लगेगी  |  टीचर पढ़ते समझ जाएगी कि कहाँ से उतारा गया हैं | 


लोग एक फारवर्ड मैसेज में ढेर सारी शानदार खूबसूरत नक्काशी वाली मंदिरों की फोटो दिखा पूछते हैं कि इतनी शानदार इमारतों के होते हुए ताजमहल को ही केवल क्यों प्रमोट किया जाता हैं | तो भाई जवाब ये हैं कि जब कोई चीज खूबसूरत होने के साथ ही अकेले होती हैं तो ज्यादा कीमती होती हैं | ऐसे नक्काशीदार मंदिर, भवन , महल आदि  तो हमारे यहाँ भर भर के हैं | मतलब उनको बनाने वाले कलाकार भी भर भर के हैं तो फिर उन सब को क्या देखे एक को देख लिया बहुत हैं | युनिकता खासनेस ही चीजों के महत्वपूर्ण बनाती हैं | 

कहने का मतलब वही पुरानी बात कि प्रेरणा अर्थात नक़ल  में भी अकल लगाये ,  यूनिक बने रहें ,  भेड़चाल  से बचे , अपने दिमाग से सोचे | 

1 comment:

  1. कहने का मतलब वही पुरानी बात कि प्रेरणा अर्थात नक़ल में भी अकल लगाये , यूनिक बने रहें , भेड़चाल से बचे , अपने दिमाग से सोचे | ...बिलकुल सौ टके की एक बात

    ReplyDelete