August 01, 2022

नए तरीके के क्लास तो नए तरीके की शैतानियां

कोरोना काल मे जब बच्चो के क्लास ऑनलाइन चल रहे थे तब बच्चो की शरारत भी उसी हिसाब की होती थी । एक दिन बिटिया से पूछा कि ऑनलाइन क्लास के बीच में उसने बाथरूम ब्रेक कैसे ले लिया  अगर इस बीच टीचर तुम्हारा नाम ले कर कुछ  पूछ लेती तो क्या करती | तो कहती हैं मैं डाटा बंद करके गयी थी , उससे मैं क्लास में तो थी लेकिन मेरा वीडियों बफर कर रहा था | टीचर समझ जाती नेट में प्रॉब्लम हैं | हमने कहा ये कहाँ से सीखा तो बोलती हैं सारे बदमाश बच्चे यही  करते हैं |  जब किसी दिन क्लास में मैम सबसे कुछ पूछना शुरू करती हैं तो उनका नंबर आने से जस्ट पहले सब नेट बंद कर देते हैं और बाद में कहते हैं कि मैम नेट कनेक्शन में कुछ देर के लिए प्रॉब्लम आ गयी थी, सॉरी | हमें पता होता है वो झूठ बोल रहें हैं लेकिन हम किसी टीचर को बताते नहीं | 

#क्लास_चालू_आहे 


6 comments:

  1. 😄😄😄 सब नए तरीके सीख लेते हैं। और सबसे मजेदार बात ये कि टीचर भी ये जानती हैं ।

    ReplyDelete
  2. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (2-8-22} को "रक्षाबंधन पर सैनिक भाईयों के नाम एक पाती"(चर्चा अंक--4509)
    पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    ------------
    कामिनी सिन्हा

    ReplyDelete
  3. बच्चे सबसे अच्छे गुरु होते हैं...वेरी इनोवेटिव...इस तकनीक का इस्तेमाल बड़े अपनी मीटिंग्स में कर सकते हैं...😊

    ReplyDelete
  4. अपने काम की चीज सभी ढूंढ ही लेते है।

    ReplyDelete
  5. बच्चे तो आज कल बाप ये बाप।
    पर मासूमियत देखिए ईमानदार कितने हैं।😃

    ReplyDelete
  6. शरारत के भी कितने ही तरीक़े हैं बच्चों के पास...जो क्लास में आँखो के सामने ही चुपके से कितना कुछ करते आये हैं उनके लिए ऑनलाइन क्लास मे शरारतकरना कहाँ मुश्किल है।

    ReplyDelete