फिल्म और शो बिजनेस में क्या सच में हो रहा हैं और क्या सिर्फ पब्लिसिटी के लिए कई बार ये बता पाना बहुत मुश्किल होता हैं | यहाँ प्रचार प्रसिद्धि के लिए किसी तरह का विवाद खड़ा करना या बेमतलब की हरकते करना बड़ी आम बात हैं |
आम लोगों दर्शको के लिए कई बार ये पता करना भी एक मुश्किल काम होता है कि क्या असली हैं और क्या पब्लिसिटी स्टंट | इस चक्कर में कई बार मासूम दर्शक उन्हें सच असली मान ठगा जाता हैं | जैसे ऑस्कर एवार्ड में विल स्मिथ के मारे गए थप्पड़ को भी बहुत सारे लोग असली मान बैठे थे प्बलिसिटी स्टंट नहीं |
पिछली बार इन अवार्ड वालों ने कार्यक्रम के कुछ दिन पहले बताया कि सारे अवार्ड चोरी हो गए हैं अब नया बनाने के लिए समय नहीं हैं और पता नहीं ऑस्कर अवार्ड में क्या होगा | फिर चमत्कारिक रूप की कार्यक्रम के एक दिन पहले वो एक सार्वजनिक कूड़े के डब्बे में एकदम चमचमाते हुए मिल गए थे |
लोगों को ये भी नहीं पता कि भारत में ऐसे सिनेमाई पुरस्कारों में जो कलाकार नाचते गाते हैं टीवी पर दिखाने के लिए उसी स्टेज पर एक दिन पहले ही कई टेक में रिकॉर्ड कर लिया जाता हैं | फिर लाइव रिकार्डिंग लॉन्ग शार्ट और पहले की रिकॉर्डिंग क्लोजअप शार्ट को मिला कर टीवी पर दिखाया जाता हैं |
लोग ये भी नहीं जानते कि ऐसे पुरस्कारों के समय एंकर , कलाकार और नीचे बैठे कलाकार के बीच की नोकझोक , बातचीत पहले से तय होती हैं | फिर अपनी नादानी में ये वीडियों फॉरवर्ड कर लिखते हैं देखो कैसे अवार्ड फंक्शन में अक्षय कुमार ने शाहरुख की बेइज्जती की या विद्या बालन ने शाहरुख़ की पोल खोली कि वो अवार्ड खरीदते हैं |
इन बेचारो को तो ये भी नहीं पता कि बहुत से इंटरव्यू और कपिल शर्मा जैसे हास्य शो में बड़े कलाकारों का हँसी मजाक और तपाक से दिया मजाकिया जवाब भी स्क्रिप्टेड होता हैं | बेचारे दर्शक लोग समझते हैं कि फिल्मो से जुड़े विवाद और उनसे जुड़े कलाकारों का विवादित बयान असली होते हैं | उनके अफेयर की हर खबर असली होती हैं |
वास्तव में जब कोई फिल्म आने वाली होती हैं तो उसके बारेमे ज्यादा बात हो वो खबरों में बना रहें जिससे उसका प्रचार हो सके | इसके लिए खुद उस फिल्म या स्टार से जुड़े पीआर के लोग विवादी खबरे या अफेयर की खबरे फैलाते हैं |
ये सारी कवायद मूवी हिट करने के लिए की जाती है , और आप हैं कि सारी पोल खोल दी रही हैं ।
ReplyDeleteबहुत बार जानते हुए भी लोग इनके झांसे में आ जाते हैं । बढ़िया लिखा ।
सादर नमस्कार ,
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (31-5-22) को हे सर्वस्व सुखद वर दाता(चर्चा अंक 4447) पर भी होगी।
आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
------------
कामिनी सिन्हा