June 04, 2022

शादी और नोबेल पीस प्राइज

प्राइम पर आ रहे सीरीज मॉडर्न लव मुंबई के एक एपिसोड में नायिका लतिका कहती हैं कि शादी के बीस साल साथ गुजारने के बाद खुद को नोबेल पीस प्राइज देना चाहिए | तो हमने खुद को दे लिया नोबेल पीस प्राइज | उसके हिसाब से  शादी वाले दिन लोगों को कोन्ग्रेच्युलेशन , ब्लेस यु  काहे कह रहें हैं कौन सा तीर मारा हैं  बेस्ट ऑफ़ लक कहना चाहिए क्योकि खेल तो अभी शुरू हुआ हैं | 


कोन्ग्रेच्युलेशन तो पहली सालगिरह पर करना  चाहिए वो तब ही कहने लायक हैं | वास्तव में तो हर शादी की सालगिरह किसी युद्ध जीतने  से कम नहीं हैं और हर बार उन्हें वॉर मैडल मिलना चाहिए | जब बीस साल गुजर जाए तो नोबेल पीस प्राइज देना चाहिए खुद को | 

पति जब अपनी गलती नादानी पर हँसते कहता हैं कि तुम तो मुझसे प्यार करती हो ,तो कहती हैं  लेकिन वो हर साल थोड़ा थोड़ा कम हो रहा हैं | 


बस इसी प्यार को ख़त्म हो जाने की इंतज़ार में जीवन निकल जाता हैं लेकिन वो कभी ख़त्म नहीं होता | जब तक प्यार का एक कतरा भी अंदर बचा होता हैं तो साथ बना रहता हैं | तमाम परेशानियों शिकायतों झगडे लड़ाइयों  के बाद भी ये अंदर बचा प्यार ही होता हैं जो  साथ रहने का कारण  बना होता हैं | 


कभी कभी अपनी इच्छाएं , अपनी जरूरते पूरा ना होना वक्त पर साथ खड़ा ना होना खलता हैं लेकिन उसे पूरी करने की कोशिश करता व्यक्ति उम्मीदे ख़त्म होने नहीं देता | कोशिशे एक दूसरे को खुश  रखने की  एक दूसरे की जरूरतों को , एक दूसरे को  समझने की | भले ये कोशिशे सफल ना हो कभी कभी लेकिन उनको करते रहना ही काफी होता हैं साथ बनाये रखने के लिए | 


4 comments:

  1. हर घर की कहानी , मन की वाणी ।
    पीस का नोबेल पुरस्कार मिले या न मिले , हम तो मान ले रहे कि मिल गया ।

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (5-6-22) को "भक्ति को ना बदनाम करें"'(चर्चा अंक- 4452) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    ------------
    कामिनी सिन्हा

    ReplyDelete
  4. 😃😃बहुत बढिया अंशु जी।सच में दांपत्य जीवन में दो विपरीत व्यक्तित्व जब सफलतापूर्वक उम्र का बड़ा आँकड़ा तय कर लेते हैं तो एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती हैयही दांपत्य का अनूठा सौंदर्य है।।मेरी बिटिया भी अपने माता-पिता के नितांत विपरीत व्यक्तित्व के साथ 26 वर्ष की उपलब्धि के लिए हँसी में कहती है कि आप लोगों को कोई बहुत बड़ा पुरस्कार देना चाहिए 😃😃😃बहुत शुक्रिया एक अच्छे रोचक लेख के लिए 🙏

    ReplyDelete