फेक प्रोफ़ाइल कई तरह की होती हैं |
एक भाई साहब ने मुझे फेसबुक पर मित्रता निमंत्रण भेजा | जर्मनी में ह्रदय रोग के डॉक्टर हैं और पूरे जर्मनी में इनको मित्रता के लिए सोशल मिडिया पर कोई नहीं मिला और मुझे मित्र निवेदन भेज दिए हैं | इनके हजारो मित्रो में ज्यादातर अफ़्रीकी और दो चार भारतीय लोग ही दिख रहें हैं | ये किसी अफ़्रीकी देश में बना फर्जी प्रोफ़ाइल हो सकता हैं | जो लॉटरी जीताने या चाचा की संपत्ति दान करने जैसे कांड के लिए बना होगा |
इसके पहले एक ब्रिटिश एयरवेज मे पायलट का भी मित्र निवेदन आया था | उनके मित्र लिस्ट में राम प्रसाद , सुनीता देवी जैसे नाम थे , वो भारतीय फर्जी प्रोफ़ाइल रहा होगा | वहां भी उधार पैसे , चैट करके ब्लैकमेल या बस मजे लेने के लिए बनाया गया होगा |
प्रियाएंजेल की पोल तो खुल चुकी लेकिन आज भी ऐसे सैकड़ों प्रोफ़ाइल हैं और लोग मुर्ख भी बन रहें हैं और कांड भी हो रहें हैं | लेकिन इन सब मे सबसे खतरनाक कुछ ख़ास तरह के फर्जी प्रोफ़ाइल हैं जिनका मकसद कहीं बड़ा और डरावना हैं |
कुछ एक साल पुरानी बात हैं जब पूर्व सैनिको ने साइबर अपराध में एक बड़ी शिकायत की कि सोशल मिडिया पर सेना के खिलाफ लोगों को भड़काने वाले पोस्ट वायरल हो रहें हैं उनकी तुरंत जाँच की जाए | उन मैसेज में कहा जा रहा था कि भारतीय सेना और सुरक्षा से जुड़े तमाम विभागों से मुस्लिमो को हटाया जाए | यदि उन्हें रखा जा रहा हैं तो रखते समय उनकी ख़ास तरह की जाँच हो या उनकी महत्पूर्ण जगहों पर पोस्टिंग ना हो आदि इत्यादि |
जनता से कहा जा रहा था अगर पुलिस सेना का कोई मुस्लिम कर्मचारी हैं तो उसकी ना सुनी जाए उस पर नजर रखा जाए | इसके आलावा कई झूठी खबरे जैसे मुस्लिम सैनिको ने सेना में अपने ग्रुप के ख़ास नारे नहीं लगाये या उन्होंने अपने धार्मिक नारे लगाये ऐसे ही ना जाने कितने ही बकवास लिखे जा रहें हैं और आम लोग उसे फारवर्ड भी कर रहें हैं बिना सोचे समझे |
ये वो समय था जब मुस्लिमो के दूकान से कुछ मत लो उनको घर मत बेचो जैसे मूर्खता पूर्ण आवाहन कुछ जाने मारे प्रोफ़ाइल से किये जा रहें थे |
जब जाँच हुयी तो पता चला हिंदूवादी और हिंदुत्व की बड़ी बड़ी बाते करने वाले ऐसे ज्यादातर प्रोफ़ाइल पाकिस्तान और दुबई से चल रहें थे | जी हां ये हिन्दू नाम और हिंदुत्व की बाते करने वाले फर्जी प्रोफ़ाइल वहां से बने थे जिनका मकसद हिन्दुओ को पोस्ट लिख कर और मुस्लिमो को उन पोस्ट के स्क्रीन शॉट ले कर एक दूसरे के ख़िलाफ़ भड़काना था |
बहुत सारे असली प्रोफ़ाइल वाले बिना सोचे मूर्खता करते बस धर्म के नाम पर इन बातों से सहमती भी जताते रहें थे बल्कि और बढ़ चढ़ कर बाते करते रहें | एक जन ने तो कश्मीर में आतंकवादियों के हाथो मारे गए एक कश्मीरी मुस्लिम पुलिस ऑफिसर को मैडल देने तक पर आपत्ति कर दी |
ये सब बस देश के बाहर से नहीं अंदर से भी होता हैं | अभी हाल में ही किसान आंदोलन के समय उन फर्जी प्रोफ़ाइल को पकड़ा गया जो खालिस्तान समर्थको के नाम पर बनाया गया और उन पर ऐसी पोस्ट डाली गयी कि लगे किसान आंदोलन असल में खालिस्तान समर्थको द्वारा चलाया जा रहा हैं | फिर उन्ही प्रोफ़ाइल के स्क्रीन शॉट लेकर लोगों को किसान आंदोलन के खिलाफ झूठे तरीके से भड़काया गया |
स्क्रीन शॉट का अपना फंडा हैं | किसी फर्जी प्रोफ़ाइल पर उटपटांग कुछ भी लिख दिया जायेगा एक दूसरे समुदाय धर्म या जाति या सरकार के खिलाफ समर्थन में फिर उसका स्क्रीन शॉट लोग सब जगह दिखाते रहेंगे , देखो उसके खिलाफ या समर्थन में क्या जा बोल रहा हैं | कोई नहीं देखने जायेगा कि बोलने वाला कौन हैं , सच हैं फर्जी हैं और उस एक के कथन को कितने लोग समर्थन दे रहें हैं , एक व्यक्ति बहुतो का या एक समुदाय धर्म का प्रतिनिधित्व कैसे कर सकता हैं , सब गरियाना और मजाक उड़ाना शुरू कर देंगे |
आगे से किसी स्क्रीन शॉट पर प्रतिक्रिया देते समय इस बात का ख्याल रखियेगा कि फर्जी फोटोशॉप के आलावा स्क्रीन शॉट में इस तरह के तमाम झूठ भी शामिल होते हैं | स्क्रीन शॉट सारी और असली सच्चाइयां नहीं दिखाता |
आपको ऐसे फर्जी प्रोफ़ाइल मिल जायेंगे जो हिन्दू या मुस्लिम नाम के साथ होंगे लेकिन वो अपने धर्म की बुराई करेंगे लेकिन दुसरो के धर्म की अच्छाइयां गिनाते रहेंगे | उसमे सरकार का समर्थन और विरोध भी शामिल होता हैं | ये सब तो कई बार बस लाइक कमेंट के लिए होता हैं |
भारतीय मुस्लिम बनके कई बाहर से ऑपरेट होने वाले प्रोफ़ाइल भी मिलेंगे जिसमे दिन रात ये बताया जाता हैं कि देश में मुस्लिमो पर कितना अत्याचार हो रहा हैं | हर घटना को मुस्लिम हिन्दू वाली नजर से देखा जाता हैं और उनकी बातों को कई जाने माने भारतीय मुस्लिम और तथाकथित धर्म निरपेक्ष लोग सहमती जताते भी दिख जाते हैं |
मेरे खुद के बहुत सारे सोशल मिडिया वाले मित्र ऐसी फर्जी प्रोफाइलों के ना केवल मित्र लिस्ट में हैं बल्कि बाकायदा उन्हें पढ़ते हैं उनका समर्थन करते हैं | लेफ्ट वाले राइट वाले , भक्त , कमभक्त सब अपने अपने मतलब से इन फर्जी प्रोफ़ाइल को बढ़ावा देते रहते हैं इस तरह से | जबकि उनमे से बहुतों को पता होता हैं कि प्रोफ़ाइल फर्जी हैं |
ओह , आँख खोलने वाला लेख । बहुत अच्छी और सार्थक जानकारी दी है ।
ReplyDeleteआपकी लिखी रचना 6 जून 2022 को
ReplyDeleteपांच लिंकों का आनंद पर... साझा की गई है
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।
संगीता स्वरूप
मुझे भी कई विदेशी लोगों से मेल और मित्र निवेदन मिले।एकविदेशी पशु चिकित्सक और हृदय रोग विशेषज्ञ तो किसी ग्रुप के जरिये मेरे व्हात्ट्स अप्प पर आ पहुँचे और अपने परिवार की फोटो भेजने लगे।हालांकि वो लोग फर्जी होंगे किसी तरह से भी लग नहीं रहे थे पर छ्दम लोग भी अच्छे बनकर ही आते हैं,ये सोचकर मैने उन्हें4ब्लॉक कर गया।मेल में दो तीन लोगों के मेल युक्रेन के युद्ध पीडित लोगों के लिए दान देने के आग्रह के लिए आये तो कई में3मेरा बैंक खाता नम्बर माँगा गया जिनमें वो लोग बिज़नेस के लिए पैसे देने का अनुरोध (मुझे)कर रहे थे।पतिदेव ने मेरा इन फर्जी लोगों के बारे में बताकर सावधान किया।सच में सोशल मीडिया पर बहुत सावधानी से व्यवहार की जरुरत है।शुक्रिया अन्शुमाला जी एक सार्थक जानकारी देने वाले लेख के लिए।
ReplyDeleteकई बार मेरे साथ भी ऐसा होता है, मैं उन्हें ब्लॉक करना उचित समझती हूं। सोशल मीडिया के विषय में आंख खोलने वाला सराहनीय वा चिंतनपूर्ण आलेख ।
ReplyDeleteशान्ती बनाये रखने के लिए ब्लॉक का ऑप्शन है न
ReplyDeleteसामयिक सुन्दर लेख
सोशल मिडिया भी एक दोधारी तलवार है। बहुत सतर्कता की आवश्यकता रहती है।
ReplyDeleteबहुत ही चिंताजनक स्थिति।
ReplyDeleteचिंतन परक लेख।
उपयोगी पोस्ट।
फेक प्रोफाइल सैशल मीडिया का अभिन्न अंग है ऐसे में आवश्यकता है जागरूक रहने की शायद इससे बचने का एकमात्र उपाय यही है।
ReplyDeleteज्ञानवर्धक पोस्ट
सादर।
सचमुच सोशल मीडिया से भी सावधान रहने की आवश्यकता है...ये फर्जीवाड़ा भी कहाँ तक फँसा सकता है...
ReplyDeleteबहुत ही चिंतनपरक लेख ।
वर्तमान में हो रहे सोशल मीडिया में सक्रिय अपराधियों की कलाई खोलता
ReplyDeleteसार्थक और सटीक आलेख