June 16, 2022

ओटीटी सीरीज मॉर्डर्न लव

कहते हैं किसी किताब के कवर से किताब को जज नहीं करना चाहिए  वैसे ही किसी सीरीज के  नाम से सीरीज को जज नहीं करना चाहिए | अमेज़न  पर आ रहा मॉर्डर्न लव इसी बात को साबित करता हैं  | नाम से यही लगता हैं जैसे आज के ज़माने के किसी लव स्टोरी की बात होगी लेकिन देखने पर पता चलता हैं ये वास्तव मे इंसानी रिश्तों इंसानो के बीच हर तरह के प्यार को दिखाता हैं | 


हर एपिसोड में अलग अलग कहानियों को दिखाया गया हैं और पहली ही कड़ी में ये हमारी उस धारणा को तोड़ देता हैं जो नाम के कारण हमारे दिल  दिमाग में होता हैं | पहली कहानी एक  ईमारत मे रह रही एक युवा लड़की और इमारतके दरबान के बीच के अनकहे से पिता पुत्री जैसा या गार्जियन जो भी समझिये के प्रेम को दिखाता हैं |   

युवा प्रेमकहानी भी हैं और वृद्धावस्था में हुआ प्रेम और विवाह भी हैं | एक कहानी गे कपल और उन्हें अपना बच्चा देने वाली गर्भवती लड़की के बीच रिश्तो पर हैं तो एक कहानी विवाह बचाने के लिए संघर्ष कर रहे जोड़े की भी हैं | दो कहानियां मिलने और बिछड़ने का एक ऐसा किस्सा दिखाती हैं कि अंत में ओह निकल जाए | एक कहानी ऑफिस में काम कर रहे दो अलग उम्र के लोगों के बीच  रिश्तो को लेकर गलतफहमी पर हैं | दोस्ती और  प्रेम की गलतफहमी में जी रहे कॉलेज के दोस्तों की भी कहानी  हैं |  एक कहानी में डिप्रेशन से जूझती लड़की को बाहर निकालने कोई   प्रेमी नहीं कोई और आता हैं  |


दूसरे सीजन की पहली  कहानियां दो बस दिल ही छू लेती हैं |    दूसरे विवाह में खुशहाल जीवन जी रही महिला का पहले पति के लिए  बचा प्रेम हैं | तो दूसरी कहानी हमारी लॉकडाउन की यादे ताजा कर देती हैं जिसमे  पहले  लॉकडाउन के समय उपजा प्रेम फिर उससे बिछड़ना और फिर लॉकडाउन के बीच ना मिल पाने का दुःख |  

दोनों सीज़न  आठ आठ एपिसोड का हैं ,  हिंदी सबटाइटल के साथ |   निर्माता के दावेके अनुसार ये सभी कहानियां सच्ची हैं और हमें तो  सब अच्छी लगी | कुछ हल्का फुलका देखना हो जो एक ही एपिसोड में ख़त्म हो जाये आगे के लिए रुकना ना पड़े , जो दिल दिमाग  को तनाव और दुःख ना दे कर सकून दे तो देख सकते हैं ये सीरीज | 

#देखासुना 









1 comment:

  1. बढ़िया परिचय इस सीरीज का । देख चुके हैं ।

    ReplyDelete