July 06, 2022

कल के दोहे आज की व्याख्या

दुःख में सुमिरन सब करे सुख में करे ना कोय 

जो सुख में सुमिरन करें तो दुःख काहें  को होये 


सन्दर्भ सहित व्याख्या 

कवि यहाँ ये कहना चाहता हैं कि वजन  बढ़ने पर कैलोरी की चिंता सब करते हैं लेकिन जब  वजन कम रहता हैं तो कैलोरी की चिंता कोई नहीं करता और जम कर खाता हैं  | जो वजन कम रहते ही चटोरी जबान पर नियंत्रण रखा जाए कैलोरी  की चिंता की जाए तो मोटापा किसी को आये ही नहीं | 


तो जब वजन कम  हो तभी खान-पान जबान  पर नियंत्रण  रखना चाहिए  ताकि कल को ना वजन बढ़े और  ना उसको कम करने के लिए  जिम डायटिंग  वाले अत्याचार  सहना पड़े और सेहत भी ठीक  रहे । बढ़ा वजन शरीर  को बिमारियों का घर बनाता है और  डाॅक्टर  की कमाई बढ़ाता है ।    


 







3 comments:

  1. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 7.7.22 को चर्चा मंच पर चर्चा - 4483 में दिया जाएगा | चर्चा मंच पर आपकी उपस्थिति चर्चाकारों का हौसला बढ़ाएगी
    धन्यवाद
    दिलबाग

    ReplyDelete