अगर कुछ सस्पेंस , एक्शन और थ्रिलिंग देखने में रुची हो तो अमेज़न पर हाना (Hanna) देख सकते हैं | चुकी कहानी में सस्पेंस हैं तो कहानी यहाँ नहीं बताई जा सकती हैं | कहानी के बारे में कुछ भी कहना कहानी के रहस्य को बताने जैसा होगा | बस इतना कहा जा सकता हैं कि दुनिया के ताकतवर देश और उनमे रहने वाले ताकतवर प्रभावशाली लोग अपनी सत्ता और पावर को बनाये रखने के लिए किस तरह के रहस्मयी प्रोग्राम चलाते हैं | इस तरह के प्रोग्राम चलाने के लिए सभी देशो के ताकतवर लोग एक दूसरे क साथ देते हैं और एक होते हैं |
इनमे काम करने वाले भी ये जानते हुए भी कि वो गलत कर रहें हैं फिर भी चुप रहते हैं क्योकि उन्हें पता होता हैं कि वो उन प्रभावशाली लोगों का कुछ बिगाड़ नहीं सकते हैं | वो बदल भी जाए तो भी वो ज्यादा कुछ कर नहीं सकते हैं क्योकि फिर उनकी ही जान पर बन आती हैं | दुनियाँ के सामने ऐसे प्रोग्राम आ जाए या आ जाने का डर हो तो उन्हें बंद करने का नाटक किया जाता हैं जबकि वास्तव में वो कभी बंद नहीं होते या दूसरे तरीको से उन्हें शुरू कर दिया जाता हैं |
हिंदी सब टाइटल के साथ इसका तीसरा और संभवतः फ़ाइनल सीजन आ चूका हैं | पहला और दूसरा सीज़न आठ आठ एपिसोड का है और तीसरा छः एपिसोड का हैं | वैसे इसी नाम और पहले सीजन की कहानी पर 2011 में फिल्म भी बन चुकी हैं |
सब टाईटल वाली वेव सीरीज़ देखने में मज़ा नहीं आता । लेकिन सिफारिश की गई है तो देखेंगे ।
ReplyDelete